For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

प्रेगनेंसी में सेब खाने का फायदा जानिये

|

Apple in Pregnancy:Health Benefits| Pregnancy में थकान दूर करता है सेब इसलिए रोज़ खाएं 2 सेब| Boldsky

जब कोई महिला प्रेगनेंट होती है तो, उसे हिदायत दी जाती है कि वह इस दौरान अपने खान-पान पर बहुत ध्‍यान दे, जिससे उसका होने वाला बच्‍चा तंदरुस्‍त पैदा हो।

लेकिन क्‍या किसी ने आप से यह बताया है कि आपको गर्भावस्‍था के समय सेब जरुर खाना चाहिये? प्रेगनेंसी के दौरान सेब ना केवल मां के लिये बल्‍कि भ्रूण में पल रहे शिशु के स्‍वास्‍थ्‍य के लिये भी बहुत अच्‍छा होता है।

गर्भावस्‍था के दौरान शरीर को हर प्रकार के पोषक तत्‍वों की आवश्‍यकता होती है, जिसकी अनेको आवश्‍यकताएं सेब ही पूरा कर देता है। तो देर किस बात की अगर आपको अपने बच्‍चे की स्‍वास्‍थ्‍य की चिंता है तो, अभी से ही दिन में 2 सेब खाना शुरु कर दें।

 अस्‍थमा से बचाए

अस्‍थमा से बचाए

सेब खाने से होने वाले शिशु का अस्‍थमा से बचाव होता है। जब बच्‍चा बड़ा हो जाएगा तो उसे कभी भी अस्‍थमा की समस्‍या नहीं आएगी।

खून की कमी नहीं होती

खून की कमी नहीं होती

प्रेगनेंसी में एनीमिया की समस्‍या बहुत परेशानी पैदा करती है। सेब में बहुत सारा आयरन होता है, जो कि मां और बच्‍चे को स्‍वस्‍थ्‍य रखता है।

शरीर से गंदगी बाहर निकाले

शरीर से गंदगी बाहर निकाले

भ्रूण के लिये मरकरी बहुत ही खतरनाक तत्‍व है, तो प्रेगनेंट महिलाओं को सुझाव दिया जाता है कि वह मरकरी वाले आहार से दूर रहें। सेब खाने से शरीर में जमे मरकरी और लेड बाहर निकलते हैं।

पाचन क्रिया को तेज करे

पाचन क्रिया को तेज करे

सेब में बहुत सारा फाइबर होता है जिसे खाने से मेटाबॉलिज्‍म तेज होता है। इसे खाइये और अपनी पाचन क्रिया को तेज बनाइये।

रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाए

रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाए

सेब में विटामिन सी अधिक मात्रा में पाया जाता है, जिस वजह से यह मां और उसके होने वाले बच्‍चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने में महत्‍वपूर्ण रोल निभाता है।

पावर फूड

पावर फूड

सेब प्राकृतिक का दिया सबसे अनमोल फल है, जिसे गर्भावस्‍था में जरुर खाना चाहिये। इसे खाने से शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है।

दिल की समस्‍याओं को हटाए

दिल की समस्‍याओं को हटाए

एसीडिटी और हाई ब्‍लड प्रेशर की वजह से प्रेगनेंट महिलाओं को रिस्‍क रहता है कि कहीं उन्‍हें हार्ट बर्न की समस्‍या ना हो जाए। लेकिन सेब खाने से आप इस बीमारी से बची रह सकती हैं।

कैल्‍शियम मिलता है

कैल्‍शियम मिलता है

प्रेगनेंसी के दौरान कैल्‍शियम की आति आवश्‍यकता होती है। इससे भ्रूण में पलने वाले बच्‍चे की हड्डियों का विकास होता है।

English summary

Benefits Of Eating Apples During Pregnancy

Apples are beneficial for the pregnant women. Hence, this fruit holds significance during pregnancy for both the mother and the child. Here are some of the benefits of eating apples during pregnancy:
Desktop Bottom Promotion