For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍यों होती है प्रीमैच्‍योर डिलीवरी, जानें कारण

|

प्रीमैच्यूर डिलीवरी क्यों होती है ? Premature Delivery Symptoms and Causes | Boldsky

प्रेगनेंसी के दौरान हर महिलाएं चाहती हैं क‍ि उसकी डिलीवरी सुरक्षित हो और बच्‍चा भी स्‍वस्‍थ पैदा हो। लेकिन कभी-कभी कई वजहों से कुछ महिलाओं को समय से पूर्व ही डिलीवरी हो जाती हैं। जिसकी वजह से शिशु प्रीमैच्योर होता है। समय से बहुत पहले पैदा हुए कई शिशु शारीरिक संबधी समस्याएं होने की संभावना ज्यादा होती है और ऐसे में प्री मैच्‍योर बेबी का ध्‍यान रखना बहुत जरुरी होता है और उनका ध्‍यान अलग से रखा जाता हैं। आइए जानते हैं क‍ि क्यों होती है प्रीमैच्योर डिलीवरी, जानिए इसके मुख्य कारण।

गर्भाशय में संकुचन की वजह से

गर्भाशय में संकुचन की वजह से

क्योंकि गर्भाशय में समय से पहले संकुचन होने लगते हैं। इसके साथ ही गर्भाशय का मुँह सामान्य से ज़्यादा खुल जाता है जिस कारण शिशु माँ की कोख से बाहर आ जाता है। इस कारण शिशु प्रीमैच्योर होता है और उसमें स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कतें आ जाती हैं।

गर्भाशय की बनावट

गर्भाशय की बनावट

महिला के गर्भ में एक से अधिक शिशु है माँ या शिशु को कोई गंभीर रोग या संक्रमण हो गया है।

अगर महिला के गर्भाशय या गर्भाशय ग्रीव की बनावट में कोइ विकृति है।

अंडरवेट की वजह से

अंडरवेट की वजह से

महिला पहले कभी प्रीमैच्योर बेबी को जन्म दे चुकी है।

अगर महिला 17 साल से कम या 35 वर्ष से अधिक हैं ऐसे में प्रीमैच्योर डिलीवरी की संभावना बढ़ जाती है।

प्रेग्नेंसी के दौरान गर्भवती महिला बहुत दुबली या अंडरवेट हो

Pre-eclampsia की वजह से

Pre-eclampsia की वजह से

महिला में pre-eclampsia यानी अत्यधिक हाई बी.पी, ह्रदय रोग, मधुमेह, किडनी या लिवर डिसीस से भी बच्चा प्रीमैच्योर पैदा होने की सम्भावना बढ़ जाती है।

प्रीमैच्योर डिलीवरी संभावना तब बढ़ जाती है इसके अलावा जब महिला शराब या ड्रग्स का सेवन करती हो।

अधिक अबॉर्शन की वजह से

अधिक अबॉर्शन की वजह से

अधिक अबॉर्शन करवाने से या फिर दूसरी तिमाही में बच्चा गिर गया हो, ऐसे में प्रीमैच्योर डिलीवरी की संभावना होती है।

IUD भी हैं एक वजह

IUD भी हैं एक वजह

आप IUD (intra uterine device) के प्रयोग के दौरान गर्भवती हो गयीं और इसके बाद IUD को निकलवाना भूल गयीं।

अगर इंफेक्‍शन हो जाएं

अगर इंफेक्‍शन हो जाएं

महिला में गर्भाशय के मुँह के पास स्थित सर्विक्‍स में संक्रमण हो गया हो जैसे की group B streptococci नामक बैक्टीरिया से गंभीर संक्रमण, gonorrhoea, chlamydia, syphilis, trichomoniasis or gardnerella.

English summary

What Causes Premature Birth in Humans

Premature birth can have many causes which include problems with the fetus, the mother, or both. However, about fifty percent of the time, the cause or causes of a premature birth are unknown.
Story first published: Friday, January 10, 2020, 11:28 [IST]
Desktop Bottom Promotion