For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बच्चे की सेहत के लिए बेबी पाउडर कैसे बन सकता है खतरनाक, जानें कैसे करें सही पाउडर का चुनाव

|

बेबी पाउडर नमी को सोख कर बच्चे की त्वचा को सूखा और आरामदायक रखता है, खासकर नैपी रैशेस होने पर। इसलिए सभी नई माँएं पाउडर को प्राथमिकता देती हैं। आमतौर पर, इसे बच्चे की त्वचा पर डायरेक्ट लगाया जाता है, इसलिए कोई भी बेबी पाउडर चुनते समय आपको सावधान रहना चाहिए। हालांकि जो बेबी पाउडर, संबंधित अथॉरिटी के द्वारा अप्रूव्ड और सर्टिफाइड होते हैं, वे सुरक्षित होते हैं। फिर भी इस्तेमाल से पहले उनके कंटेनर पर लिखे निर्देशों को पढ़ लेना चाहिए। यहां हम आपको बताने जा रहे है कि क्या बच्चों के लिए पाउडर का इस्तेमाल नुकसानदेह भी हो सकता है ? या फिर अगर इसका इस्तेमाल सही है तो बच्चे के लिए सही बेबी पाउडर कैसे चुनें।

किससे बनता है बेबी पाउडर?

किससे बनता है बेबी पाउडर?

ज्यादातर बेबी पाउडर टेलकम से बने होते हैं। जो सिलिकॉन, मैग्निशियम और ऑक्सीजन से बने मिनरल टैल्क से बनता है। वैसे कुछ बेबी पाउडर कॉर्नस्टार्च से भी बने होते हैं, जिसे टेलकम का एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है। क्यूंकि ये सांस के द्वारा बच्चे की शरीर के अंदर नहीं जा सकते हैं और यही कारण है कि पेरेंट्स और पीडियाट्रिशियन कॉर्नस्टार्च से बने बेबी पाउडर को सुरक्षित मानते हैं।

क्या बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता है बेबी पाउडर?

क्या बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता है बेबी पाउडर?

दरअसल टेलकम पाउडर बहुत ही बारीक कणों से बने होते हैं, जो कि सांस के द्वारा अंदर जा सकते हैं और बच्चे के नाजुक फेफड़ों पर प्रभाव ड़ाल सकते हैं। ये खासकर उन बच्चों के लिए नुकसानदेह हो सकता है जिन्हें अस्थमा या एलर्जी जैसी कोई परेशानी है। वहीं दूसरी ओर, टेलकम की तुलना में कॉर्नस्टार्च से बने पाउडर के पार्टिकल थोड़े बड़े होते हैं और इस कारण सांस के साथ शरीर के अंदर जाने का इसका खतरा कम हो जाता है और इसके सोखने की क्षमता भी बहुत अच्छी होती है।

कैसे चुनें सही बेबी टेलकम ?

कैसे चुनें सही बेबी टेलकम ?

बाजार में अनगिनत ब्रांड्स के बेबी पाउडर उपलब्ध हैं। जिन्हें आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से खरीद सकते है। वैसे कोई भी ब्रांड का पाउडर खरीदने से पहले अगर आप उससे जुड़ी जानकारी जुटा लें, तो आपको इसे चूज करने में आसानी होगी। वैसे शुरुआत में एक भरोसेमंद और प्रतिष्ठित ब्रांड का बेबी पाउडर चुनें, ताकि आप कम से कम उसकी क्वालिटी को लेकर निश्चिंत रह सकें। रिसर्च की मानें तो जो बेबी पाउडर टेलकम से बने होते हैं, उनका कम इस्तेमाल करने में ही समझदारी है। इसकी बजाय डॉक्टर और पीडियाट्रिशियन कॉर्नस्टार्च से बने बेबी पाउडर के इस्तेमाल की सलाह देते हैं, क्यूंकि ना तो ये आपके बच्चे की स्किन को नुकसान पहुंचाते है, ना ही उनके फेफड़ों को।

देखा तो कुछ खास तरह के हालातों में कॉर्नस्टार्च से बने बेबी पाउडर भी परेशानी का कारण बन सकते हैं। क्यूंकि यह कैंडीडा से होने वाले डायपर रैशज की समस्या को और बढ़ा सकते है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि जब बच्चे को डायपर रैशेज हो तो कॉर्नस्टार्च से बने बेबी पाउडर का इस्तेमाल ना करें।

बेबी पाउडर के इस्तेमाल के वक्त काम आने वाले जरूरी टिप्स

बेबी पाउडर के इस्तेमाल के वक्त काम आने वाले जरूरी टिप्स

- सबसे पहले अपनी हथेली पर थोड़ा पाउडर लें और बच्चे की त्वचा पर इसे सीधे छिड़कने के बजाय धीरे-धीरे हल्के हाथों से दबाकर लगाएं।

- इस बात का भी खास ध्यान रखें कि जब पाउडर हाथ में लें तो कंटेनर को बच्चे से दूर रखें और बहुत सारा एक साथ लेने की बजाय थोड़ा-थोड़ा करके अपनी हथेली पर ड़ालें।

- जब आप बेबी को पाउडर लगा रहे होते है तो इस बात का ध्यान रखें कि आप उस वक्त पंखे या कूलर की तेज हवा के संपर्क में ना हो, क्यूंकि इससे पाउडर उड़ सकता है और वो सांस के द्वारा बच्चे के अंदर या बच्चे की आंखों में जा सकता है।

- अगर आप ये सोचते है चेहरे पर पाउडर लगाने के बाद आपका बच्चा गोरा दिखने लगेगा, तो आप गलत सोच रहे है। बल्कि बच्चे के चेहरे पर बेबी पाउडर लगाने से कई साइड इफेक्ट हो सकते है। जैसे- स्किन एलर्जी या उसे सांस लेने में दिक्कत आ सकती है। और अगर यह सांस के जरिए अंदर चला जाए, तो इससे फेफड़ों में दिक्कतें आ सकती हैं। इसलिए बेबी पाउडर का इस्तेमाल सोच-समझकर करें।

English summary

is baby powder safe to use on babies skin in hindi

Here we are going to tell you whether the use of powder for children can also be harmful? Or if its use is right, then how to choose the right baby powder for the baby.
Desktop Bottom Promotion