For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आलू पोस्तो की रेसिपी : बंगाली आलू खसखस के साथ

Posted By: Lekhaka
|

बंगाली आलू खसखस के साथ सरसों के तेल में, खसखस का क्रंच और आलू की सॉफ्टनेस ही बंगाली 'आलू पोस्तो' की सही पहचान है। बंगाल की पारम्परिक डिशों में से एक आलू पोस्तो असल में एक साइड डिश है, जिसे पूरे बंगाल में बहुत चाव से खाया जाता है। वैसे तो इसे आमतौर पर चावालों संग खाया जाता है, लेकिन रोटी के साथ ही इसका स्वाद बहुत लाजवाब लगता है।

बिना लहसुन और प्याज के बनने वाली इस सब्जी में सबसे खास मसालें है, कलौंजी और सरसों का तेल, जिससे इस सब्जी का स्वाद ही डिफरेंट हो जाता है। आज हम यहां इसी बंगाली सब्जी की पूर्ण रेसिपी आपके लिए लाए है। साथ ही साथ घर बैठे असानी से बनाने के लिए आपसे शेयर कर रहें है, इसका रेसिपी वीडियो और कुछ फोटोज भी।

आलू पोस्तो का रेसिपी वीडियो

aloo posto recipe
आलू पोस्तो की रेसिपी|कैसे बनाएं बंगाली आलू पोस्तो|खसखस संग आलू की रेसिपी आलू पोस्तो की रेसिपी|कैसे बनाएं बंगाली आलू पोस्तो|खसखस संग आलू की रेसिपी
आलू पोस्तो की रेसिपी|कैसे बनाएं बंगाली आलू पोस्तो|खसखस संग आलू की रेसिपी आलू पोस्तो की रेसिपी|कैसे बनाएं बंगाली आलू पोस्तो|खसखस संग आलू की रेसिपी
Prep Time
1 Hours
Cook Time
30M
Total Time
2 Hours

Recipe By: मीना भंडारी

Recipe Type: साइड डिश

Serves: 2

Ingredients
  • पोपी सीड्स (खसखस) - 3 टी स्पून

    हल्दी पाउडर - ¼ टी स्पून

    नमक स्वादानुसार

    हरी मिर्च (साबुत) - 1

    हरी मिर्च (कटी हुई) - 2 टी स्पून

    कलौंजी - 1 टी स्पून

    चीनी - 1 टी स्पून

    सरासों का तेल - 2 टेबिल स्पून

    आलू(छीले हुए और कटे हुए) - 2

    गर्म पानी - 1 ग्लास

    पानी - 2 टेबिल स्पून + धोने के लिए

Red Rice Kanda Poha
How to Prepare
  • 1. खसखस को छलनी में ले लें।

    2. पानी से अच्छे से धो लें।

    3. अब इन्हें बाउल में निकालर रख दे।

    4. अब इन्हें 1 घंटे के लिए गर्म डालकर भीगने दे।

    5. भीगने पर इनका पूरा पानी निकाल लें।

    6. साबुत हरी मिर्च को मिक्सी जार में डालें।

    7. अब इसमें भीगे हुए खसखस के दाने मिलाएं।

    8. फिर 2 टेबिल स्पून पानी मिलाकर अच्छा सा पेस्ट बना लें।

    9. वहीं एक पैन में सरसों का तेल गर्म करें।

    10. अब इसमे कलौंज और कटे हुए आलू डालें।

    11. अच्छे से हल्का का फ्राई करें।

    12. अब नमक और हल्दी डालें।

    13. अच्छे से मिलाकर, 10 मिनिट तक मध्यम आंच पर पकने दे।

    14. अब इसमे खसखस का पेस्ट डाल कर, अच्छे से मिक्स करें।

    15. पांच मिनिट के लिए पकने दें।

    16. अब इसमे हरी मिर���च और चीनी डालें।

    17. अच्छे से मिलाकर गैस बंद कर दें।

    18. गर्मा-गर्म परोसे।

Instructions
  • 1. आप चाहे खसखस को पूरी रात के लिए भी भीगो सकते है। लेकिन अगर आपको हाथो हाथ चाहिए तो आप इन्हें गर्म पानी में भीगोए।
  • 2. अगर आप चाहते है कि आलू जल्दी पके तो, इन्हें ढक कर पकाएं।
Nutritional Information
  • सर्विंग साइज - 1 cup
  • कैलोरीज - 226 cal
  • फैट - 3 g
  • प्रोटीन - 4 g
  • कार्बोहाइड्रेट्स - 15 g
  • शुगर - 3 g
  • फाइबर - 5 g

स्टेप बाई स्टेप - कैसे बनाएं आलू पोस्तो

1. खसखस को छलनी में ले लें।

aloo posto recipe

2. पानी से अच्छे से धो लें।

aloo posto recipe

3. अब इन्हें बाउल में निकालर रख दे।

aloo posto recipe

4. अब इन्हें 1 घंटे के लिए गर्म डालकर भीगने दे।

aloo posto recipe
aloo posto recipe

5. भीगने पर इनका पूरा पानी निकाल लें।

aloo posto recipe

6. साबुत हरी मिर्च को मिक्सी जार में डालें।

aloo posto recipe

7. अब इसमें भीगे हुए खसखस के दाने मिलाएं।

aloo posto recipe

8. फिर 2 टेबिल स्पून पानी मिलाकर अच्छा सा पेस्ट बना लें।

aloo posto recipe
aloo posto recipe

9. वहीं एक पैन में सरसों का तेल गर्म करें।

aloo posto recipe

10. अब इसमे कलौंज और कटे हुए आलू डालें।

aloo posto recipe
aloo posto recipe

11. अच्छे से हल्का का फ्राई करें

aloo posto recipe

12. अब नमक और हल्दी डालें।

aloo posto recipe
aloo posto recipe

13. अच्छे से मिलाकर, 10 मिनिट तक मध्यम आंच पर पकने दे।

aloo posto recipe
aloo posto recipe

14. अब इसमे खसखस का पेस्ट डाल कर, अच्छे से मिक्स करें।

aloo posto recipe
aloo posto recipe
aloo posto recipe

15. पांच मिनिट के लिए पकने दें।

aloo posto recipe

16. अब इसमे हरी मिरच और चीनी डालें।

aloo posto recipe
aloo posto recipe

17. अच्छे से मिलाकर गैस बंद कर दें।

aloo posto recipe

18. गर्मा-गर्म परोसे।

aloo posto recipe
English summary

आलू पोस्तो की रेसिपी

Aloo posto is an authentic Bengali recipe that is prepared as a side dish for rice. Watch the video recipe. Read the step-by-step procedure with images.
Story first published: Wednesday, September 20, 2017, 17:07 [IST]
[ 3.5 of 5 - 67 Users]
Desktop Bottom Promotion