For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्टडी में हुआ खुलासा, आधी रात में होता है अधिकांश बच्चों का जन्म

|
बच्चे को जन्म देने का ये है पीक टाइम | Baby Delivery fix time | Baby Delivery | Boldsky

पूरे नौ महीने बच्चे को गर्भ में रखने के बाद बच्चे को जन्म देना एक खास और भावुक एहसास होता है। परिवार में आने वाले इस नए सदस्य को जल्द से जल्द बाहों में भर लेने के लिए माता पिता के साथ परिवार के बाकि सदस्य भी बहुत ही उत्सुक रहते हैं। लेकिन बच्चे के जन्म का एकदम सही टाइम पता लगाना बहुत ही मुश्किल काम है। आपके डॉक्टर्स भी सिर्फ एक अनुमानित डेट बता पाते हैं, ऐसे में हाल ही में एक नई स्टडी में आपकी इसी समस्या का हल खोज निकाला है। असल में इस स्टडी में बच्चे को जन्म देने का सही टाइम बताने का दावा किया गया है।

क्या है टाइमिंग

क्या है टाइमिंग

यूनिवर्सिटी ऑफ लदंन में हुए इस स्टडी के मुताबिक अधिकांश बच्चों की डिलीवरी ​रात में 12 से सुबह 6 बजे तक रहता है। इन्हीं कुछ घंटों में डिलीवरी का पीक समय सुबह 4 बजे का माना गया है।

क्या कहती है स्टडी

क्या कहती है स्टडी

बच्चों के जन्म से जुड़ी इस खास तरह की स्टडी को करने के लिए जानकारों ने लगभग ऐसी 5 मिलियन औरतों के डाटा को कलेक्ट किया, जिन्होंने 10 साल की अवधि में बच्चों को जन्म दिया था। इसी स्टडी में सामने आया है कि इनमें से आधी औरतों ने वीकडेज में ही आधी रात को बच्चों को जन्म दिया जबकि सिर्फ 28.5 प्रतिशत महिलाओं ने वीकडेज में सुबह के 9 बजे से लेकर शाम पांच तक बच्चों को जन्म दिया था।

पूरी रखें तैयारी

पूरी रखें तैयारी

डिलीवरी का समय नजदीक आ चुका है तो, यह सही समय है कि आप अपनी तैयारी पूरी रखें। अगर आप सिजेरियन डिलीवरी प्लान कर रहे हैं तो, बैग में सभी जरूरी सामान पैक कर लीजिए क्योंकि इस स्टडी के मुताबिक आने वाला नन्हा मेहमान आपको आधी रात को ही जगाने वाला है। ऐसे में बैग पैक रहेंगे तो आप बिना वक्त खराब किए सही समय पर हॉस्पिटल पहुंच पाएंगे।

English summary

Study Reveals Time When Women Most Likely To Give Birth

As per the study, most spontaneous deliveries take place on a weeknight between 12 a.m. and 6 a.m. While the peak time of natural birth is around 4 a.m.
Story first published: Friday, November 15, 2019, 10:56 [IST]
Desktop Bottom Promotion