For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नन्हें शिशु के लिए करते हैं एसी या कूलर का उपयोग तो जरूर जान लें ये बातें

|

गर्मी की शुरूआत हो चुकी है और तपती धूप के साथ गर्म हवाओं ने अपना कहर बरसना शुरू कर दिया है। इस मौसम में घर की छतों पर लगे पंखो से भी गर्म हवा निकलती है। ऐसे में घर के अंदर हम गर्मी से राहत पाने के लिए एसी और कूलर का सहारा लेते हैं। हालांकि बड़ों के लिए गर्मी में एसी और कूलर की हवा तो किसी वरदान से कम नहीं होती है, लेकिन अगर आपके घर नवजात बच्चा है तो क्या उसके लिए यह सब सुरक्षित है।

Air Conditioner And Cooler For A Baby: Good Or Bad in Hindi

कई माता पिता के मन में यह सवाल उठता है कि क्या बच्चों के लिए एसी और कूलर सुरक्षित है या नहीं। अगर आप भी इन्हीं में से एक है तो हमारा यह आर्टिकल आपकी यह दुविधा दूर कर सकता है। तो आइए जानते हैं।

बच्चों को ठंडे वातावरण में रखना बेहतर

जिस तरह बड़ों को गर्मी लगती है ठीक उसी तरह छोटे बच्चों के लिए गर्मी झेलना आसान नहीं होता। बच्चे अपने शरीर का तापमान बड़ों की तरह समायोजित नहीं कर पाते हैं। यही वजह है कि बच्चों को इस मौसम में कई बीमारियां घेर सकती है। ऐसे में बेहतर यही होता है कि हम उन्हें ठंडी जगह पर रखें। यानी आप अपने नन्हें शिशु के लिए एसी और कूलर का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन कुछ बातों का आपको खास ध्यान रखने की जरूरत है, जैसे

Air Conditioner And Cooler For A Baby: Good Or Bad in Hindi

1.अगर आपके घर में एसी है तो बच्चे के लिए टेंपरेचर ऐसे सेट करें कि कमरा न तो ज्यादा ठंडा रहे और ना ही ज्यादा गर्म। ज्यादा ठंड होने पर बच्चे को जुकाम, खांसी आदि जैसी तकलीफें हो सकती है।

2.बच्चे को डायरेक्ट एसी और कूलर के सामने न रखें।

3. कूलर चलाते समय खिड़की या दरवाजा खुला रखें इससे हवा की आवाजाही बनी रहेगी और कमरे का तापमान भी आआरामदेह बना रहेगा। साथ ही चिपचिपाहट की भी प्रॉब्लम नहीं होगी।

Air Conditioner And Cooler For A Baby: Good Or Bad in Hindi

4. गर्मी के मौसम में कॉटन के कपड़े सबसे ज्यादा कंफर्टेबल होते हैं। बड़ों के साथ बच्चों को भी सूती कपड़े ही पहनने चाहिए। आप अपने शिशु को ढीले ढाले फुल स्लीव्स के कपड़े पहनाएं। आप हल्के सूती मौजे और टोपी भी पहना सकते हैं। इसके अलावा कमरे के तापमान के अनुसार आप बच्चे को दो हल्के कपड़े पहना सकते हैं।

5.बच्चे को हल्का कंबल जरूर ओढ़ा दें। ध्यान रहे कि बच्चा कंबल से अपना मुंह न ढक लें।

6. कूलर की साफ सफाई का आपको अच्छी तरह ध्यान रखने की जरूरत है। रोजाना पानी जरूर बदलें ताकि बच्चे को एकदम फ्रेश हवा मिले। साथ ही एसी का उपयोग करने वालों को समय समय पर एसी की सर्विसिंग जरूर करानी चाहिए।

Air Conditioner And Cooler For A Baby: Good Or Bad in Hindi

7. एसी या कूलर वाले कमरे से बच्चे को निकालकर सीधे किसी गर्म जगह पर न ले जाएं। इससे बच्चे की तबियत बिगड़ सकती है।

8. एसी की हवा से बच्चे की स्किन ड्राई हो सकती है, इसलिए आप अपने बच्चे के शरीर पर बेबी मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें।

9. स्किन के साथ बच्चे की नाक भी रखी हो सकती है। ऐसे में आप डॉक्टर से सलाह लेकर शिशु के दोनों नथुनों में ईयरबड से तेल लगा सकते हैं।

10.कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक जरूरी न हो आप एसी और कूलर का उपयोग न करें। सिर्फ पंखे से भी शिशु को आराम मिल सकता है।

English summary

Air Conditioner And Cooler For A Baby: Good Or Bad in Hindi

Usage of Coolers and AC's for Newborns : Is it Safe to Use an Air Conditioner With a Newborn Baby. Read on.
Story first published: Tuesday, April 12, 2022, 17:12 [IST]
Desktop Bottom Promotion