For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन तरीकों से करे शिशु के लिंग की सफाई

|

छोटे शिशु की साफ सफाई करते वक्‍त बहुत बातों का ध्‍यान रखना पड़ता है क्‍योंकि उनके शरीर के अंग बेहद ही नाजुक और संवेदनशील होते हैं। लेकिन नियमित तौर पर उनकी साफ सफाई बहुत जरुरी है ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमण से वो बीमार न पड़ सकें। सभी महिलाएं इस बात को भली भांति जानती हैं कि बच्‍चों को जेनिटल संक्रमण से बचाने के लिए उसके प्राइवेट पार्ट की सफाई रखना बहुत जरूरी होता है। लेकिन बच्‍चे की पेनिस की सफाई का सही तरीका शायद सभी महिलाओं को पता नहीं है।

एक्‍सपर्ट मानते हैं कि शरीर के अन्‍य हिस्‍सों की तरह समय-समय बच्‍चे की पेनिस की सफाई करना भी जरूरी होता है। पेनिस को साफ करने के लिए कुछ बातों को अवश्‍य ध्‍यान में रखना चाहिए। आइए जानते है कि बच्‍चों के लिंग की सफाई करने से पहले किन बातों को ध्‍यान में रखना चाहिए।

 how to open baby boy foreskin

साफ करने का सही तरीका

पेनिस के आस-पास की त्‍वचा बहुत संवेदनशील होती है जिसे बहुत देखभाल की आवश्‍यकता होती है। पेनिस की बाहरी स्किन को पानी से धोएं। ध्यान रहे कि फोरस्किन को जबरदस्ती पीछे ले जाने की कोशिश ना करें, इससे लिंग में दर्द, खुजली या खून बह सकता है। सफाई के लिए आप असुंगधि​त बेब वाइप्स इस्तेमाल कर सकती हैं।

सॉफ्ट कपड़े का उपयोग करें

मुलायम साफ तौलिये या रुई के जरिये पानी से भी सफाई हो सकती है। इसके अलावा पानी में सौम्य बेबी क्लींजर मिलाकर भी त्वचा साफ की जा सकती है। इसके अलावा नैपी बदलते हुए और नहलाते समय, शिशु के लिंग और अंडकोष के आसपास के क्षेत्र को धो या पौंछ दें, ताकि वहां लगी गंदगी हट जाए।

 how to open baby boy foreskin

गुनगुने पानी से साफ करें

जब तक आपका बच्‍चा नन्हा शिशु है, उसके लिंग का ऊपरी हिस्सा काफी हद तक खुद ही साफ हो जाएगा। साफ करने के लिए उसके लिंग की ऊपरी त्वचा यानी फोरस्किन को पीछे की ओर खींचने की कोशिश न करें। आप इसे फिर से आगे की तरफ नहीं कर पाएंगी। शिशु के लिंग के आगे की त्वचा ऊपरी हिस्से से जुड़ी होती है। बच्चे के दो या तीन साल का होने पर यह त्वचा लिंग से अलग होती है। आपको इसे अलग करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से उसके लिए शायद फायदे से ज्यादा नुकसान ही होगा। बड़ा होने पर फोरस्किन धीरे-धीरे पीछे जानी शुरू हो जाती है।

 how to open baby boy foreskin

कोई भी साबुन लगाने से बचें

इस दौरान रोजाना नहाते समय लिंग साफ करें। लिंग की स्किन को आराम से पीछे ले जाकर गुनगुने पानी से साफ करें। इसके लिए साबुन का इस्तेमाल ना करें। साबुन या सुगंधित उत्पादों के इस्तेमाल से बचें, क्योंकि ये त्वचा में जलन पैदा कर सकते हैं।

Read more about: baby शिशु
English summary

How to Care for Your Baby's Penis

The important thing is to keep the area as clean as possible. If particles of stool get on the penis, wipe it gently with soap and water during diaper changes.
Story first published: Tuesday, December 19, 2017, 12:30 [IST]
Desktop Bottom Promotion