For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Thank You Corona Fighters: इन संदेशों के जरिए रक्षकों तक पहुंचाएं अपना सलाम

|

कोरोना वायरस महामारी ने वैश्विक स्तर पर तबाही मचाई है। लोगों से घरों में ही रहने की अपील के साथ ही उनसे अनावश्यक कार्यों के लिए बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गयी है। नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए कई देशों ने लॉकडाउन का कदम उठाया है। भारत में लॉकडाउन की मदद से कोरोना वायरस के फैलने की दर को कम किया गया है। इसके असर के कारण सड़कों-दुकानों से लेकर पब्लिक एरिया में लोगों की मौजूदगी न के बराबर हो गयी है।

Thank Our Superheroes Who Are Fighting Against Coronavirus

मगर इस बीच एक तबका ऐसा है जो थकान के बावजूद लगातार कई घंटे काम कर रहा है। इस समय डॉक्टर, नर्स, अस्पताल के अन्य कर्मचारी, पुलिस, वैज्ञानिक, साफ़-सफाई से जुड़े कर्मी, डिलीवरी कर्मचारी आदि देश के लिए किसी सुपर हीरो से कम नहीं हैं। इन सभी लोगों ने खुद को समर्पित कर दिया है ताकि इस लॉकडाउन को सफल बनाया जा सके और इस विपत्ति से देश को बचाया जा सके। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में ये सभी लोग सबसे आगे खड़े हैं और डटकर इस विपत्ति का सामना कर रहे हैं ताकि आम जनता को सुरक्षित रखा जा सके।

ऐसे में हमारा भी ये फर्ज बनता है कि हम लॉकडाउन का पालन करें और उनके इस समर्पण का सम्मान करें। कोरोना फाइटर्स को आप ये संदेश भेज सकते हैं और साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इन्हें शेयर करके आप आभार व्यक्त कर सकते हैं।

1.

1.

"इस चुनौतीपूर्ण समय में मजबूत खड़े रहने और COVID-19 पॉजिटिव लोगों का इलाज करने के लिए सभी डॉक्टरों और नर्सों का धन्यवाद।"

Coronavirus: ड्यूटी कर रहे एमपी के डॉक्टर की हो रही है वाहवाही, परिवार को बचाने के लिए किया ये कामCoronavirus: ड्यूटी कर रहे एमपी के डॉक्टर की हो रही है वाहवाही, परिवार को बचाने के लिए किया ये काम

2.

2.

"हम उन सभी पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य और स्वच्छता कर्मचारियों को सलाम करते हैं, जो खुद से ज्यादा राष्ट्र की चिंता करते हैं।"

3.

3.

"प्रिय कोरोना वायरस योद्धाओं, इस महामारी के दौरान लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के आपके प्रयासों और कड़ी मेहनत की हम सभी दिल से सराहना करते हैं।"

कोरोना से बचाव के लिए आयुष मंत्रालय ने दी इम्युनिटी ड्रिंक पीने की सलाह, ऐसे करें तैयारकोरोना से बचाव के लिए आयुष मंत्रालय ने दी इम्युनिटी ड्रिंक पीने की सलाह, ऐसे करें तैयार

4.

4.

"कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई जीतना लगभग असंभव होता, अगर हमारे पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, डिलीवरी वाले, चौकीदार आदि काम पर नहीं होते।"

5.

5.

"डॉक्टरों, स्वास्थ्य विशेषज्ञों और नर्सों को COVID-19 के रोगियों का इलाज करने और उन्हें एक नया जीवन देने के लिए हम धन्यवाद करते हैं।"

लॉकडाउन के कारण क्या टल गयी है आपकी भी शादी की तारीख तो करें ये कामलॉकडाउन के कारण क्या टल गयी है आपकी भी शादी की तारीख तो करें ये काम

6.

6.

"स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, वैज्ञानिकों, पुलिसकर्मियों और चौकीदारों के प्रति हमारी कृतज्ञता व्यक्त करने का सबसे अच्छा तरीका है कि हम घरों में रहें और अनावश्यक रूप से बाहर जाने से बचें।"

7.

7.

"इन दिनों स्वास्थ्य कार्यकर्ता उन लोगों के इलाज के लिए समर्पित और आक्रामक तौर से लगे हुए हैं जो COVID-19 से पीड़ित हैं। घर पर रहकर उन्हें धन्यवाद देना सबसे अच्छा तरीका है।"

घर में खुद को न समझे कैद, चाणक्य की ये बातें संकट की घड़ी में देंगी साहसघर में खुद को न समझे कैद, चाणक्य की ये बातें संकट की घड़ी में देंगी साहस

8.

8.

"सुपरमैन, आयरनमैन, वंडर वुमन ये सब भूल जाएं। हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पुलिसकर्मी, वैज्ञानिक और स्वच्छता कार्यकर्ता ही हमारे असली सुपर हीरो हैं।"

9.

9.

हमारे डॉक्टर, नर्स, पुलिस और कई अन्य लोग जो लंबे समय तक काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि लोग घरों में सुरक्षित रहें और COVID-19 के रोगियों का प्रभावी ढंग से इलाज किया जा सके, उन सभी लोगों के प्रयासों के लिए दिल से धन्यवाद। आप सभी को नमन।

10.

10.

"यह एक कठिन समय है, मगर चीजें जरूर ठीक होंगी क्योंकि हमारे वास्तविक जीवन के सुपर हीरो बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं। वे अपनी ड्यूटी करते हुए भी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोग घर के अंदर रहें और सुरक्षित रहें।"

कोरोना वायरस से बचाव के लिए खुद के साथ घर को साफ़ रखना भी है जरूरी, जान लें जरुरी टिप्सकोरोना वायरस से बचाव के लिए खुद के साथ घर को साफ़ रखना भी है जरूरी, जान लें जरुरी टिप्स

English summary

Quotes And Messages To Thank Our Superheroes Who Are Fighting Against Coronavirus

Coronavirus pandemic is spreading its legs widely across the world. Even in these tough and challenging times, our doctors, policemen, nurses, scientists and sanitation workers are working effortlessly. Take a moment to thank them.
Desktop Bottom Promotion