For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Pregnancy में भूल कर भी ना खाएं ये 6 फूड, नहीं तो....

|
घी and आचार GOOD for pregnant ladies, says Rujuta Diwekar; Watch Video | Boldsky

गर्भावस्था के दौरान होने वाली मां को पौष्टिक खाद्य पदार्थ खाने की सलाह दी जाती है। परंतु स्वस्थ आहार खाने के अलावा गर्भवती माताओं को कुछ विशेष पदार्थ खाने से बचना चाहिए। मां जो कुछ भी खाती है उसका सीधा प्रभाव उसके बच्‍चे पर पड़ता है, इसलिये उसे कुछ भी उल्‍टा पुल्‍टा खाने से पहले डॉक्‍टर से जानकारी ले लेनी चाहिये।

6 Foods You Must Avoid During Pregnancy

हमने आपको कई लेखों में बताया है कि अगर आप मां बनने वाली हों तो, अपनी डाइट में क्‍या क्‍या शामिल करें। पर आज हम आपको कुछ ऐसे 6 खघ पदार्थ बताएंगे जो आपको प्रेगनेंसी के दौरान नहीं खाने चाहिये।

निषिद्ध खाद्य पदार्थ खतरनाक हो सकते हैं और गर्भपात हो सकता है। यहाँ कुछ खाद्य पदार्थ दिए गए हैं जिन्हें गर्भावस्था के दौरान खाने से बचना चाहिए।

2

उच्च पारे वाली मछली
पारा बेहद जहरीला होता है। गर्भवती महिलाओं को एक महीने में एक या दो सर्विंग से ज्‍यादा मछली का सेवन नहीं करन चाहिये। इन मछलियों में शार्क, ट्यूना, किंग मैकेरल और स्‍वॉर्ड फिश शामिल हैं। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रागीनी अग्रवाल के अनुसार, "कच्ची मछली को भी खाने से बचा जाना चाहिए। गर्भावस्था के दौरान सुशी को खाने से पूरी तरह से बचा जाना चाहिए।"

6

कैफीन
अगर आप कैफीन के बिना कोई काम नहीं कर सकती तो दिन मे सिर्फ दो कप कैफीन ही लें। सबसे अच्छा यह है कि आप कॉफी से पूरी तरह दूरी बना लें। मुंबई की आहार विशेषज्ञ दीपशिखा अग्रवाल कहती हैं, ''गर्भावस्था के दौरान ज्यादा मात्रा में कैफीन लेना, खासकर पहले तीन महीने के दौरान, मिसकरेज और भ्रूण की दूसरी समस्याओं को जन्म दे सकता है। बेहतर होगा कि आप इसका सेवन संयमित मात्रा में करें।'

7

जंक फूड
प्रेगनेंट महिलाओं को बाहर का जंक फूड नहीं खाना चाहिये खास तौर वह जिसमें मैदा मिला हो। स्ट्रीट फूड से इंफैक्शन का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप ऐसे भोजन खाकर बीमार पड़ जाते हैं तो आपको दवाई का सहारा लेना पड़ेगा। सारे दवाई गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए अच्छे नहीं होते हैं। इसलिए जहां तक हो सके स्ट्रीट फूड से दूर ही रहें। इतना ही नहीं गर्भावस्था के दौरान महिलाओं का इम्युनिटी आमतौर पर सामान्य से कम हो जाता है। इससे वे बड़ी आसानी से इंफैक्शका का शिकार हो जाती हैं।

कच्‍चे स्‍प्राउट्स
स्‍प्राउट्स काफी हेल्‍दी होते हैं। लेकिन बिना पके हुए स्‍प्राउट्स प्रेगनेंट औरत के लिये अच्‍छे नहीं माने जाते। कच्‍चे स्‍प्राउट्स में आपको साल्मोनेला जैसा जीवाणु मिल सकता है। यह बीज से अच्‍छी तरह से धुला नहीं जा सकता। यह केवल पकाने के बाद ही हटाया जा सकता है। प्रेगनेंट महिलाएं इसे तब ही खा सकती हैं जब यह पूरी तरह से पकाया जा चुका हो।

1

शराब
शराब का यदा-कदा सेवन करने से कोई परेशानी नहीं होती है। पर अगर आप ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन करेंगे तो आपको इससे होने वाली समस्या से सावधान रहना चाहिए। दीपशिखा महिलाओं को चेताते हुए कहती हैं कि गर्भावस्था के दौरान बहुत अधिक मात्रा में शराब पीने से बच्चा और उनके दिमाग का विकास ठीक से नहीं होता है। साथ ही इससे बच्चे के चेहरे की बनावट भी प्रभावित होती है।

5

ऑइली खाने से बचें
गर्भवती महिलाओं को आपने खाने का बहुत ज्यादा ध्यान रखना चाहिए। जितना हो सके ऑयली और जंक फ़ूड से दूर रहें, क्योंकि इनमें नमक और शक्कर अधिक मात्रा में होता है और बहुत सारे प्रीजर्वेटिव केमिकल्स भी मौजूद रहते हैं जो गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चे पर बुरा असर डाल सकते हैं। इसके विपरीत उन्हें ताज़ा भोजन करना चाहिए। और जितना हो सके अपने भोजन में कैल्शियम, आयरन की मात्रा बढ़ा देनी चाहिए।

English summary

6 Foods You Must Avoid During Pregnancy

Here we list 7 foods which you must avoid during pregnancy.
Story first published: Thursday, April 19, 2018, 15:19 [IST]
Desktop Bottom Promotion