Just In
- 52 min ago
कॉन्टेक्ट लेंस का करती हैं इस्तेमाल, तो मेकअप करते समय इन बातों का रखें ध्यान
- 5 hrs ago
26 जनवरी राशिफल: धनु राशि वालों को मिलेगी आज बड़ी सफलता, इन राशियों का भी दिन रहेगा खास
- 16 hrs ago
जीभ से खून निकलने के पीछे हो सकती हैं ये वजह, जाने कारण और उपाय
- 18 hrs ago
गणतंत्र दिवस पर पहली बार फ्लाई पास्ट का नेतृत्व करने वाली महिला फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्वाति राठौड़
Don't Miss
- News
Bhadohi: खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार एंबुलेंस, हादसे में पांच लोगों की मौके पर हुई मौत
- Sports
Republic Day: वीरेंद्र सहवाग ने की सभी देशवासियों से ये खास अपील
- Movies
RepublicDay- बॉलीवुड के इन 10 गानों से जगाइए देशभक्ति का जज्बा, गणतंत्र दिवस को बनाइए खास!
- Finance
PPF : 1.50 करोड़ रु का फंड बनाने के लिए खास ट्रिक, आप भी जानिए
- Automobiles
सर पर बाइक उठाए मजदूर का वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने दी प्रतिक्रिया
- Education
Republic Day 2021 Speech: 72वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का भाषण
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
इन आसान तरीकों को अपनाकर बेबी की स्किन से नेचुरली हटाएं हेयर
एक नवजात की केयर करना इतना भी मुश्किल नहीं है। कुछ नवजात शिशुओं के शरीर पर बहुत अधिक बाल होते हैं। हालांकि, इस स्थिति में कुछ माताएं अपने शिशु के शरीर पर बालों को देखकर घबरा जाती हैं। शिशु के शरीर पर बालों का होना सामान्य बात है। कुछ बच्चे कम बालों के साथ भी पैदा होते हैं, यह उनके जीन पर निर्भर करता है। लेकिन अगर बाल बहुत अधिक व घने होते हैं। नवजात शिशु के शरीर पर बाल बहुत मुलायम होते हैं और इन्हें आसानी से हटाया जा सकता है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ नेचुरल व घरेलू उपाय ही अपनाएं। साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि इन उपचार से शिशु को कोई दर्द या परेशानी ना हो। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बेबी की बॉडी से नेचुरली हेयर्स हटाने के लिए कुछ सुरक्षित, प्रभावी और प्राकृतिक उपचार बता रहे हैं-

गेंहू के आटे का करें इस्तेमाल
छोटे बच्चों के शरीर से बाल हटाने के लिए गेंहू के आटे का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा माना जाता है। आप गेहूं का आटा उन क्षेत्रों पर रगडे, जहां बच्चे के बाल अधिक होते हैं। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से बाल प्राकृतिक रूप से हट जाते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए गेहूं के आटे में हल्दी पाउडर और बादाम के तेल को पानी में मिलाकर नरम आटा गूंध लें। अब इसे धीरे से बालों वाले हिस्सों पर रगड़ें। आटे को मसलते हुए बाल भी आसानी से निकल जाएंगे।

दूध और हल्दी
हल्दी पाउडर और दूध का एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें और इसे बच्चे के शरीर पर लगाएं जहाँ बाल अधिक हैं। बेबी को हमेशा मसाज करने के बाद आप इस पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब पेस्ट सूख जाए तो इसे धीरे से रगड़ कर हटा दें। हो सकता है कि इससे बेबी को परेशानी हो। तो ऐसे में आप वैकल्पिक रूप से, आप इसे गीले मुलायम सूती कपड़े से भी हटा सकते हैं। उसके बाद बच्चे को नहलाएं। दूध एक प्राकृतिक क्लीन्ज़र है और आपको शिशु स्नान के लिए साबुन लगाने की आवश्यकता नहीं है। अगर आप नियमित रूप से ऐसा करते हैं, तो बच्चे के शरीर से बाल जल्दी ही झड़ने लगेंगे।

उबटन
उबटन का इस्तेमाल सालों से भारतीय घरों में किया जाता रहा है। उबटन एक जादुई मिश्रण है जो त्वचा के लिए बहुत अच्छा है। यह एक वयस्क की स्किन टेक्सचर में सुधार करने के साथ-साथ शिशु के बालों को हटाने में मदद कर सकता है। उबटन बनाने के लिए आपको कुछ खास सामग्री की जरूरत होगी। इसके लिए आप बेसन, हल्दी पाउडर और दूध के साथ मिलाकर तैयार करें। हल्दी और दूध के पेस्ट की तरह, इस उबटन को बच्चे के शरीर पर लगाएं। आप दूध के स्थान पर दही का उपयोग भी कर सकते हैं। यह न केवल नवजात शिशु के शरीर से अतिरिक्त बालों को हटाता है, बल्कि यह मॉइस्चराइज़ और बेहतर भी करता है। जिससे उसकी स्किन की सॉफ्टनेस बनी रहती है।

रखें इसका ध्यान
उपरोक्त दिए गए तरीके बच्चे के शरीर से नेचुरली बाल हटाने में बेहद प्रभावी तरीके से काम करते हैं। लेकिन जब आप इन तरीकों का इस्तेमाल करें तो बिल्कुल भी हार्श ना हों। एक शिशु की त्वचा बहुत कोमल होती है और उसे कोमल तरीके से देखभाल करनी चाहिए।