For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्‍त को दे सकते हैं ये गिफ्ट

|

परिवार तो नहीं लेकिन हां हम अपने दोस्‍त जरूर चुन सकते हैं। फ्रेंडशिप डे अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है। फ्रेंडशिप डे आ रहा है और ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे कि अपने खास दोस्‍तों को इस मौके पर क्‍या‍ गिफ्ट दें तो आपको कुछ अच्‍छे आइडिया बता देते हैं कि आपको अपने फ्रेंड को क्‍या तोहफा देना चाहिए।

तस्‍वीरों से सजा कुशन

तस्‍वीरों से सजा कुशन

हर कोई अपने घर में कुशन का इस्‍तेमाल करता है। आप अपनी दोस्‍ती के खास पलों की तस्‍वीरों को कुशन पर सजाकर गिफ्ट में दे सकते हैं।

Most Read:इन मैसेज, संदेशों और शायरी के साथ मनाएं फ्रेंडशिप डेMost Read:इन मैसेज, संदेशों और शायरी के साथ मनाएं फ्रेंडशिप डे

पेट

पेट

बॉलीवुड फिल्‍म ‘दिल धड़कने दो' का प्‍लूटो तो आपको याद ही होगा। इस फिल्‍म में फरहान अख्‍तर प्‍लूटो नाम का डॉगी प्रियंका चोपड़ा को गिफ्ट करते हैं। अगर आपके दोस्‍त को भी पैट्स पसंद हैं तो आप उन्‍हें तोहफे में कोई डॉग, पक्षी, गोल्‍डन फिश या बिल्‍ली दे सकते हैं।

जार में सवाल

जार में सवाल

एक जार में 100 ऐसी पर्चियां डालें जिन पर कुछ ना कुछ लिखा हो। इसे ‘खुद से प्‍यार करने के 100 कारण' कहते हैं। एक अच्‍छा-सा जार लें और उसमें कई सारे नोट्स भर कर डाल दें। आप ऐसा भी कर सकते हैं कि जितने दिन या साल आप दोनों ने साथ बिताए हों उतनी पर्चियां इस जार में डालें।

स्‍कार्फ या पेंडेंट

स्‍कार्फ या पेंडेंट

इस समय मार्केट में बहुत ही खूबसूरत पेंडेंट और स्‍कार्फ वगैरह मिल रहे हैं। आप कस्‍टमाइज पेंडेंट या बुकमार्क अपने दोस्‍त को गिफ्ट कर सकते हैं।

Most Read:तीज, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, जानें अगस्त में किस दिन है कौन सा त्योहारMost Read:तीज, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, जानें अगस्त में किस दिन है कौन सा त्योहार

किताब

किताब

अगर आपके दोस्‍त को किताबे पढ़ने का शौक है तो सोचिए मत बल्कि उन्‍हें कोई नई किताब गिफ्ट कर दीजिए।

बार एसेसरीज

बार एसेसरीज

बार एसेसरीज भी तोहफे में देना बहुत अच्‍छा लगता है। गिलास, ओपनर, व्हिस्‍की स्‍टोन या आइस बकेट वगैरह आप खरीद सकते हैं।

ब्‍लूटूथ स्‍पीकर

ब्‍लूटूथ स्‍पीकर

आप अपने दोस्‍त को ये गिफ्ट भी दे सकते हैं। इसे वो अपनी रोड़ ट्रिप के साथ-साथ कैजुअल ड्राइव पर भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

Most Read:इस साल रक्षाबंधन पर बनेगा 12 घंटे का मुहूर्त, जान लें पूजा विधिMost Read:इस साल रक्षाबंधन पर बनेगा 12 घंटे का मुहूर्त, जान लें पूजा विधि

पासपोर्ट होल्‍डर

पासपोर्ट होल्‍डर

आप कस्‍टमाइज पासपोर्ट होल्‍डर भी दे सकते हैं। इससे आप दोनों को ही याद रहेगा कि आपको एक साथ कहीं घूमने जाना है।

जिम बैग

जिम बैग

फिट रहने का मन सभी का करता है और इसीलिए आजकल जिम इतने पॉपुलर हो रहे हैं। अगर आपका दोस्‍त भी जिम जाता है तो आप उन्‍हें तोहफे में जिम बैग दे सकते हैं।

वाइन की बोतल

वाइन की बोतल

दोस्‍ती के दिन को खास बनाने के लिए आप उन्‍हें वाइन की बोतल गिफ्ट कर सकते हैं। इंटरनेट से एक वाइन की बोतल ऑर्डर करें और उसे पैक करके अपने दोस्‍त को गिफ्ट में दे दें।

फोन प्रोजेक्‍टर

फोन प्रोजेक्‍टर

ये भी काफी दिलचस्‍प तोहफा है। अगर आपके दोस्‍त को फिल्‍में बड़ी स्‍क्रीन पर देखने का शौक है तो आपको उन्‍हें ये तोहफा देना चाहिए।

Most Read:जन्माष्टमी तक इस मंत्र का कर लें जाप, मिलेंगे अनेक लाभMost Read:जन्माष्टमी तक इस मंत्र का कर लें जाप, मिलेंगे अनेक लाभ

मैप या वॉल स्टिकर

मैप या वॉल स्टिकर

जिन लोगों को घूमने-फिरने का ज्‍यादा शौक होता है डन्‍हें वर्ल्‍ड मैप वॉल स्टिकर दे सकते हैं। उसमें कुछ ऐसी जगहों को डॉट करें जहां आपका दोस्‍ता जाना चाहता है।

English summary

Perfect gift ideas for your BFF this Friendship's Day

Best friends are always needs to be taken care of. Try these wonderful gifts ideas for your friends on this Friendship Day.
Desktop Bottom Promotion