For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

प्रेगनेंसी के दौरान इन कारणों से आती है पैरों में सूजन, ऐसे करें बचाव

|

हर महिला के जीवन में एक पल ऐसा जरूर आता है जब वो मां बनने वाली होती है। उसके लिए ये समय काफी महत्वपूर्ण होता है। आपको बता दें कि जब आप गर्भ से होती है तो आपको कई समस्या से गुजरना भी पड़ता है।

क्योंकि इस समय आपका शरीर पहले की तरह नहीं होता है। गर्भावस्था के दौरान शरीर को कई तरह के बदलाव से गुजरना पड़ता है। इस समय ज्यादातर महिलाओं के पैरों में सूजन आ जाती है।

जिससे चलने फिरने में भी परेशानी होती है। आमतौर पर प्रैग्नेंसी के पांचवे महीने इस परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसका कारण ब्लड सर्कुलेशन या किसी और वजह से भी हो सकता है।

इन कारणों के जन्म से ही बेबी के सिर पर होते है ज्यादा या कम बालइन कारणों के जन्म से ही बेबी के सिर पर होते है ज्यादा या कम बाल

आज आपको बताएगे कि आखिर वो कौन से और कारण है जिन कारणों की वजह से आपके पैरों में इस दौरान सूजन आती है। आपके इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए। आइए जानते है इसके कारण और बचने के उपाय....

पैरों में सूजन के कारण

पैरों में सूजन के कारण

पानी की कमी

आपको बता दे कि सबसे बड़ी समस्या शरीर में पानी की कमी होती है। इस दौरान आपके पैरों में सूजन आने का जो सबसे कारण है वो शरीर में पानी की कमी। इसको आप ध्यान में रखें।

एक ही पोजीशन में रहना

एक ही पोजीशन में रहना

आप जब इस स्टेज में होती है तो आपको थकावट भी जल्दी हो जाती है। अगर आप एक ही पोजीशन में बैठी या खड़ी रहती है तो भी आपको ये समस्या हो सकती है।

हार्मोन्स का बदलना

हार्मोन्स का बदलना

आपको बता दें कि आपके शरीर से इस समय कई परिवर्तन हो रहे होते है। इसलिए आपके हार्मोन्स भी बदलते है जिस कारण आपके पैरों में सूजन आ जाती है।

ऐसे रखे अपना ख्याल

ऐसे रखे अपना ख्याल

पानी पिएं

आपको इस दौरान पानी से परहेज बिल्कुल नहीं करना है। इस कारण ही आपके पैरों में सूजन आती है। आपको इस दौरान लगभग 10 गिलास पानी रोजाना पीना है। इससे आपके शरीर में यूरिन बनेगी और सारे विषैले पदार्थ इसके साथ ही बाहर चले जाएंगे। इसलिए आपको पानी का सेवन ज्यादा से ज्यादा करना है।

कम करें नमक का सेवन

कम करें नमक का सेवन

अगर आप इस दौरान काफी मात्रा मे नमक का सेवन करती है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। ये पूरी तरह से गलत है। अगर आपके पैरों में सूजन है तो आपको इस दौरान नमक का सेवन कम से कम करना है। इससे आपकी सूजन कम हो सकती है।

 नमक के पानी से इलाज

नमक के पानी से इलाज

अगर आपके पैरो में ज्यादा सूजन है तो इससे बचने के लिए आपको पानी को गुनगुना करना है और इसमें 1 टी स्पून नमक डालना है फिर इसमें अपने पैरों को डुबाना है। ऐसा करने से आपके पैरों को सूजन से आराम मिल जाएगी। ये प्रक्रिया आप 10 से 15 मिनट तक कर सकते है।

सैर करना है जरूरी है

सैर करना है जरूरी है

आपको बता दें कि आपको ऐसे समय में घर में ही थोड़ी सैर करना बेहद जरूरी है। ऐसा करने से आपके पैरो मे सूजन नहीं रहती है। आपको थोड़ा टहलना जरूर चाहिए।

मसाज करें

मसाज करें

आपको पैरों की नियमित गर्म तेल से मसाज करना है इससे पैरों में सूजन जैसी समस्या नहीं होती है। इसके इस्तेमाल से आपको काफी राहत मिलती है

दूध पिएं

दूध पिएं

आपको इस दौरान दूध भी पीना है। इससे आपके शरीर को एनर्जी मिलती है। इससे आपके पैरों की सूजन भी कम हो जाती है। आपको दूध भी पीना चाहिए।

English summary

Best Ways to Reduce Swollen Feet in Pregnancy

Generally, the fifth month of pregnancy has to face this problem. This can be due to blood circulation or some other reason. Today, you will tell you what is the reason for which the reasons are due to your feet swelling during this period
Story first published: Wednesday, November 29, 2017, 11:34 [IST]
Desktop Bottom Promotion