For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्‍तनपान के दौरान ना करें इन विषैली चीज़ों का सेवन

By Staff
|

गर्भावस्‍था के दौरान महिलाएं अपने खानपान और व्‍यायाम को लेकर बहुत सजग और सतर्क रहती हैं। गर्भावस्‍था का समय काफी नाज़ुक होता है इसलिए महिलाओं को अपना खास ख्‍याल रखने की सलाह दी जाती है। गर्भावस्‍था के अलाव महिलाओं को स्‍तनपान के दौरान भी अपना ध्‍यान रखना चाहिए।

जब तक बच्‍चे को सामान्‍य खाना देना शुरु नहीं किया जाता, तब तक वो सिर्फ अपनी मां के दूध पर ही निर्भर करता है। जो भी मां खाती है वहीं बच्‍चे को भी मिलता है। अगर मां कुछ अस्‍वस्‍थ खाती है तो इसका असर बच्‍चे पर पड़ता है।

अगर आप मां बनने वाली हैं या अभी नई मां बनीं हैं तो आपको पता होना चाहिए कि स्‍तनपान के दौरान आपको किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए। ऐसे समय में आपको इन सुझावों पर गौर करना चाहिए।

स्‍तनपान के दौरान क्‍या ना करें

स्‍तनपान के दौरान क्‍या ना करें

अगर आपको धूमप्रान की आदत या लत है तो बहुत जरूरी है कि आप गर्भावस्‍था के दौरान ही अपनी इस बुरी आदत को छोड़ दें। स्‍तनपान के दौरान भी आपको धूम्रपान नहीं करना चाहिए।

क्‍या है सेकेंड हैंड स्‍मोक ? सेकेंड हैंड स्‍मोक आपके शिशु के लिए घातक हो सकता है। यहां तक कि आपको अपने पार्टनर को भी इससे दूर रखना चाहिए। अगर वो फिर भी धूम्रपान करना चाहते हैं तो उनसे कहें कि वो अपना ये शौक घर से बाहर जाकर पूरा करें।

दवाओं का असर

दवाओं का असर

स्‍तनपान के दौरान आपको दवाओं का प्रयोग भी सोच-समझकर करना चाहिए। इस समय आपको पेनकिलर्स या अन्‍य किसी दवा का सेवन करने से पहले डॉक्‍टर से संपर्क कर लेना चाहिए।

अगर आपको कोई ऐसी बीमारी है जिसके लिए आपको रोज़ दवा लेनी ही पड़ती है तो अपने डॉक्‍टर को बताए बिना स्‍तनपान के दौरान उस दवा का सेवन ना करें। इस तरह बच्‍चे पर उस दवाई का असर नहीं पड़ेगा।

Caffeine intake during Breastfeeding BAD? Find Out here | Parenting Tips | Boldsky
स्किन लोशन

स्किन लोशन

त्‍वचा पर लगाने वाले लोशन और क्रीम से भी सावधान रहें। ये चीज़ें बच्‍चे पर बुरा असर डाल सकती हैं इसलिए डॉक्‍टर की सलाह के बिना किसी भी क्रीम या लोशन का प्रयोग ना करें।

डियोड्रेंट

डियोड्रेंट

स्‍तनपान के दौरान डियोड्रेंट का इस्‍तेमाल भी नहीं करना चाहिए। इनमें मौजूद विषैले रसायन त्‍वचा पर चिपके रहते हैं और इस तरह ये स्‍तनपान के दौरान बच्‍चे को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

एलर्जिक फूड

एलर्जिक फूड

अगर आपको किसी फूड से एलर्जी है तो स्‍तनपान के दौरान उनका सेवन ना करें।

कैफीन और मेवों को सेवन करने से पेट संबंधित कोई समस्‍या आ सकती है या बच्‍चे को भी पाचन संबंधी परेशानी हो सकती है।

English summary

Avoid These Toxins During Breastfeeding Stage

Here are some things to avoid while breastfeeding. If you are a breastfeeding mom, you may need to follow these suggestions carefully.
Story first published: Wednesday, August 9, 2017, 9:10 [IST]
Desktop Bottom Promotion