For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

डिलीवरी के दो दिन बाद कॉपर टी लगाना सुरक्षित होता है?, किन बातों का रखना चाहिए ध्‍यान

|

गर्भनिरोधक के बारे में जब कभी बात होती है तो हम कंडोम, इमरजेंसी पिल्‍स, बर्थ कंट्रोल पिल्‍स के बारे में लोग जानते है। जबकि अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए कई तरह के अन्य सुरक्षित उपाय भी होते हैं उन्हीं में से एक है कॉपर टी। इंट्रायूटेरिन डिवाइस जिसे आईयूएसडी भी कहते हैं एक सुरक्षित गर्भनिरोधक उपाय माना जाता है। यह सबसे सुरक्षित, कारगर और लंबे समय तक टिकाऊ उपाय माना जाता है।

कॉपर टी एक कारगर गर्भ निरोधक है। यह यूटेरस में शुक्राणु और अंडाणु को मिलने नहीं देता और इस कारण गर्भ नहीं ठहरता।

Is placing an IUD immediately after delivery safe?

यह बच्चों में सही अंतर रखने का सटीक उपाय है, जिसे सुविधानुसार हटाया भी जा सकता है।

3 से 5 साल के ल‍िए लगा सकते है

इसका इस्तेमाल लंबे समय तक प्रभावी रहता है 3 से 5 साल तक इसका उपयोग किया जा सकता है। साथ ही यह बहुत मंहगा भी नहीं होता है।

कॉपर टी लगाने का सही समय?

हालांकि कॉपर टी डिलीवरी के दो दिन बाद लगा सकते है। लेकिन अगर डिलीवरी में कोई जटिलता या इंफेक्‍शन की हो तो कम से कम 6 सप्‍ताह तक का इंतजार करना चाहिए। इसे पीरियड के बाद भी लगवा सकते है।


कॉपर टी लगाने से पहले सावधानियां

कॉपर टी किसी विशेषज्ञ की निगरानी में लगवाना जरुरी होता है। हालांकि कई मह‍िलाओं के दिमाग में ये सवाल होता है कि कॉपर टी कब लगानी चाहिए, हालांकि आप कॉपर टी कभी भी लगा सकती है। कॉपर टी लगवाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें जैसे डिलीवरी के दो दिन बाद से चार हफ्ते तक अगर डिलीवरी या अबॉर्शन के बाद इन्फेक्शन हो तो, पीरियड्स के अलावा भी ब्लीडिंग हो या महिला गर्भवती हो, या फिर यूटेरस या सर्विक्स कैंसर हो। इसके साथ-साथ अगर यौन संक्रमण का रिस्क हो तो भी कॉपर टी लगवाने से पहले इलाज जरूरी होता है।

सेक्‍स लाइफ को करता है प्रभावित?

कुछ महिलाएं जिन्हें हार्मोनल आईयूडी लगाया जाता है उन्हें सेक्स के दौरान ब्‍लीडिंग की समस्या हो सकती है। दरअसल हार्मोनल आईयूडी को पतला बना देते हैं। यह हर महीने पीरियड्स के साथ थोड़ा और खुल जाते हैं। कई बार सेक्स के दौरान भी यह खुल सकते हैं जिसके चलते आपको खून निकलता हुआ महसूस होगा। लेकिन, सेक्स के दौरान खून निकलने के सही कारण का पता लगाने के लिए आपको हमेशा अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए।


इन महिलाओं को नहीं लगाना चाहिए कॉपर टी

जो महिलाएं पहले से ही गर्भवती हो, जो किसी तरह के गर्भाशय के रोग से गुजर रही हो, जिनके पेल्विक में सूजन हो, जिन्‍हें पीरियड के दौरान बहुत दिक्‍कत होती हो, जो महिलाएं एनिमिक हो इसके अलावा एक्‍टोपिक प्रेगनेंसी में महिलाओं को कॉपर टी को अवॉइड ही करना चाहिए।

English summary

Is placing an IUD immediately after delivery safe?

It is absolutely safe to use after a 1st pregnancy. It is safe to use if you have never been pregnant.
Desktop Bottom Promotion