For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

प्रेगनेंसी में करनी पड़ रही है हवाई यात्रा तो इन बातों का जरूर रखें ख्याल

|

बहुत सी महिलाओं को लगता है कि प्रेगनेंसी के दौरान ट्रैवलिंग के लिए हवाई यात्रा ज्यादा बेहतर विकल्प है जबकि असल में प्रेगनेंसी के दौरान बहुत बार हवाई यात्रा में भी परेशानी हो सकती है। देखा जाए तो गर्भावस्था के दौरान किसी भी तरह की यात्रा के दौरान बहुत सी बातों का ख्याल रखा जाना चाहिए। जैसे गर्भधारण के दौरान हवाई यात्रा भी सिर्फ 36 हफ्तों तक ही की जा सकती है। इस दौरान भी आपको बहुत सी छोटी बड़ी बातों का ख्याल रखते हुए सफर की तैयारी करनी होती है। आपको ये याद रखना चाहिए कि इस दौरान सिर्फ आप नहीं बल्कि आपका बच्चा भी आपके साथ यात्रा कर रहा होता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लाए हैं, जिनकी मदद से आपकी हवाई यात्रा प्रेगनेंसी के दौरान भी सुरक्षित हो सकती है।

न लें इंटरनेशनल फ्लाईट

न लें इंटरनेशनल फ्लाईट

सामान्य सी बात है, नेशनल के मुकाबले इंटरनेशनल फ्लाइट्स ज्यादा लंबी होती हैं। ऐसे में अगर गर्भवती महिला को प्लेन में ही लेबर पेन होता है तो सबसे पहले भाषा आपके लिए बड़ी समस्या बन सकती है। इतना ही नहीं, आपको बच्चे की नागरिकता संबंधी समस्या भी आ सकती है। उदाहरण के तौर पर मान लिजिए कि आपका बच्चा जहां जन्मा है, उसे वहीं की नागरिकता मिलेगी, लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा सा ज्यादा पेपरवर्क करना पड़ेगा।

डॉक्टरी सलाह

डॉक्टरी सलाह

अगर आप 28 हफ्तों की प्रेगनेंट हैं तो, ज्यादातर एयरलाइन्स आपसे डॉक्टर का पर​मिशन लेटर मांग सकती है ताकि फ्लाइट के दौरान किसी भी तरह के कॉम्पिलकेशन से बचा जा सके। हर गर्भवती महिला का अनुभव अलग होता है इसलिए प्लेन में जाने से पहले डॉक्टर से अच्छे से बातचीत करके ही जाएं।

तापमान

तापमान

हवाई यात्रा के दौरान, प्लेन के अंदर के तापमान से हर किसी के शरीर पर अलग प्रभाव पड़ता है। किसी को ज्यादा ठंड तो किसी को गर्मी का एहसास ज्यादा होता है। ऐसे में प्रेगनेंट महिला के लिए सही विकल्प है कि आप अच्छे से ओढ़ कर जाएं, ताकि जरूरत के मुताबिक आप कुछ जैकट्स और शॉल हटा सकें और ठंड लगने पर फिर से पहन भी सकें।

ओवर पैकिंग ना करें

ओवर पैकिंग ना करें

माना कि गर्भावस्था के दौरान आप अपने परिवार और दोस्तों के संग सफर पर निकली हैं, लेकिन फिर भी सामान जरूरत के हिसाब से ही रखें और ओवर पैकिंग से बचे। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पहले चेक इन करना, बोर्ड करना और फिर प्लेन तक पहुंचने में बहुत चलना फिरना पड़ता है। ऐसे में सामान कम होगा तो आपका काम आसान हो जाएगा। प्रेगनेंसी की हालत में बेवजह का सामान ढोना आपके और बच्चे के लिए हानिकारक हो सकता है।

तबियत का रखें ख्याल

तबियत का रखें ख्याल

हो सके तो प्रेगनेंसी की पहली तिमाही में हवाई यात्रा ना करें। इस दौरान मोर्निंग सिकनेस बहुत होती है। ऐसे में एयरप्लेन में आपको ज्यादा परेशानी हो सकती है। यदि किसी भी इमरजेंसी में आपको जाना भी पड़े तो आप याद रखकर अपने साथ मिंट टी ले जाना ना भूलें। इससे आपको सफर के दौरान राहत मिलेगी।

चुनें गलियारे वाली सीट

चुनें गलियारे वाली सीट

गर्भावस्था के दौरान आप फर्स्ट क्लास में सफर कर रही हैं लेकिन इस परिस्थिति में भी आपको परेशानी हो सकती है। ऐसे में आपके लिए सही यह होगा कि आप खिड़की वाली सीट के बजाय गलियारे वाली सीट चुनें, ताकि आपको कुछ एक्स्ट्रा जगह मिल सके और आने जाने में आपको आसानी हो।

English summary

Six Life-Saving Tips For Pregnant Moms Who Are Flying

Here is a list of six life-saving tips that pregnant women must keep in mind before flying.
Story first published: Monday, December 9, 2019, 17:54 [IST]
Desktop Bottom Promotion