For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पेरेंटिंग का नया खतरनाक ट्रेंड है शेरेंटिंग

|

हेलिकॉप्‍टर पेरेंटिंग, टाइगर पेरेंटिंग से लेकर ऑथोरिटेरियन पेरेंटिंग तक हर तरह की पेरेंटिंग के अपने फायदे-नुकसान हैं। अब एक नई पेरेंटिंग भी लोकप्रिय हो रही है जिसका नाम है 'शेरेंटिंग’। शोधकर्ताओं के मुताबिक जब माता-पिता अपने बच्‍चे से जुड़ी हर चीज को सोशल मीडिया पर शेयर करने लगें तो उसे शेरेंटिंग (Sharenting) कहते हैं। बच्‍चों की उपलब्धि से लेकर उनकी तस्‍वीरें तक सोशल मीडिया पर डालना ना केवल उनकी निजता का हनन करता है बल्कि उनकी सुरक्षा को भी खतरे के घेरे में ले आता है।

Beware of Sharenting: A dangerous parenting trend

एक रिसर्च में शोधकर्ताओं ने मां बनने और सोशल मीडिया पोस्‍ट के बीच संबंध पाया। हालांकि, कई बार सोशल मीडिया पोस्‍ट से वो बातें तक पता चल जाती हैं जिनकी जरूरत नहीं होती। जैसे कि बच्‍चे की लोकेशन, उसकी जन्‍म तिथि, स्‍कूल, प्राइवेट क्‍लास आदि। इस रिसर्च को यूनिवर्सिटी ऑफ एक्रॉन और यूनिवर्सिटी ऑफ टेनेसिए के एलेक्‍सा के.फॉक्‍स और मारिआ ग्रब्‍स होय द्वारा किया गया था। इस रिसर्च के परिणाम पब्लिक पॉलिसी एंड मार्केटिंग के जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं।

इस रिसर्च में हिस्‍सा लेने वाली महिलाएं डिलीवरी के बाद अपने शरीर को लेकर, मां बनने की जिम्‍मेदारियों, बच्‍चे की देखभाल की जरूरतों और डिलीवरी के बाद होने वाली समस्‍याओं एवं चिंता को लेकर परेशान थीं। शोधकर्ताओं ने स्‍टडी में लिखा कि, "सोशल मीडिया पर अपना अनुभव और निजी जानकारी शेयर करके महिलाएं सोशल सपोर्ट या चिंता, तनाव या डिप्रेशन से राहत पाने का रास्‍ता ढूंढती हैं।"

इन लोगों को बच्‍चे की ऑनलाइन प्राइवेसी और ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म पर बच्‍चों से जुड़ी बातों को शेयर करने के संबंध में मार्गदर्शन की जरूरत है। शोधकर्ताओं ने कहा कि “आजकल के माता पिता अपनी जिंदगी को भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, उन्‍हें इसके संभावित नुकसान के बारे में पता ना हो।”

English summary

Beware of 'Sharenting': A dangerous parenting trend

'Sharenting' is when parents are habitual of putting everything related to the child on their social media.
Story first published: Thursday, August 8, 2019, 10:22 [IST]
Desktop Bottom Promotion