For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आप मानेंगे नहीं लेक‍िन आपसे पहले बिल्लियां सूंघकर पहचान लेती है आपकी प्रेगनेंसी, जानें कैसे?

|

दुनिया दुनिया में अधिकांश लोगों को कैटस यानि बिल्लियां आकर्षित करती है , ये सेंसिटिव होती हैं और अपने क्यूट से चेहरे और नटखट अदाओं के कारण सभी को खूब लुभाती है। वो स्मेल और इंटूयशन के जरिए यह पता लगाने में मदद कर सकती है कि उसके सामने जो महिला है वो प्रेगनेंट है या नहीं। सुनने में आपको भले ही ये बात अजीब लगे, लेकिन ये सच है, इस आर्टिकल में हम आपको कैट के प्रेगनेंसी सेंस से जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारी बताने जा रहे है।

किन चीजों से बिल्लियां इंसानों में प्रेगनेंसी का पता लगाती हैं?

किन चीजों से बिल्लियां इंसानों में प्रेगनेंसी का पता लगाती हैं?

कई एनिमल बिहेवियर स्पेशलिस्ट का दावा है कि बिल्लियां जो आम तौर पर एकान्तप्रिय होती हैं, वे खुद को आपके पैरों से रगड़ना शुरू कर सकती हैं और अधिक बार गड़गड़ाहट कर सकती हैं। वो आपके शरीर में प्रेगनेंसी के दौरान बनने वाले हार्मोन और बॉडी टेम्परेचर में आए बदलाव को सूंघने की क्षमता के साथ इस बारे में जान सकती हैं। साथ ही, वो आपकी हरकतों, व्यवहार और आदतों पर पर भी काफी ध्यान देती है।

प्रेगनेंसी में आने वाले बदलाव जिसे बिल्‍ली समझ सकती है -

प्रेगनेंसी में आने वाले बदलाव जिसे बिल्‍ली समझ सकती है -

1. आपकी बॉडी कैमिस्ट्री में होने वाले बदलावों को देखते हुए बिल्‍ली यह बता सकती हैं कि आप प्रेगनेंट हैं। उसका स्मैल सेंस हार्मोनल लेवल में बदलाव को नोटिस करेगा। क्यूंकि इस समय आपका शरीर अधिक प्रोजेस्टेरोन, एचसीजी हार्मोन और एस्ट्रोजन का प्रोडक्शन शुरू कर देता है। और इससे आपकी बॉडी में एक अलग ही स्मैल आती है, जिसे वो नोटिस करती है।

2. जब आप प्रेगनेंट होती हैं तो बिल्लियां आपके व्यवहार में आने वाले बदलावों का भी पता लगा सकती हैं। क्यूंकि इस समय आपको भूख भी बहुत लगती है और अक्सर अधिक थकान महसूस होती हैं। और कैटस आपके व्यवहार में नजर आने वाले इन छोटे-छोटे अंतरों को भी नोटिस कर सकती हैं। ऐसे में वे हमेशा घर के आसपास नहीं घूमती।

3. प्रेगनेंसी में मूड स्विंग्स बहुत होता है। आप एक सेकंड के लिए खुश होते हैं और दूसरे ही पल अचानक आप परेशान या चिड़चिड़े हो जाते हैं। बिल्लियां भी इस व्यवहार को महसूस कर सकती हैं और इस समय या तो वो आपसे बहुत नम्रता से पेश आएगी या आपसे पूरी तरह से बचकर रहेगी।

4 प्रेगनेंसी के टाइम में आपकी पीठ धनुषाकार हो जाती है और आप भारी कदम उठाने लगते हैं। ऐसे समय में क्यूट-सी नजर आने वाली कैटस आपको संस्पेंसिव मोड में दिखाई देगी, जो आप इस समय नोटिस कर सकते है।

5. जब आप प्रेगनेंट होती हैं तो आपका शरीर गर्म हो जाता है और कैटस इस तरह की जगहों को बेहतर महसूस करने के लिए अपना शरीर रगड़ना शुरू कर देंगी। यदि आप देखते हैं कि आपकी बिल्‍ली आपकी तरु अधिक प्यार जता रही है, तो इस चीज की संभावना बहुत अधिक है कि आप प्रेगनेंट है।

यदि आप प्रेगनेंट हैं तो कुछ एहतियाती उपाय आपको अवश्य अपनाने चाहिए -

यदि आप प्रेगनेंट हैं तो कुछ एहतियाती उपाय आपको अवश्य अपनाने चाहिए -

- टोक्सोप्लाज़मोसिज़ एक ऐसी बीमारी है जो तब हो सकती है जब बिल्ली की पॉटी से परजीवी आपके बच्चे में ट्रांसफर हो जाते है। इसलिए जब भी आप अपनी कैट के कूड़े और खाने के बाउल को साफ कर रहे हों तो हमेशा दस्ताने और सर्जिकल मास्क पहनें।

- जब तक आप पहले कुछ हफ्तों या महीनों तक बच्चे की देखभाल नहीं कर लेते, तब तक किसी अन्य व्यक्ति को अपनी कैट की देखभाल की ज़िम्मेदारियां सौंप दें।

- 40% तक महिलाएं टोक्सोप्लाज्मोसिस से ठीक हो सकती हैं, इसलिए इससे जुड़ा कोई जोखिम नहीं है। बस, अपनी कैट की डाइट रेगुलर रखें और उसे ज्यादातर घर के अंदर रखें ताकि बीमारियां ना फैले।

- यदि आपको कोई इंफेक्शन हो जाता है, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें और आवश्यक ट्रीटमेंट लें।

तो ये कुछ संकेत है, जिसकी मदद से आपकी कैट आपकी प्रेगनेंसी को आपसे पहले नोटिस कर सकती है। वैसे रिसर्च ये बताती है कि पालतू जानवर के साथ अधिक समय बिताने से मूड में सुधार हो सकता है, इससे अलावा ये तनाव और ब्लडप्रेशर कम करने में भी मदगगार है जिससे आप हेल्दी लाइफ जी सकते है ।

English summary

Cats can tell by smell that you are pregnant, know how in hindi

In this article, we are going to tell you some interesting information related to the small sense of Cat. Through which we can know about pregnancy.
Desktop Bottom Promotion