For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बच्चों के साथ सख्ती करने का नतीजा जानते हैं आप?

|

क्या आप उन माता पिता में से एक हैं जो अपने बच्चों के साथ बेहद सख्ती से पेश आते हैं? क्या आपको अपने बच्चों को हर बात सिखाने के लिए कड़ा रूख अपनाना पड़ता है? अगर हाँ तो आप बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं। विषेशज्ञों के अनुसार ज़्यादा सख़्ती से पेश आने पर आपका बच्चा गुस्सैल और ज़िद्दी हो जाता है जो बाद में आपके लिए कई तरह की मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

कहते हैं अभिभावक जैसा व्यवहार और हरकतें करते हैं बच्चे भी उन चीज़ों को सीखने लगते हैं और वैसा ही बर्ताव भी करने लगते हैं। जिन घरों में बच्चों को प्यार और दुलार का माहौल नहीं मिलता ऐसे में उनका आत्मविश्वास कमज़ोर होने लगता है और वे हीन भावना से भी ग्रस्त हो जाते हैं। इतना ही नहीं इन सब बातों का उनके दिमाग पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है और कहीं न कहीं वे इस कारण से जीवन में पीछे रह जाते हैं।

why-parents-shouldn-t-be-strict

माता पिता होने के नाते आपको अपने बच्चे का सही मार्गदर्शन करना चाहिए साथ ही उन्हें उन चीज़ों को करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए जिनमें उनकी दिलचस्पी हो ताकि उनका आत्मविश्वास बना रहे और वे मज़बूत इरादों के साथ जीवन में आगे की ओर बढ़ें और सफलता हासिल करें।

याद रखिए बच्चों को ध्यान के साथ साथ प्यार की भी ज़रुरत होती है। अपनी इसी चर्चा को आगे बढ़ाते हुए आज हम आपको यह बताएंगे की आखिर क्यों आपको अपने बच्चों के साथ सख्ती से पेश नहीं आना चाहिए। ध्यान रहे अनुशासन और सख्ती दो अलग अलग पहलु होते हैं जहां एक ओर ज़्यादा कड़ा रुख उनके अंदर डर का बीज बोती है वहीं अनुशासन उन्हें एक बेहतर इंसान के साथ साथ एक अच्छा नागरिक भी बनाती है।

बच्चा हमेशा डरा रहता है

जब आप अपने बच्चे से ज़रुरत से ज़्यादा सख़्ती से पेश आने लगते हैं तो ऐसे में आपका बच्चा हमेशा डरा हुआ रहता है। वह हर मामूली चीज़ से भी डरने लगता है। वह अपने ही घर में असुरक्षित महसूस करने लगता है। बेहतर होगा आप अपने बच्चे को प्यार से समझाएं और उसे इस बात का भरोसा दिलाएं कि आप उसका भला ही चाहते हैं। साथ ही वह किसी भी परिस्थिति में बेझिझक आपसे मदद मांगने के लिए आ सकता है।

बच्चों के व्यवहार में बदलाव

जिन घरों में बच्चों को स्नेह का माहौल नहीं मिलता और हर बात पर उन्हें डांटा फटकारा जाता है वहां बच्चों के व्यवहार में भी बड़े बड़े परिवर्तन देखने को मिलते हैं। उनका स्वभाव चिड़चिड़ा, गुस्सैल और ज़िद्दी होने लगता है। साथ ही उनका गुस्सा उनके अंदर ज्वालामुखी बनकर पनपने लगता है जो समय आने पर किसी बड़ी मुसीबत को न्योता दे देता है। छोटी छोटी चीज़ों को करने से रोकना भी उनके स्वभाव में परिवर्तन का एक कारण होता है।

बच्चा कभी खुश नहीं रहता

एक अच्छे माता पिता का कर्त्तव्य होता है कि वह अपने बच्चों को एक बेहतर और खुशहाल जीवन दे। उन्हें हमेशा अच्छा करने के लिए प्रेरित करें न की उनके अंदर डर की भावना पैदा करके असुरक्षित महसूस कराएं। आप उन्हें अपनी बात प्यार से भी समझा सकते हैं।

जीवन के प्रति बच्चों का बदलता है रवैय्या

जो माता पिता अपने बच्चे के साथ सख्ती से पेश आते हैं उनके बच्चे के दिमाग पर इसका बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ता है या यूं कहिये नकारात्मक रूप से बच्चे का दिमाग प्रभावित होता है। ख़ास तौर पर उन बच्चों के लिए घर पर ऐसा माहौल ज़्यादा हानिकारक साबित होता है जिनके कोई भाई बहन नहीं होते यानी जो अपने माता पिता की एकलौती संतान होते हैं।

यदि आप अपने बच्चे को एक बेहतर भविष्य देना चाहते हैं तो सबसे पहले उसे एक अच्छा इंसान बनाइये। इसके लिए ज़रूरी नहीं कि आप हर छोटी छोटी बातों पर उन्हें डांट फटकार ही लगाएं। आप उनसे आराम से और बहुत ही प्यार से पेश आने की कोशिश करें ताकि वे अपनों के बीच सुरक्षित और ख़ुशी का अनुभव करे।

English summary

Why Parents Shouldn't Be Strict?

Why a parent shouldn't be strict with their little kids. Here is why you should not be the Hitler dad or mum. Take a look.
Story first published: Saturday, June 23, 2018, 11:46 [IST]
Desktop Bottom Promotion