For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानें 9 महीने मां की कोख में क्या क्या करता है शिशु

|

पहली बार मां बनना खुद और पूरे परिवार के लिए बहुत खुशी का पल होता है। इस दुनिया में एक नई ज़िंदगी को लाना और अपने गर्भ में छोटी सी जान को पालने के अहसास को शब्‍दों में बयां कर पाना मुश्किल है।

कई महिलाओं को ये जानने की उत्‍सुकता होती है कि उनका शिशु गर्भ में क्‍या करता है और इसीलिए आज इस पोस्‍ट के ज़रिए हम आपको बताने वाले हैं कि गर्भ के अंदर शिशु क्‍या करता है।

what-does-the-baby-do-inside-the-womb

विशेषज्ञों की मानें तो शिशु ना केवल उंगलियों, पैर और अंगों को चलाना सीखता है बल्कि वो सपने भी देखता है और जम्‍हाई भी लेता है, अंगूठा भी चूसता है और ऐसी कई सारी चीज़ें करता है जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगें।

अगर आप अल्‍ट्रासाउंड के दौरान करीब से देखें तो आप गर्भ के अंदर अपने नन्‍हे से शिशु को देख सकते हैं। कई बार भ्रूण लगतार घूमता रहता है और पेट में लात भी मारता है।

विशेषज्ञों का कहना है कि भ्रूण जम्‍हाई लेने और किक मारने से ज़्यादा भी गर्भ के अंदर हरकतें करता है। अगर आप पहली बार मां बनने जा रही हैं तो जान लीजिए कि गर्भ के अंदर आपका शिशु क्‍या कुछ करता है।

गर्भ में रोना

ये जानकर आपका दिल टूट सकता है लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो अल्‍स्‍ट्रासाउंड से ये बात सामने आई है कि शिशु गर्भ के अंदर भी रोते हैं।

गर्भ में बॉन्डिंग

अगर आप जुड़वा बच्‍चों की मां बनने जा रही हैं तो गर्भ के अंदर आपके दोनों शिशुओं की बॉन्डिंग हो जाएगी। हालांकि, विशेषज्ञों का ये भी कहना है कि ये बॉन्डिंग मां के साथ भी होती है। गर्भावस्‍था के आखिरी 10 हफ्तों में शिशु अपनी मां की आवाज़ को सुन सकता है।

हिचकियां लेना

गर्भावस्‍था की पहली तिमाही के दौरान ही शिशु हिचकियां लेना शुरु कर देता है। आपको इसका अहसास नहीं होता लेकिन गर्भावस्‍था के अंतिम चरण तक आपको भी ये पता चलने लगता है। अगर आप ध्‍यान दें तो कई बार आप अपने गर्भ में शिशु की हिचकियों को महसूस कर सकती हैं।

गर्भ में हंसना

गर्भावस्‍था के 26वें हफ्ते में शिशु कई चीज़ों पर अपनी प्रतिक्रिया देने लगता है। इस दौरान बच्‍चा मुस्‍कुराता भी है।

जम्‍हाई लेना

गर्भ के अंदर शिशु जम्‍हाई भी लेता है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि गर्भ के अंदर बच्‍चा सबसे ज़्यादा सोता है और जब वो गर्भ के अंदर मूव करता है तो थक जाता है और उसे जम्‍हाई आने लगती है।

मूत्र भी करता है

जी हां, शिशु गर्भ के अंदर मूत्र यानि पेशाब भी करता है। पहली तिमाही के अंत में शिशु पेशाब करना शुरु कर देता है।

गर्भ में आंखें खोलना

गर्भावस्‍था के 28वें हफ्ते में शिशु गर्भ के अंदर आंखे खोलने लगता है। वो तेज़ रोशनी पर प्रतिक्रिया भी देने लगता है लेकिन इसमें चिंता करने वाली कोई बात नहीं है क्‍योंकि इससे शिशु बाहरी दुनिया की जानकारी लेता है।

खाने का स्‍वाद लेना

मां जो कुछ भी खाती है वो शिशु को जाता है और एमनिओटिक फ्लूइड के ज‍़रिए बच्‍चा इसके फ्लेवर का स्‍वाद चखता है। विशेषज्ञों की मानें तो ऐसा कहा जाता है कि 15वें हफ्ते में भ्रूण को मीठे का स्‍वाद पसंद आने लगता है और जब मीठा होता है तो शिशु ज़्यादा फ्लूइड लेता है।

English summary

What Does The Baby Do Inside The Womb?

So, what do you think a baby does inside the womb? Well, here are some of the babies activities that make you feel awesome being pregnant, take a look.
Desktop Bottom Promotion