For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

प्रेगनेंसी में ओरल सेक्‍स करना सुरक्षित है या असुरक्षित?

|

प्रेगनेंसी में हार्मोन्‍स के बदलाव की वजह से महिलाएं सेक्‍स लाइफ में इंटरेस्‍ट नहीं दिखाती है? अगर आपकी प्रेगनेंसी सुरक्षित है और आप प्रेगनेंसी में बिना किसी कठिनाई के किसी सेक्‍स लाइफ को एंजॉय कर सकती हैं। प्रेगनेंसी के दौरान, ओरल सेक्‍स में भी कोई समस्‍या नहीं है, बस आपको कुछ बातों का ख्‍याल रखना होगा।

पति से भी, इन 5 चीजों को शेयर करने से कतराती है प्रेगनेंट महिलाएंपति से भी, इन 5 चीजों को शेयर करने से कतराती है प्रेगनेंट महिलाएं

अक्‍सर गर्भवती होने पर महिलाओं और पुरुषों का पहला सवाल होता है कि वो इस दौरान सेक्‍सअुल लाइफ को एंजॉय कर सकते हैं या नहीं? ज्‍यादात्‍तर महिलाएं तो इस वक्‍त सेक्‍स करने से कतराती हैं तो लेकिन कुछ कपल्‍स होते है जो इस दौरान भी सेक्‍सुअल लाइफ को एंजॉय करते हैं, आइए जानते है कि कपल्‍स को इस दौरान किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए :

प्रेगनेंसी में सेक्स करने से क्या प्रीटर्म लेबर पेन होने का खतरा होता हैंप्रेगनेंसी में सेक्स करने से क्या प्रीटर्म लेबर पेन होने का खतरा होता हैं

प्रेगनेंसी में ओरल सेक्स में ये बरतें सावधानी

प्रेगनेंसी में ओरल सेक्स में ये बरतें सावधानी

यदि आपके पति क्लिोटोरियस और लेबिया को जीभ से स्पर्श करें या फिर सिर्फ चुंबन तक ही सीमित रहें तो बेहतर है। ऐसा इसलिए क्योंकि, योनि के अंदर जीभ डालना प्रेगनेंसी के दौरान सुरक्षित होता है। ब्‍लो जॉब करते समय बहुत सारे चीजों का ध्‍यान रखना होता है। थोड़ी सी लापरवाही मां और बच्‍चें दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।

एयर एम्बोलिस्म होने का खतरा

एयर एम्बोलिस्म होने का खतरा

आपके पति आपकी योनि में हवा न फूंकें। क्योंकि, कई बार ऐसा करने से वेजाइना में हवा के बुलबुले बन जाते हैं, और इससे आपकी रक्त वाहिकाओं में रुकावट पैदा हो सकती है। वाहिका में रुकावट पैदा हो सकती है। इसे ‘एयर एम्बोलिस्म' कहते हैं, जो आप और आपके शिशु के लिए घातक हो सकता है।

ऐनल सेक्स के दौरान बरतें ये सावधानियां

ऐनल सेक्स के दौरान बरतें ये सावधानियां

आमतौर पर, प्रेगनेंसी के दौरान ऐनल सेक्स भी सुरक्षित माना जाता है, लेकिन इस दौरान भी कुछ सावधानियों जरूर बरती जानी चाहिए। अगर आप पहले ये कर चुकें है तो इस सेक्‍स पॉजीशन को ट्राई करें। वरना प्रेगनेंसी में रिस्‍क न लें। बल्कि बच्‍चे के जन्‍म तक का इंतजार करें।

लुब्रीकेंट का प्रयोग

लुब्रीकेंट का प्रयोग

सेक्स करते समय लुब्रीकेंट का प्रयोग अच्छे से किया जाना चाहिए, और साथ ही आपके पति का अंग थोड़ा कोमल होना चाहिए। यदि आपको इस तरह की समस्याएं हों तो, ऐनल सेक्स से बचें

बवासीर में ध्‍यान दें

बवासीर में ध्‍यान दें

अगर, आपको बवासीर है और उसमें रक्तस्त्राव भी हो रहा है, तो ऐसे में, काफी मात्रा में आपका खून बह सकता है। जो आप और आपके शिशु के लिए नुकसानदेह हो सकता है।

कब्‍ज में भी अवॉइड क‍रें

कब्‍ज में भी अवॉइड क‍रें

कब्ज जो कि गर्भावस्था में बहुत ही आम है, और ऐसे में यदि आप गुदा सेक्स करती हैं तो दरारें पड़ सकती हैं, साथ ही ब्लीडिंग की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है।

STI हो सकता है

STI हो सकता है

यदि आपको प्लेसेंटा प्रिविया है, तो गुदा संभोग से उसे क्षति पहुंच सकती है। साथ ही इसके कारण रक्तस्त्राव भी हो सकता है। यदि आपके साथी यौन संचारित संक्रमण ( एसटीआई) है, तो यह गुदा सेक्स के माध्यम से और तेज़ी से फैल सकता है।

कंडोम का इस्‍तेमाल करें

कंडोम का इस्‍तेमाल करें

संबंध बनाने से पहले आपके साथी को कंडोम का प्रयोग करना चाहिए, साथ ही पुरुष को संबंध बनाने से पहले अपने जननांग को अच्छे से धो लेना चाहिए। क्योंकि, ऐसा न करने से बैक्टेरियल वेजिनोसिस नामक संक्रमण आसानी से फ़ैल सकता है, और इससे गर्भपात हो सकता

आपस में बात करें

आपस में बात करें

इसके अलावा प्रेगनेंसी में संबंध बनाने से पहले पति-पत्नी आपस में बात जरूर कर लें। क्योंकि यदि आप इसके लिए सहज महसूस नहीं कर रहीं हैं, तो ऐसा न ही करें तो बेहतर होगा। क्‍योंकि प्रेगनेंसी महिलाएं सेक्‍स के लिए कम्‍फर्टेबल नहीं महसूस करती हैं।

English summary

Is Blowjob Safe During Pregnancy?

number of myths are involved with the safety of oral sex during pregnancy. But not everyone is aware of the facts. Find out if it is a fact or a myth!
Desktop Bottom Promotion