For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बिना किसी कैमिकल के ऐसे हटाइये Baby के शरीर से बाल

|
बच्चे के शरीर से बाल हटाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे | Boldsky

छोटे बच्‍चे सभी को प्‍यारे लगते हैं खासतौर पर उनकी कोमल स्‍किन। लेकिन किन्‍ही किन्‍ही बच्‍चों के शरीर पर काफी सारे बाल होते हैं जिसे देखकर अक्‍सर माएं परेशानी में पड़ जाती हैं कि इन्‍हें हटाया कैसे जाए। आपको बता दें कि बच्‍चे के शरीर पर कम और अधिक बाल उनके जीन पर निर्भर करता है।

जब बच्चे का जन्म होता है तो जन्म के समय बच्चे की त्वचा सूखी होती है। साथ ही साथ बच्चे के पूरे शरीर पर महीन बाल भी होते हैं। बच्चे के सर पे बाल तो समझ में आता है मगर पूरे शरीर में बाल, बहुत से माँ या बाप के समझ से बाहर होता है। कई माँ या बाप के लिए तो ये एक चिंता का विषय भी होता है।

Home Remedies : Get Rid of Baby Body Hair

नवजात के शरीर पर ये बाल काफी महीन होते हैं और आसानी से देखे जा सकते हैं। कोख में जब बच्‍चे 18 से 20 सप्ताह के होते हैं तब से उसके शरीर पे यह बाल उगने शुरू हो जाते हैं। जन्म के बाद, कुछ सप्तहा से ले कर कुछ महीने के भीतर ये बाल अपने आप ही गिर कर समाप्त हो जाते हैं।

अगर आप अपने नवजात के पूरे शरीर पे बालों को देख कर चिंतित हैं, तो चिंता ना करें क्‍योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे आसान से घरेलू उपाय बताएंगे, जिनकी मदद से आप इन अनचाहे बालों से उसे मुक्‍ती दिला सकती हैं।

4

1. आटा और बेसन
आटे और बेसन को एक साथ गूथ लें। इसे बच्चे के पुरे शरीर पे मल लें। बेहद आराम से करें ये काम। ध्यान रहे की बच्चे को तकलीफ न हो। ऐसे करने से बालों की जड़ मुलायम हो जाएगी और बाल खुद बा खुद गिर जायेंगे।

2. बेबी ऑइल से मसाज करें
धीरे धीरे अपने बेबी की बेबी ऑइल से मसाज करें। यह मसाज रोजाना दो बार करना है, एक सुबह और एक बार शाम को। इससे आप उसके शरीर के बाल में कमी देख सकते हैं।

2

3. चंदन पावडर, दूध और हल्‍दी पावडर
चंदन पावडर, दूध और हल्‍दी पावडर का पेस्‍ट बनाएं। इस पेस्ट को अपने बच्चे के शरीर पर उस जगह पर लगाएं जहां बाल दिखाई दे रहे हैं। बाल हटाने के लिये पेस्‍ट को धीरे से लगाएं। इसे बच्‍चे को नहलाने से कुछ घंटे पहले लगाएं। ऐसा कुछ हफ्तों तक करें।

1

4. जैतून तेल से मालिश करें
अपने बच्‍चे की पहले जैतून तेल से मालिश करें और फिर उसके शरीर पर लाल मसूर की दाल और दूध से बने पेस्‍ट को लगा कर धीरे-धीरे उन हिस्सों पर मालिश करें जहां पर बाल दिखाई दे रहे हैं। कुछ ही दिनों में आपको महत्वपूर्ण अंतर देखने को मिलेगा।

5. दूध और मुल्‍तानी मिट्टी
नवजात शिशु को आप साबुन से बिल्कुल दूर रखें। बेबी को साफ करने के लिए और उसके बालों को हटाने के लिए आप दूध में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर लगा सकती हैं।

6

6. दूध और ब्रेड
आप चाहें तो कच्‍चे दूध में ब्रेड का एक पीस डाल कर उससे बेबी के बॉडी की मसाज कर सकती हैं।

English summary

Home Remedies : Get Rid of Baby Body Hair

If you are indeed thinking about getting rid of your baby’s body hair, here are a few home remedies that you can try.
Story first published: Friday, March 23, 2018, 17:21 [IST]
Desktop Bottom Promotion