For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍या आप जानते हैं कि गर्भनिरोधक का काम भी करती है नीम

नीम एक असरकारक गर्भनिरोधक तरीका है लेकिन फिर भी लोग इसका प्रयोग नहीं करते हैं। आंतरिक रूप से नीम का प्रयोग करने से पहले आयुर्वेदिक या नैचुरोपैथ से सलाह कर लें।

By Lekhaka
|

घरेलू नुस्खों से लेकर आयुर्वेद तक में नीम के गुणों की चर्चा की गई है। नीम को 'सर्व रोग निवारिणी’ के रूप में भी जाना जाता है। नीम में कई एंटीमाइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं जो फंगस, बैक्टीरिया, कीटाणुओं से मुक्ति दिलाते हैं। आपको शायद पता नहीं होगा कि नीम गर्भनिरोधक का काम भी करती है।

शुक्राणुनाशक रसायन में नोनॉक्सीत nol-9 नामक क्रियाशील घटक होता है। कुछ लोगों को इससे नुकसान एवं हानिकारक प्रभाव भी झेलने पड़ते हैं।

जिन लोगों की त्वचा संवेदनशील होती है उन्हेंं गभनिरोधक के रसायनिक तरीकों के प्रयोग के कारण गुदा और योनि में जलन, जननांगों में जलन और सूखापन होता है और कभी-कभी ये स्थिति बहुत भयंकर रूप ले लेती है जैसे यूटीआई और योनि संक्रमण।

जो लोग गर्भनिरोधक के लिए रसासनिक शुक्राणुरोधक का प्रयोग नहीं करना चाहते हैं वे प्राकृतिक गर्भनिरोधक के रूप में नीम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

 Can neem prevent pregnancy?


नीम है शुक्राणुरोधक

1985 में एक अध्ययन में ये बात साबित हो चुकी है कि नीम में शुक्राणुरोधक तत्व‍ पाए जाते हैं। आश्चर्य की बात है कि नीम के तेल के संपर्क में आने पर सिर्फ 30 सेकेंड के भीतर ही मानव शुक्राणु नष्ट हो जाते हैं। सेक्स एंव संभोग से पहले योनि में नीम का तेल लगाने से प्रेग्नेंसी को रोका जा सकता है।

vagina


नीम पेस्ट और नीम का तेल दोनों को ही गर्भनिरोधक के प्रभावी तरीके के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की प्रसूति तंत्र विभाग की प्रोफेसर का कहना है कि योनि पर नीम का तेल लगाने से गर्भ ठहरने को रोका जा सकता है।

अगर आपको किसी भी तरह की कोई इंफेक्शन की समस्या नहीं है तो आपको नीम के तेल से कोई नुकसान नहीं होगा।

English summary

Can neem prevent pregnancy?

Looking for a safe method of contraception? Neem is your answer.
Story first published: Tuesday, July 11, 2017, 15:32 [IST]
Desktop Bottom Promotion