For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कैसे पता करें कि आपका गर्भाशय असामान्‍य है?

By Super
|

कई महिलाएं, जल्‍द ही किसी नन्‍हे सदस्‍य को परिवार में लाने के बारे में सोच रही हैं। वो अपने आपको मानसिक रूप से तैयार कर रही हैं कि वो मां बन पाएं। ऐसे में कई बार, दिक्‍कत तब होती है जब दम्‍पत्‍ती के द्वारा प्रयास किए जाने के बावजूद भी महिला गर्भ धारण नहीं कर पाती है।

उस दौर में सबसे ज्‍यादा गुस्‍सा, तनाव और चिंता होती है। कई महिलाएं इसकी दवा करवाती हैं और महिलाओं के वजन में बढ़ोत्‍तरी, रक्‍त में संक्रमण जैसी भी कई समस्‍याओं के कारण बांझपन हो सकता है।

आजकल की तंग जीवनशैली के परिणामस्‍वरूप भी ये दिक्‍कत हो जाती है। महिलाओं के मन में अक्‍सर इसे लेकर कई सवाल उठते हैं। बोल्‍डस्‍काई में इसके बारे में कुछ निम्‍न प्रकार बताया जा रहा है:

uterus

असामान्‍य गर्भाशय क्‍या है?
महिला के पेल्विक भाग के पास ही गर्भाशय, नाशपाती के आकार में स्थित होता है। कुछ महिलाओं में इसका आकार सामान्‍य से हटकर भी हो सकता है जिसे गर्भाशय विकृति के रूप में जाना जाता है।

असामान्‍य गर्भाशय के कारण, लम्‍बे समय तक माहवारी न होना या अधिक होना, बांझपन, रक्‍तस्‍त्राव, बार-बार गर्भपात होना हो सकता है। कई महिलाओं में बहुत बार ये सब नहीं भी होता है।

गर्भाशय के आकार को लेकर भी कई असामान्‍यताएं होती हैं। कई बार गर्भाशय नाशपाती के आकार का न होकर दिल के आकार का होता है जिसे बिकॉरन्‍यूेट गर्भाशय कहा जाता है।

असामान्‍य गर्भाशय होने पर गर्भधारण किया जा सकता है?
जिन महिलाओं के गर्भाशय सामान्‍य नहीं होते हैं वो अक्‍सर गर्भ धारण नहीं ही कर पाती हैं लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है। हल्‍की सी असामान्‍यता होने पर गर्भधारण किया जा सकता है।

हालांकि, अवस्‍था सामान्‍य नहीं रहती है और गर्भपात का खतरा बना रहता है लेकिन अगर परहेज किया जाएं और सावधानी बरती जाएं तो मां बनने में समस्‍या नहीं होती है।

असामान्‍य गर्भाशय होने पर मां न बन पाने का सबसे बड़ा कारण यह होता है कि बच्‍चा, गर्भ में ठहर नहीं पाता है और उसके बाद उसका विकास भी नहीं हो पाता है। ऐसे में अगर डॉक्‍टर की देखरेख में पूरे नौ महीने तक बच्‍चा पल जाता है तो उसे सी-सेक्‍शन के द्वारा बाहर निकाल लिया जाता है इससे मां और बच्‍चे दोनों का जीवन सुरक्षित हो जाता है।

गर्भाशय में असामान्‍यत: होने पर महिला को हिम्‍मत और धैर्य के साथ डॉक्‍टर से बातचीत करनी चाहिए और सही उपाय पूछना चाहिए।

English summary

How Will I Know If I Have An Abnormal Uterus?

Are you worried that you will not get pregnant if you have an abnormal uterus? If yes, read on to find out if it is true..
Desktop Bottom Promotion