For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सिजेरियन डिलिवरी के खराब प्रभाव

By Super
|

पिछले कुछ समय से सीजेरियन डिलीवरी ज्‍यादा हो रही हैं। सीजेरियन डिलीवरी, एक प्रकार की सर्जरी होती है जिसके द्वारा अप्राकृतिक रूप से प्रसव करवाया जाता है, इसमें गर्भाशय में चीरा लगाकर बच्‍चे को बाहर निकाल लिया जाता है। अन्‍य ऑपरेशन की तरह इसमें भी कई समस्‍याएं होती हैं और इसके बाद कई प्रकार की दिक्‍कतें भी झेलनी पड़ती हैं।

READ: सिजेरियन डिलिवरी के बाद देखभाल

महिलाएं, इस बारे में बिल्‍कुल भी जागरूक नहीं होती है कि सीजेरियन का असर उनके बच्‍चे के स्‍वास्‍थ्‍य पर किस प्रकार पड़ता है। जिस बच्‍चे का जन्‍म, सामान्‍य प्रसव से नहीं होता है वह बच्‍चा जन्‍मनाल के सम्‍पर्क में नहीं आ जाता है जिसके कारण उसमें जीवाणु अणुओं के साथ सम्‍पर्क में न आने की वजह से उसकी इम्‍यूनिटी कम हो जाती है। ऐसी एक नहीं बल्कि कई अन्‍य समस्‍याएं भी होती हैं।

READ: सीजेरियन के बाद पेट पर पड़े निशान को ऐसे मिटाएं

 Health Effects Of Having A Cesarean Birth

सीजेरियन डिलीवरी होने के बाद महिला का शरीर ज्‍यादा कमजोर हो जाता है और वह, सामान्‍य प्रसव की अपेक्षा दो गुना रक्‍त खो देती है। सामान्‍य प्रसव में सिर्फ दर्द होता है लेकिन ऑपरेशन से प्रसव होने के बाद महिला का शरीर अंदर से काफी कमजोर हो जाता है, जो कि जीवनपर्यन्‍त समस्‍या बन जाती है। ऐसी महिलाओं को अस्‍थमा, डायबटीज और मोटापे की समस्‍या हो सकती है।
 Health Effects Of Having A Cesarean Birth

ऑपरेशन से होने वाले बच्‍चे को सांस सम्‍बंधी समस्‍या हो सकती है। एक शोध में यह बात सामने आई है कि सर्जरी से होने वाले बच्‍चों में ब्रोनकाईटिस आदि की समस्‍या ज्‍यादा होती है। जन्‍मनाल के माध्‍यम से न गुजरने के कारण बच्‍चा, प्राकृतिक रूप से कमजोर हो जाता है, उसकी इम्‍यूनिटी कम हो जाती है, उसे एलर्जी सम्‍बंधी समस्‍या भी जल्‍दी हो जाती है।
 Health Effects Of Having A Cesarean Birth 1

कई अध्‍ययनों से यह बात सामने आई है कि बच्‍चों का प्रसव, ऑपरेशन से होने पर उनमें मोटापे की समस्‍या हो जाती है। मां के साथ-साथ बच्‍चे को भी मोटापे का भय रहता है, उनका वजन ज्‍यादा हो जाता है। उनकी उम्र के अन्‍य बच्‍चों की अपेक्षा वे ज्‍यादा भारी-भरकम नजर आते हैं। सामान्‍य प्रसव से पैदा होने वाले बच्‍चे, ऑपरेशन से पैदा होने वाले बच्‍चों की अपेक्षा 46 प्रतिशत ज्‍यादा स्‍वस्‍थ रहते हैं। ऐसे में बच्‍चे को अप्रत्‍यक्ष रूप से कई और भी दिक्‍कतें हो जाती है जिसकी जड़ मोटापा होता है।
 Health Effects Of Having A Cesarean Birth 4

उपरोक्‍त उल्‍लेखित दो समस्‍याओं के अलावा भी बच्‍चों को काफी दिक्‍कत होती है। टाइप 1 प्रकार की डायबटीज का खतरा भी इस प्रकार के प्रसव की देन हो सकती है। उम्र से पहले ज्‍यादा उम्र का दिखना जैसी समस्‍या भी आम बात है। इंसुलिन की मात्रा भी संतुलित नहीं ही रहती है। ऐसे बच्‍चे, बचपन में इतने कमजोर होते हैं कि उनमें ताउम्र कोई न कोई समस्‍या बनी ही रहती है।

English summary

Health Effects Of Having A Cesarean Birth

Women have not been very much aware of how cesarean may affect their child’s as well there health.
Desktop Bottom Promotion