For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शिशु के लिए दाल के पानी के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ

|
Dal ka Paani for Babies | दाल का पानी आपके बच्चे के लिए बेहद फायदेमंद | Boldsky

दाल हर किसी के स्‍वास्‍थ्‍य के लिये काफी अच्‍छी मानी जाती है। हमारे घरों में अक्‍सर अरहर, मूंग और मसूर की दाल बनाई जाती है जिसमें से अरहर की दाल सबसे मेन होती है। अरहर की दाल आयरन, फोलिक एसिड, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, विटामिन बी और मिनरल्स की कमी को पूरा करता है। मां का दूध बच्‍चे के लिये सबसे महत्‍वपूर्ण होता है।

लेकिन जब डॉक्‍टर बच्‍चे को कुछ ठोस खाने को बोलते हैं तो सबसे पहले मन में दाल का पानी पिलाने का ही आता है। दाल के पानी में सबसे ज्‍यादा पोषक तत्‍व होते हैं इसलिये यह एक सर्वोत्तम आहार माना जाता है।

अगर आपका बच्‍चा 5 महीने से ज्‍यादा का हो गया है तो उसे ठोस आहार देना शुरु कर दें। इसमें कोई शक नहीं है कि इससे उसे कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन आदि पोषक तत्व अच्‍छे से मिलेंगे। स्वादिष्ट होने के साथ ये छोटे बच्चों के लिए ये एक बेहतरीन आहार है जो उनके पोषण की लगभग सारी आवश्यकताओं की पूर्ति करता है।

साथ ही यह दाल पचाने में सुगहम होती है इसलिये बेबी को यह जरुर पिलानी चाहिये। बेबी के लिये इस दाल का सेवन दिन में एक बार बहुत जरुरी है।

 Remarkable Health Benefits Of Lentils For Babies

इसमें होता है ढेर सारा फाइबर
दाल के पानी में ढेर सारा फाइबर होता है जो कि कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में सहायक है। फाइबर युक्त डायट लेने से क्रोनिक डिजीज नहीं होती।

2

पचने में आसान
छोटे बच्‍चों को ऐसी चीजें देनी चाहिये जिसमें ढेर सरा प्रोटीन हो और वह उसे एनर्जी दे। दाल का पानी बहुत जल्दी से पच जाता है जिससे शरीर को तुरंत ताकत मिल जाती है। अगर आपका बच्‍चा कूद फांद करता है तो उसे दाल का पानी जरुर पिलाएं।

3

पेट खराब होने से रोके
छोटे बच्‍चों का पेट बड़ी जल्‍दी खराब होता है क्‍योंकि उनका पाचन तंत्र अभी ठीक प्रकार से मजबूत नहीं हुआ होता है। में जितनी बार भी दस्‍त के द्वारा शरीर से तरल पदार्थ की कमी होती है उसकी प्रतिपूर्ति बच्‍चे को अत्‍याधिक मात्रा में दाल का पानी व चावल का पानी पिलाने से की जा सकती है। वह इसे आराम से पचा लेगा।

1

इम्‍यूनिटी बढाए
दाल में जिंक काफी मात्रा में पाया जाता है जो कि शिशू की इम्‍यूनिटी को बढाता है और बीमारियों से बचाता है।

6

शिशु के लिये कैसे बनाएं दाल का पानी
दाल का वैसी ही विधि से बनाया जा सकता है जैसा आप नॉर्मल बनाती हों। दाल को नमक और हल्दी पाउडर डाल कर कुकर में पका लीजिये, कुकर खोलिये और बच्चे के लिये इस दाल से थोड़ी सी दाल पानी सहित निकाल लीजिये और फिर इसे अच्छी तरह मैश कर लीजिये। इस दाल के पानी में आप थोड़ा सा घी या मक्‍खन भी मिला सकते हैं। दाल बच्चे को पिलाइये। मूंग व मसूर की दाल का पानी पिलाना लाभदायक होता है।

English summary

5 Remarkable Health Benefits Of Lentils For Babies

Lentils are rich in nutrition. They are high in protein, low in fat and support our digestive system. The pulse variety is a must-have in our food plate, but can we give lentils for babies? More than that, will the baby like to eat lentils?
Desktop Bottom Promotion