For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्या आप बर्थ कंट्रोल पिल्स लेना छोड़ना चाहती हैं?

|

जब आप बर्थ कंट्रोल पिल्स छोड़ने की बात सोचती हैं तो तब इसका मतलब है कि आपको शुरुआत में थोड़ी समस्‍या हो सकती है, जैसे एकदम से पीरियड में उतार चढ़ाव आना या वजन बढ़ जाना।

गर्भावस्था के दौरान ही महिला कर बैठती है ये आम गलतियांगर्भावस्था के दौरान ही महिला कर बैठती है ये आम गलतियां

अगर आपने पिल्स को छोड़ने की बात सोच ही ली है तो आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है जिससे आपको इतनी तकलीफ नहीं होगी।

डॉक्टर से ले सलाह

डॉक्टर से ले सलाह

अगर आप इसके साइड इफेक्ट के बारे में ज्यादा सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले डॉक्टर से बात करने की ज़रूरत है। अगर आपका पीरियड पिल्स लेते समय नियमित रूप से होता रहा है तो हो सकता है कि आपको ज्यादा प्रॉबल्म न हो। लेकिन पीरियड अगर बहुत ज्यादा अनियमित रूप से हो रहा है तो आपको बिना देर किये डॉक्टर के पास जाने की ज़रूरत है ताकि फिर से वह पुराने रूटीन में आ जाये।

पहले से करें तैयारी

पहले से करें तैयारी

अगर आप पिल्स का सेवन प्रेगनेंसी को रोकने के लिए कर रही हैं तो आपको पहले से किसी एप्लिकेशन या कैलेंडर में अपने पिरियड के चक्र को ट्रैक करने की ज़रूरत है। और अगर आप पिल्स का सेवन स्किन केयर के लिए कर रहे हैं तो आपको सही तरह से स्किनकेयर रेज़िम को फॉलो करने की ज़रूरत है।

पिल्स को लेना करें बंद

पिल्स को लेना करें बंद

अगर आप पिल्स लेना शुरू कर ही दिये हैं तो आपको पूरे पैक को खत्म करने के बाद ही सेवन करना बंद करना चाहिए बीच में से नहीं। इससे मासिक चक्र बिगड़ सकता है या ब्लड फ्लो हद से ज्यादा हो सकता है

छोड़ने के बाद

छोड़ने के बाद

जब आप पिल्स को बंद करेंगी तब हो सकता है आपको मूड स्वीग, अनियमित पीरियड, पीरियड के दौरान दर्द और पिंपल्स होता है। लेकिन इस बात को लेकर चिंता न करें ये लक्षण धीरे-धीरे एक-दो महीने में कम हो जायेंगे। लेकिन अगर पिल्स लेने के दौरान आपको मतली, ब्रेस्ट में सूजन या सिरदर्द होता है तो आपको पिल्स लेना बंद करते ही इन प्रॉबल्स से आपको राहत मिल जायेगी।

चिकित्सक से ले सलाह

चिकित्सक से ले सलाह

एक बार पिल्स लेना बंद करने के बाद तीन महीनों तक इंतजार करें अगर तब भी पीरियड का चक्र अनियमित है या बार-बार पीरियड हो रहा है तो डॉक्टर से ज़रूर सलाह लें।

English summary

What to Know Before Quitting Birth Control

Follow this guide to ensure that your journey after giving up birth control pills is smooth.
Story first published: Saturday, September 16, 2017, 17:05 [IST]
Desktop Bottom Promotion