For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गर्भनिरोधक दवाओं से एचआईवी दोगुना फैलने का खतरा

|

HIV
पेरिस। जो महिलायें गर्भनिरोधक दवाओं का प्रयोग करती हैं उन्हें (एचआईवी) वायरस से ग्रसित होने का खतरा दोगुना है। साथ ही वह इस वायरस के संक्रमण से अपने साथी को भी संक्रमित कर सकती हैं। यह आज ही छपे एक शोधपत्र से सामने आया है।

शोध के लिये अफ्रीका में 3790 जोड़े चुने गये जिनमें से एक व्यक्ति एच आई वी से ग्रसित था और उसका साथी स्वस्थ था। शोध के बाद मिले परिणामों की यदि पुष्टि हो जाती है तो गर्भनिरोधकों के इस्तेमाल संबंधी नीतियों पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा और उनमें बदलाव की आवश्यकता होगी। शोधकर्ताओं का कहना है कि इस शोध के बाद सुरक्षित सेक्स और एड्स से बचने के लिये कंडोम के इस्तेमाल संबंधी संदेशों को बढ़ावा मिलना चाहिये।

एएफपी महिलाओं द्वारा पुरुषों को हुये संक्रमण की दर गर्भनिरोधक दवाओं का इस्तेमाल करने वालों में प्रति 100 व्यक्ति 2.61 और अन्य में प्रति 100 व्यक्ति 1.51 तक ही रही। फैलाव की दृष्टि से मानक तैयार करने के बाद पता चला कि महिलाओं द्वारा गर्भनिरोधक दवाओं का इस्तेमाल करने वालों में 100 में से 6.61 लोगों को एचआईवी वायरस का संचरण हुआ जबकि ऐसा न करने वालों में 100 में से 3.78 लोगों तक ही वायरस पहुंचा था। गर्भनिरोधक दवाओं के इस्तेमाल से एड्स के खतरे पर कई शोध हो चुके हैं पर यह पहला शोध है जिसमें पुरुषों पर एचआईवी संक्रमण का अध्ययन किया गया है।

English summary

women using contraceptive pills | गर्भनिरोधक दवाओं से एचआईवी दोगुना फैलने का खतरा

A resent research report estimated that women using contraceptive pills falls much faster into HIV disease than those who doesn't. These pills increases a woman’s chances of spreading HIV to their partners more faster and much effectly than any other pills.Researches says that a well Bonafide research report will soon raise the questionmark on the use of contraceptive pills.
Desktop Bottom Promotion