For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्या इंजेक्शन को देखते ही आपके बच्चे का हो जाता है रो-रो कर बुरा हाल, ऐसे दूर करें सुई का डर

|

बच्चों में नीडल शॉट्स या इंजेक्शन को लेकर होने वाला डर आम बात है, क्योंकि बच्चे बहुत सेंसिटिव होते है। कई बच्चों के लिए तो ये नीडल शॉट्स किसी नाइटमेयर से कम नहीं होते,लेकिन यह भी सच है कि इंजेक्शन को बचपन से अलग करना संभव नहीं क्योंकि वैक्सीनेशन उन्हें फ्यूचर में होने वाली खतरनाक बीमारियों से बचाता है। ऐसे में जरूरी है कि भले ही वैक्सीनेशन के समय आपके बच्चे का रोना आप ना देख पाए फिर भी धैर्य के साथ इस सिचुएशन को हैंडल करें और अपने बच्चे को यह तसल्ली दे कि वो अकेले नहीं है। साथ ही इन आसान तरीको से आप अपने बच्चे के मन से नीडल शॉट्स या इंजेक्शन का डर आसानी से दूर कर सकते हैं-

1. बच्चे को सच बताएं-

1. बच्चे को सच बताएं-

हम कई बार सुनते हैं जब वैक्सीनेशन के लिए पेरेंट्स बच्चों से यह झूठ कह देते हैं कि इंजेक्शन से दर्द नहीं होता। बच्चे को झूठी तसल्ली ना दे। उसकी जगह जरूरी है कि आप अपने बच्चे को सच बताएं कि इंजेक्शन से दर्द तो होता है, लेकिन बस कुछ ही समय के लिए। साथ ही उन्हें यह भी समझाएं कि किस तरह से इंजेक्शन उन्हें बीमारियों से बचाता है।

2. नर्स से बच्चे की कंफर्टेबल पोजीशन रखने को कहें-

2. नर्स से बच्चे की कंफर्टेबल पोजीशन रखने को कहें-

वैक्सीनेशन के दौरान दर्द से डर की वजह से बच्चा हिलता- डुलता रहता है। ऐसे में कई डॉक्टर्स सजेस्ट करते हैं कि बच्चे को सुलाकर इंजेक्शन लगाया जाए। हालांकि यह सिचुएशन बच्चे के डर को ट्रिगर करती है। ऐसे में नर्स से बात करें की वह बच्चे को कंफर्टेबल पोजीशन में इंजेक्शन लगाए। उदाहरण के तौर पर बच्चे को सीट पर बैठा दें और कोई मेडिकल स्टाफ उससे आराम से पकड़ ले या खुद पेरेंट्स बच्चे को गोद में लेकर बैठे हैं ताकि वह कंफर्टेबल फील करें।

3. बच्चे को दे इनाम-

3. बच्चे को दे इनाम-

वैक्सीनेशन के बाद आप अपने बच्चे की उसकी बहादुरी के लिए प्रशंसा करें। साथ ही उसकी फेवरेट चॉकलेट, आइसक्रीम या कोई खिलौना उसे इनाम के तौर पर दे सकते हैं। जब आप यह पैटर्न फॉलो करते हैं आपका बच्चा अपनी पसंद की चीज को लेने के लिए नीडल शॉट के लिए खुशी से तैयार हो जाएगा।

4. वैक्सीनेशन के दौरान बच्चे को डिस्ट्रेक्ट करें-

4. वैक्सीनेशन के दौरान बच्चे को डिस्ट्रेक्ट करें-

बच्चे को वैक्सीनेशन के लिए ले जाते समय आप उनकी पसंदीदा स्टोरी बुक या खिलौना अपने साथ ले जा सकते हैं या ऐसा कोई सॉन्ग सुना सकते हैं जो उन्हें पसंद हो। वैक्सीनेशन के दौरान यह टेक्निक उन्हें नीडल शॉट से होने वाले डर को कम करेगी।

5. खुद भी धैर्य रखें-

ध्यान रखें कि क्या आपका बच्चा आप में अपने आप को ढूंढता है। अगर आप खुश होते हैं तो आपको देखकर आपका बच्चा भी खुश होता है। और अगर आप दुखी होते हैं तो कहीं ना कहीं बच्चे पर भी बात का असर होता है तो ऐसे में याद रखें की बच्चे के वैक्सीनेशन के समय मुस्कुराए और खुश दिखे ताकि बच्चे को भी यह लगे कि यह कोई बड़ी चीज नहीं है।

Read more about: parenting health kids
English summary

five simple ways that can help your child to cope with the fear of needles

if your child start crying during vaccination than here we will help you with these five tips you can help your child to cope with the fear of shots and needles.
Story first published: Tuesday, July 5, 2022, 13:47 [IST]
Desktop Bottom Promotion