For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्टडी में हुआ खुलासा, प्रेगनेंसी में कामकाजी महिलाओं का ये होता है सबसे बड़ा डर

|

अधिकतर कामकाजी महिलाओं को ऐसा लगता है कि गर्भवती होने से उनकी नौकरी को खतरा हो सकता है। उन्हें काम से निकाल दिया जा सकता है जबकि इसके उल्‍ट पिता बनने वाले पुरूषों को अक्‍सर नौकरी या कार्यस्थल पर बढ़ावा मिलता है। हाल ही में हुए एक रिसर्च में ये बात सामने आई है। इस स्टडी की माने तो मां बनने वाली औरतों को ऐसा महसूस होता है कि अब कार्यस्थल पर उनका अच्छे से स्वागत नहीं किया जाएगा। शोधकर्ताओं का कहना है कि यह उन महिलाओं पर किया गया पहला अध्ययन है, जिन्हें ऐसा महसूस होता है कि गर्भावस्था के दौरान उनमें नौकरी को लेकर असुरक्षा का भाव आ जाता है।

Pregnant women feel pushed out of their jobs: Study

शोध में सामने आया है कि महिलाओं ने जब अपने गर्भवती होने का खुलासा किया तो उन्होंने अपने ऑफिस और कार्यस्थल पर प्रोत्साहन का अनुभव कम किया। जब महिलाओं ने इस बात का जिक्र अपने मैनेजर या सहकर्मियों से किया तो उन्‍हें महसूस हुआ है कि उन्हें कार्यस्‍थल में पहले की तुलना में कम प्रोत्साहन नजर आने लगा। जबकि पुरूषों को प्रोत्साहित किए जाने की दर में बढ़ोतरी हुई।'

निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए शोधकर्ताओं ने इस रिसर्च से जुड़े दो सिद्धान्तों पर गहराई सेअध्ययन किया। पहले में यह पाया गया कि गर्भवती महिलाओं को नौकरी से निकाले जाने का डर रहता है। दूसरे में पुस्टियन ने पाया कि महिलाओं को ऐसा इस वजह से लगता है कि क्योंकि गर्भावस्था के दौरान निजी जिंदगी और करियर के क्षेत्र में कई बदलाव आते हैं। शोध में इस बात पर भी काफी जोर दिया गया है कि गर्भवती महिलाओं के साथ कार्यस्थल पर किस तरह से पेश आना चाहिए। कार्यस्‍थल पर माता और पिता दोनों को ही सामाजिक और करियर से जुड़ी हर संभव सहायता प्रदान करनी चाहिए ताकि वे अभिभावक के रुप में अपनी नई भूमिकाओं को अच्‍छे से न‍िभा सकें।

English summary

Pregnant women feel pushed out of their jobs: Study

Many working women feel they are being pushed out of their jobs when they become pregnant while new fathers often get a boost in their careers, say researchers.
Story first published: Monday, April 22, 2019, 14:12 [IST]
Desktop Bottom Promotion