For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

न्यूबॉर्न की केयर में मदद करेगा आपका पहला बच्चा, बस इन टिप्स की लें मदद

|

अपने परिवार में एक नए बच्चे का स्वागत करना यकीनन एक रोमांचक समय हो सकता है। हालांकि, इस दौरान घर में एक बड़ा परिवर्तन भी देखने को मिलता है। यह खासकर तब सच होता है जब घर में कोई बड़ा भाई या बहन हो। ऐसे में यह पैरेंट्स की जिम्मेदारी होती है कि वह अपने बड़े बच्चे को पहले से ही इसके लिए तैयार करें। ताकि जब घर में नया मेहमान आए तो बच्चा उसकी केयर करने में आपकी मदद करे। आपको शायद पता ना हो, लेकिन जब एक न्यूबॉर्न घर में आता है तो बड़ा बच्चा कई तरीकों से आपकी मदद कर सकता है। तो चलिए जानते हैं कि न्यूबॉर्न के जन्म के बाद घर के बड़े बच्चे की मदद कैसे ली जा सकती है-

बच्चे को करें तैयार

बच्चे को करें तैयार

एक मां के लिए यह बहुत अधिक जरूरी है कि वह अपने बड़े बच्चे को न्यूबॉर्न के आने के लिए मानसिक रूप से तैयार करे। अगर मां ऐसा नहीं करती है तो बच्चे के जन्म के बाद घर का बड़ा बच्चा अकेलापन या जलन की भावना को महसूस कर सकता है। इसलिए, अपने बड़े बच्चे को जल्द से जल्द नए बच्चे के बारे में बताएं। अपने बड़े बच्चों को यह बताने के लिए बहुत लंबा इंतजार न करें कि एक नया बच्चा आने वाला है। इससे बच्चे के मन में नकारात्मक नहीं, बल्कि सकारात्मक भावना विकसित होगी।

लें बच्चे की मदद

लें बच्चे की मदद

जब आप बड़े बच्चे को न्यूबॉर्न की केयर करने में शामिल करते हैं, तो इससे वह खुद को अधिक जिम्मेदार महसूस करता है। हालांकि, इसका अर्थ यह नहीं है कि आप न्यूबॉर्न की अधिक से अधिक जिम्मेदारी बच्चों के कंधों पर डाल दें। ऐसे कई छोटे-छोटे तरीके हैं, जिन्हें अपनाकर वह नए भाई-बहन की देखभाल कर सकते हैं। मसलन, जब आप डायपर बदल रहे हों तो इसमें वह आपकी मदद कर सकते हैं। आप उन्हें बच्चे की बॉडी पर वाइप्स का इस्तेमाल करने के लिए कह सकते हैं। इसके अलावा, शुरुआती उम्र के भाई-बहन बच्चे को कहानी पढ़ सकते हैं या सोते समय गाना गा सकते हैं। अगर आपका बच्चा उम्र में बड़ा है तो वह अपने न्यूबॉर्न का ध्यान रखने में भी मदद कर सकते हैं।

दें रिवॉर्ड व प्यार

दें रिवॉर्ड व प्यार

अगर आप सच में चाहते हैं कि बड़ा बच्चा न्यूबॉर्न की केयर में आपका सहयोग दें और उसके साथ एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करे तो ऐसे में आप उसे रिवॉर्ड और अपना ढेर सारा प्यार देने से बचें। अक्सर न्यूबॉर्न के आने के बाद बड़े बच्चे खुद को उपेक्षित महसूस करते हैं। कभी भी उनके मन में यह भावना ना पनपने दें। अगर वह खुद का या न्यूबॉर्न का ध्यान रखते हैं तो उनकी ढेर सारी प्रशंसा करें। यह उनके लिए एक मोटिवेशन की तरह काम करेगा। इसके अलावा, अपना कुछ वक्त सिर्फ बड़े बच्चे के लिए निकालें ताकि उन्हें कभी भी यह अहसास ना हो कि आपकी नजरों में उसकी वैल्यू या प्यार कम हो गया है।

ना डालें दबाव

ना डालें दबाव

यह एक बेहद महत्वपूर्ण बिन्दु है, जिसका पैरेंट्स को ख्याल रखना चाहिए। कोशिश करें कि बच्चा अपनी खुशी से न्यूबॉर्न की केयर में अपना योगदान दें। कभी भी बड़े भाई-बहनों को मदद करने के लिए बहुत अधिक दबाव ना डालें। साथ ही उन्हें कुछ वाक्य कहने से बचें, जैसे 'आप तुम बड़े हो गए हो और तुम्हें अधिक जिम्मेदार होने की जरूरत है।" इस तरह से वाक्य बच्चे के मन में नकारात्मकता व अपने छोटे भाई-बहनों के प्रति नकारात्मक व जलन की भावना पैदा करते हैं। अक्सर यह उम्मीद की जाती है कि एक 3-4 साल का बच्चा अचानक तैयार हो जाएगा, वह धैर्यवान होगा, और अपने आप कपड़े पहनना और खाना शुरू कर देगा। लेकिन यह सच नहीं है।

English summary

How Helping Older Kids Adjust A New Born Sibling in hindi

When a new baby arrives, not only does the family dynamic change, but also the role of older siblings within the family.
Story first published: Thursday, September 1, 2022, 10:52 [IST]
Desktop Bottom Promotion