For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

World Beauty Day 2021: जानिए कैसे शुरू हुआ खूबसूरती को सेलिब्रेट करने का सफर

|

वर्ल्ड ब्यूटी डे हर साल 9 सितंबर को मनाया जाता है और यह एक खास दिन है, जो हर ब्यूटी लवर के लिए डेडीकेटिड है। इस खास दिन को सेलिब्रेट करने की शुरूआत साल 1995 में हुई है। जिसकी पहल इंटरनेशनल कमिटी ऑफ एस्थेटिक्स एंड कॉस्मेटिक्स द्वारा की गई थी। उसके बाद पूरे विश्व में लोग इस दिन को सेलिब्रेट करने लगे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको वर्ल्ड ब्यूटी डे को मनाने का कारण और इसकी महत्ता के बारे में बता रहे हैं-

विश्व सौंदर्य दिवस की स्थापना का कारण

विश्व सौंदर्य दिवस की स्थापना का कारण

वर्ल्ड ब्यूटी डे को सेलिब्रेट करने का मुख्य कारण सौंदर्य और स्पा थेरेपी मानकों को स्थापित करना और उसे बनाए रखना, साथ ही साथ दुनिया भर में एसथेटिक्स को बढ़ावा देना है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि वर्ल्ड ब्यूटी डे सिर्फ बाहरी सुंदरता का जश्न ही नहीं मनाता, बल्कि यह इनर ब्यूटी के महत्व पर भी जोर डालता है। हाल के वर्षों में सौंदर्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। इसलिए, यह स्टाइलिस्ट, सौंदर्यशास्त्रियों, डिजाइनरों, फिटनेस प्रशिक्षकों आदि को समर्पित एक दिन है।

कुछ इस तरह करते हैं सेलिब्रेट

कुछ इस तरह करते हैं सेलिब्रेट

इस दिन दुनिया भर में कई सौंदर्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। हालांकि, कोरोनावायरस महामारी के कारण, अब आयोजन सीमित तौर पर किया जा रहा है। आप भी खुद घर पर रहकर भी इस खास दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं। बस आप खुद को किसी ना किसी रूप में पैम्पर करें। इससे आपको फील गुड होगा। साथ ही साथ अपनी इनर व आउटर ब्यूटी को सेलिब्रेट कर पाएंगे।

क्या कहते हैं लेखक-

क्या कहते हैं लेखक-

कई लेखकों ने ब्यूटी के अर्थ को बेहद ही खूबसूरती के साथ लिखा है-

प्रतिभाशाली रूसी लेखक फ्योडोर दोस्तोवस्की सौंदर्य की महत्ता के बारे में लिखते हैं "सौंदर्य दुनिया को बचाएगा।"

वहीं, निकोलाई रोरिक के अनुसार "सौंदर्य के प्रति जागरूकता दुनिया को बचाएगी।"

फ्रांसीसी उपन्यासकार होनोरे डी बाल्ज़ैक ने कहा, "सौंदर्य वह है, जिसे महसूस किया जाता है और यह किसी परिभाषा में फिट नहीं होता है।"

English summary

World Beauty Day 2021 Date, Theme, History and Significance in Hindi

here we are talking about world beauty day 2021 date, theme, history and significance. Have a look
Story first published: Thursday, September 9, 2021, 11:20 [IST]
Desktop Bottom Promotion