For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बच्चों को जरुर सिखाएं स्कूल बस सेफ्टी रुल्‍स, बच्‍चा बनेगा स्‍मार्ट, आप रहेंगे टेंशन फ्री

|

कोरोना के दो साल बीत चुके है और अब सामान्य जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है। करीब दो साल से बंद पड़े स्कूलों में भी अब फिर से रौनक लौट चुकी है। खासकर जिन बच्चों ने पहली बार स्कूल की दुनिया देखी है उनके लिए ये अनुभव कुछ खास ही है। वैसे देखा जाए, जब बच्चा स्कूल जाना शुरू करता है, तो पेरेंटस खुश तो बहुत होते है, लेकिन कई बातें है जो जिनके बारे में सोचकर पेरेंटस परेशान हो उठते है, खासकर जब बात सुरक्षित ट्रांसपोर्ट का चुनाव करने की हो। क्यूंकि बच्चे अक्सर बस में अपने दोस्तों और साथियों के साथ बैठकर उत्साहित हो जाते हैं और अपनी सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरतते हैं। ऐसे में यह बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है कि आप अपने बच्चों से स्कूल बस की सुरक्षा नियमों पर बात करें ताकि किसी तरह की कोई लापरवाही और दुर्घटना की जगह ना रहें। तो आइए बच्चों के लिए स्कूल बस में ध्यान देने योग्य कुछ महत्वपूर्ण नियमों को जानें।

बस में चढ़ते समय क्या ध्यान रखें:

बस में चढ़ते समय क्या ध्यान रखें:

- सबसे पहले आपको ये बात सुनिश्चित करनी होगी कि बच्चे के बैग में वो सारी चीजें रात को ही ड़ाल दी गई है जिसकी जरूरत उसे स्कूल में पड़ने वाली है, ताकि आखिरी वक्त में आपको देरी ना हो, और आपका बच्चा समय से पांच-दस पहले ही बस स्टॉप पर पहुंच पाए।

- आपको अपने बच्चे को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों के बारे में अच्छे से बताना होगा, साथ ही इन नियमों पालन न करने पर एक्सीडेंट होने की स्थिति के बारे में भी विस्तार से बताए।

- जब बच्चा बस स्टॉप पर बस के आने का इंतजार कर रहा होता है तो उसे अजनबियों का खतरा हमेशा रहता है। ऐसे में उसे अजनबियों से दूर रहने, उनकी बात ना मानने और उनसे खाने की कोई भी चीज न लेने के बारे में सिखाएं।

- बच्चे को बस में चढ़ने के लिए लगाई जाने वाली लाइन को ना तोड़ने की भी हिदायत दें। उसे बस में चढ़ते समय बरती जाने वाली सावधानियां भी बताना ना भूलें, खासकर किसी भी किसी भी चोट से बचने के लिए उसे हैंडल को पकड़ने की सलाह दें।

बस में बैठते समय क्या ध्यान रखें:

बस में बैठते समय क्या ध्यान रखें:

- सबसे पहले उसे अपनी सीट पर बड़ी सावधानी से बैठने के बारे में बताए, बल्कि कई बार बच्चे एक सीट के लिए आपस में झगड़ने लगते है,ऐसी स्थिति से बचने के लिए आपको उसे इस तरह का व्यवहार ना करने के लिए समझाना होगा।

- बच्चे को ये पता होना चाहिए कि उसे बस में आगे की ओर मुंह करके बैठना है। और अगर बस चलना शुरू हो जाए तो उसे संतुलन बनाने के लिए सीट की रेलिंग पकड़ने की हिदायत दें, ताकि वो गिरे नहीं। इसके अलावा चलती हुई बस में इधर-उधर न घूमने के बारे में बताएं।

- आपको अपने बच्चे को बस में बहुत ज्यादा शोर करने से होने वाली गलतियों के बारे में समझाना चाहिए, कि ज्यादा शोर करने से ड्राइवर का ध्यान बंट सकता है, जिससे एक्सीडेंट का खतरा बढ़ सकता है।

- बच्चे अक्सर बस में खाने-पीने की चीजों से गंदगी फैला देते है, इसलिए उसे बताएं कि बस में केवल पानी ही पीना चाहिए वो भी बस रूकने पर।

-अपने सामान की सुरक्षा को लेकर भी आपको अपने बच्चे को जागरूक करना होगा, ताकि स्कूल से जुड़ा कोई भी सामान इधर-उधर ना हो।

- बच्चे को पता होना चाहिए कि इमरजेंसी की स्थिति में उसे ड्राइवर की बताई गई बातों को ही मानना चाहिए। इसके अलावा आग लगने की स्थिति में ही फायर इक्विपमेंट का उपयोग करना चाहिए और उसकी जरुरत न होने पर उससे खेलना नहीं चाहिए।

बस से उतरते समय क्या ध्यान रखें :

बस से उतरते समय क्या ध्यान रखें :

- ये बात बच्चे को समझाना बहुत जरूरी है कि बस के पूरी तरह से रुक जाने के बाद ही उसे बस से नीचे उतरने के लिए अपनी सीट से उठना चाहिए और हैंडल का उपयोग करते हुए ही व्यवस्थित तरीके से बाहर निकलना चाहिए।

- अक्सर बच्चे पहले उतरने की होड़ में या जल्दबाजी में एक-दूसरे को धक्का देने लगते है, जिससे चोट लगने की संभावना रहती है। आपको अपने बच्चे को सीखाना होगा कि विनम्र रहकर बाहर निकलने के लिए अपनी बारी का इंतजार करना चाहिए।

- बच्चे कभी-कभी चीजों को बस में भूल जाते हैं। ऐसी स्थिति में उसे बताएं कि चलती बस में वापस नहीं चढ़ना चाहिए क्योंकि ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। बल्कि उसे इस बारे में तुरंत ड्राइवर को बताने के लिए समझाए ताकि वह रुक सके और बच्चा बस में सामान लेने जा सके।

- बस से उतरते समय, बच्चे को अपने बैग की बेल्ट या कपड़ों से बस की रेलिंग को ना पकड़ने की सलाह दें । क्यूंकि इससे फिसलने का डर बना रहता है।

बच्चों के लिए बस का सफर एक अलग तरह का अनुभव है। ऐसे में हो सकता है कि बस से जुड़े सुरक्षा नियमों के महत्व को जानने में उन्हें थोड़ा समय लगें, लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए वो सभी बातें बार-बार याद दिलाना बेहद जरूरी है, जो बड़े हादसे को टाल सकती है और जिनको फॉलो करने से स्कूल का ये सफर आनंददायी और सुरक्षित बन सकता है।

English summary

School Bus Safety Rules for Kids in Hindi

Let’s look at some important and crucial school bus rules for students to follow.
Desktop Bottom Promotion