For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सर्दियों में बच्चों को खिलाएं टेस्टी और हेल्दी चुकंदर का हलवा, नहीं होगी खून की कमी

|

सर्दियों में बच्चों की इम्यूनिटी बेहद कमजोर होती है। सर्दियों में ठंड की वजह से बच्चों पर बीमार होने का खतरा बना रहता है। स्वस्थ शरीर के लिए बच्चों को हेल्दी डाइट देना चाहिए। हेल्दी डाइट में आप चुकंदर को शामिल कर सकते हैं। छोटे बच्चे की सेहत के लिए आप चुकंदर का हलवा बना सकते हैं। चुकंदर में एंटी ऑक्सीडेंट, फाइबर, आयरन और कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। चुकंदर का सेवन करने से खून की कमी नहीं होती है साथ ही पाचन तंत्र भी ठीक रहता है। चलिए जानते हैं बच्चों के लिए टेस्टी चुकंदर हलवा बनाने का तरीका और इसके फायदे।

चुकंदर का हलवा बनाने का तरीका

चुकंदर का हलवा बनाने का तरीका

-आधा किलो चुकंदर, घी, इलायची पाउडर, पानी और गुड लें। चीनी सेहत के लिए अच्छी नहीं होती है। हलवा बनाने के लिए सबसे पहले चुकंदर को छिलकर उसे काट लें।

- चुकंदर को पानी में डालकर उबाल लें।

- चुकंदर के उबल जाने के बाद चुकंदर को अच्छे से मैश कर लें।

- एक पैन में घी डालकर उसमें चुकंदर की प्यूरी को अच्छे से भूनें

- चुकंदर में इलायची पाउडर और गुड़ डालकर इसे अच्छे से मिक्स करें।

- हलवा को तब तक भूनते रहें जब घी छोड़ने ना लें

- हलवा तैयार है इसे आप अपने बेबी को सर्व करें।

बच्चों की कब्ज दूर करने के लिए डाइट में शामिल करें नाशपाती, जानें फायदेबच्चों की कब्ज दूर करने के लिए डाइट में शामिल करें नाशपाती, जानें फायदे

किस उम्र के बच्चों को खिलाएं चुकंदर का हलवा

किस उम्र के बच्चों को खिलाएं चुकंदर का हलवा

चुकंदर का हलवा 1 से 2 साल के बच्चों को खिलाया जा सकता है। बच्चों को एक साथ ज्यादा हलवा नहीं खिलाना चाहिए। चुकंदर में आयरन पाया जाता है जो कि बच्चों के विकास के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। आयरन शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण करता है जिससे शरीर के सभी अंगों को ऑक्सीजन मिलती है।

दुधमुंहे बच्‍चों के बालों में रोज करें कंघी, जानें वजह और फायदेदुधमुंहे बच्‍चों के बालों में रोज करें कंघी, जानें वजह और फायदे

चुकंदर हलवा खिलाने के फायदे

चुकंदर हलवा खिलाने के फायदे

खून - चुकंदर का हलवा खाने से बच्चों में खून की कमी नहीं होती है। चुकंदर का हलवा खाने से खून बढ़ता है

कब्ज से राहत- छोटे बच्चे अक्सर कब्ज की समस्या से परेशान रहते हैं। कब्ज से राहत पाने के लिए आप अपने बच्चे को चुकंदर का हलवा खिला सकते हैं। चुकंदर में फाइबर पाया जाता है जो कि कब्ज को कम करने में मदद करता है।

विकास- बच्चों के विकास के लिए चुकंदर बहुत ही फायदेमंद होता है। चुकंदर का सेवन करने से शरीर में खून की कमी नहीं होती है।

आयरन- चुकंदर का हलवा खाने से शरीर में आयरन की कमी नही रहती हैं।

कैल्शियम- चुकंदर में कैल्शियम पाया जाता है जो कि हड्डियों को मजबूत करने में मदद करता है। बच्चों की मजबूत हड्डियों के लिए उनकी डाइट में चुकंदर को जरुर शामिल करना चाहिए।

शिशु का सोते हुए झटके आना नॉर्मल है, जानें इसकी वजह और कब डरने की बात है?शिशु का सोते हुए झटके आना नॉर्मल है, जानें इसकी वजह और कब डरने की बात है?

English summary

Benefits Of Beetroot Halwa For Baby In Hindi

child health care: Benefits Of Beetroot Halwa For Baby In Hindi. Read On.
Story first published: Tuesday, January 11, 2022, 19:44 [IST]
Desktop Bottom Promotion