For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍या स्‍पर्म एलर्जी के वजह से बांझपन हो सकता है?

|

जी हां, स्‍पर्म या शुक्राणु एलर्जी भी एक प्रकार की एलर्जी है। इसे वीर्य एलर्जी के रूप में भी जाना जाता हैं। वीर्य में प्रोटीन की तरह कुछ यौगिक होते हैं। कुछ महिलाओं को वीर्य के पदार्थ में संक्रमित प्रतिक्रियाएं होने लगती हैं। कपल आमतौर पर एलर्जी से बचने के लिए कंडोम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यदि कोई गर्भधारण करना चाहता हो, तो क्या? असुरक्षित यौनसंबंध संक्रमित प्रतिक्रियाओं को बढ़ा सकते हैं। ऐसे में महिलाओं के लिए प्रेगनेंसी के दौरान थोड़ा खतरा हो सकता है। गर्भधारण करने से पहले इस स्थिति में

किसी स्त्री रोग विशेषज्ञ से परामर्श करें। शुक्राणु एलर्जी या स्‍पर्म एलर्जी होने के बावजूद भी गर्भधारण के अनेक तरीके हैं। आपका डॉक्‍टर आपको IVF या कृत्रिम गर्भाधान जैसे तरीकों के बारे में सुझाव दे सकता है। यहां शुक्राणु एलर्जी के बारे में कुछ अन्य तथ्य दिए गए हैं--

यह कैसे जानें कि स्‍पर्म एलर्जी है?

यह कैसे जानें कि स्‍पर्म एलर्जी है?

बहरहाल, यदि आपके पार्टनर द्वारा आपके निजी अंग अथवा त्वचा के किसी अन्य भाग पर शुक्राणु रिलीज़ किए जाने पर आपको जलन, खुजली, दर्द, लालिमा, सूजन अथवा किसी अन्य प्रकार की अनुभूति हो, तो यह वीर्य एलर्जी हो सकती है।

 लक्षण

लक्षण

ये लक्षण कितने समय तक रहते हैं? कभी-कभी ये लक्षण 10 मिनट या उससे अधिक समय के बाद दिखाई देते हैं। ये लक्षण तुरंत दूर हो सकते हैं अथवा आपको पूरे दिन भी परेशान कर सकते हैं।

एलर्जी की प्रतिक्रिया

एलर्जी की प्रतिक्रिया

पहले आप इसे योनि सूजन अथवा कियी प्रकार का यीस्ट संक्रमण समझने की गलती कर सकते हैं। कुछ इसे STD का एक प्रकार भी मान लेते हैं। बहरहाल, डॉक्‍टर ही आपकी सारी शंकाएं दूर कर सकता है।

 स्‍पर्म में होता है ये पद्वार्थ

स्‍पर्म में होता है ये पद्वार्थ

ह्नयूमन सेमीनल प्लाजमा हाइपरसेंसिटिव या स्‍पर्म एलर्जी अचानक हो सकती है। कुछ लोगों में यह अस्थायी रूप से होती है, जबकि कुछ में यह दीर्घकालिक बीमारी होती है। इसका मूल कारण पुरुष के स्‍पर्म में मौजूद कुछ प्रोटीन या रसायन होता है। स्‍पर्म में एलर्जी ग्लाइकोप्रोटीन के कारण होती है जो प्रोस्टेट ग्लैंड से निकलता है।

डॉक्‍टर से पूछे

डॉक्‍टर से पूछे

पहले आप इसे योनि सूजन अथवा कियी प्रकार का यीस्ट संक्रमण समझने की गलती कर सकते हैं। कुछ इसे STD का एक प्रकार भी मान लेते हैं। बहरहाल, डॉक्‍टर ही आपकी सारी शंकाएं दूर कर सकता है।

 गर्भधारण की स्थिति में..

गर्भधारण की स्थिति में..

अगर आपको स्‍पर्म एलर्जी है और आप गर्भधारण के लिए सोच रही है तो इंट्रॉब्रेटिन या कृत्रिम गर्भनाल का इस्तेमाल करें। इस उपचार में डॉक्टर गर्भावस्था की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए ओव्यूलेशन के समय स्‍पर्म को आपके शरीर में इंजेक्ट करता है। ताकि शरीर में स्‍पर्म को बनाए रखने के लिए क्षमता बढ़ाना होता है।

English summary

Semen allergy: A cause of infertility?

A semen allergy — otherwise known as human seminal plasma hypersensitivity (HSP) — is an allergic reaction to the proteins found in most men’s sperm.
Story first published: Monday, April 2, 2018, 13:26 [IST]
Desktop Bottom Promotion