For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मीरा कपूर ने बीटरुट चाय पीते हुए की फोटो की शेयर, जानिए प्रेगनेंसी में इसे पीना है कितना फायदेमंद

|
Beetroot Tea: Health Benefits | Mira Rajput pregnancy में पीं रहीं हैं ये खास चाय | Boldsky

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत की जब से दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की खबर आई है तब से ही वो लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। मीरा इस दौरान अपनी डाइट पर खूब फोकस कर रही हैं। मीरा खुद भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी डाइट के बारे में लोग को बताती रहती हैं।

कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट स्टोरी पर पोस्ट किया था कि वह चुकंदर वाली चाय पी रही हैं। अगर आप भी गर्भावस्था में अपने चेहरे पर मीरा जैसा ग्लो चाहती हैं तो चुंकदर वाली चाय पीना शुरू करें। इस चाय को पीने से ना सिर्फ मां बल्कि बच्चे को भी बहुत फायदा होता है। तो आइए जानते हैं चुकंदर की चाय पीने के फायदे।

Mira Rajput is drinking Beetroot Chai in her Pregnancy days, Know its benefits here!

बॉडी को करता है डिटॉक्‍स

चुकंदर में फाइटोन्यूट्रिएंट्स भरपूर मात्रा में पाएं जाते हैं। जिन्हें बीटालेन्स कहा जाता है, जिनमें शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफलेमेशन गुण होते हैं, जो शरीर को प्राकृतिक रुप से डिटॉक्‍स करता है।

भ्रूण के विकास के ल‍िए

पहली तिमाही से ही प्रेग्नेंट महिलाओं को चुकंदर की चाय पीनी शुरू कर देनी चाहिए। दरअसल इसमें फॉलिक ऐसिड होता है और यह भ्रूण के विकास में मदद करता है। इसके अलावा यह स्पाइनल कॉर्ड के विकास में भी मदद करता है।


आयरन की कमी करता है पूरा

चुकंदर की चाय शरीर में खून की कमी को भी दूर करती है। अगर प्रेग्नेंसी के दौरान कभी भी खून की कमी महसूस हो तो चुकंदर की चाय पीनी शुरू कर दें। चुकंदर में आयरन प्रचुर मात्रा में होता है और यह शरीर में आयरन और खून की कमी को पूरी करता है।

डिलीवरी होगी आसान से

आयरन के अलावा चुकंदर की चाय में विटामिन सी भी होता है। इसलिए अगर प्रेग्नेंसी के दौरान आप इसका सेवन करती हैं तो डिलिवरी में भी आसानी होगी।

ब्लड प्रेशर

गर्भावस्था में अक्सर महिलाओं को बीपी से संबंधित समस्याएं होती है। इन परेशानियों को दूर करने के लिए चकुंदर की चाय या जूस पीना शुरू करें। चुकंदर में नाइट्रेट्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो रक्त वाहिकाओं में नाइट्रिक ऑक्साइड बढ़ाकर, रक्तचाप को स्वाभाविक रूप से नियंत्रित करते हैं, जिससे मस्तिष्क, हृदय और मांसपेशियों को पहले से अधिक मात्रा में ऑक्सीजन की मात्रा मिलती है।

चेहरे की ग्‍लो बढ़ाएं

प्रेगनेंसी के दौरान चुकंदर की चाय पीने से नेचुरल ग्‍लो बढ़ाता है, इसके सेवन से रक्‍त का शुद्धिकरण होता है। इसमें विटामिन सी होता है जो चेहरे से झाईयां साफ करने के साथ चेहरे कर रंगत को एक समान करता है।


रोग प्रतिरोधक क्षमता के ल‍िए

प्रेग्नेंसी के दौरान चुकंदर की चाय पीने का एक सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि यह आपके शुगर लेवल को मेनटेन रखती है। प्रेग्नेंसी के दौरान रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी चुकंदर की चाय काफी मदद करती है।

English summary

Mira Rajput is drinking Beetroot Chai in her Pregnancy days, Know its benefits here!

Here are reasons you should have beetroot tea in pregnancy, just like Mira Kapoor.
Story first published: Tuesday, August 28, 2018, 14:53 [IST]
Desktop Bottom Promotion