For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कैसे बनाएं बनाना एंड जैम केक रेसिपी

Posted By: Namrata Shatsri
|
बनाना एंड जैम केक रेसिपी | कैसे बनाएं बनाना एंड जैम केक | Banana And Jam Cake Recipe | Boldsky

अगर आपको मीठा या केक पसंद है तो आज की रेसिपी आपके लिए ही है। जी हां, आज हम आपको बनाना एंड जैम केक रेसिपी के बारे में बता रहे हैं। ये केक जितना अच्‍छा दिखता है उससे कही ज्‍यादा ये टेस्‍टी है और इसे बनाने में भी आपको ज्‍यादा समय नहीं लगेगा।

इस यम्‍मी बनाना एंड केक को आप घर पर ही बना सकते हैं और ये घर पर बच्‍चों के साथ-साथ बड़ों को भी पसंद आएगा। आसान सी चीज़ों और सामग्री के साथ आप इस टेस्‍टी केक को बेक कर सकते हैं।

इस रेसिपी में आप जैम मिलाकर इसे मीठा स्‍वाद दे सकते हैं। इससे केक नरम भी रहेगा और प्‍लेन बनाना केक को एक अलग फ्लेवर भी मिलेगा।

अगर आप घर पर ही बनाना एंड जैम केक बनाना चाहते हैं तो इसकी रेसिपी की इस वीडियो को देखें और नीचे स्‍क्रॉल करके बनाना एंड जैम केक की रेसिपी के स्‍टेप बाय स्‍टेप प्रोसीजर के बारे में भी पढ़ें।

बनाना एंड जैम केक रेसिपी
बनाना एंड जैम केक रेसिपी, कैसे बनाएं बनाना एंड जैम केक, बनाना एंड जैम केक रेसिपी वीडियो, बनाना एंड जैम केक स्‍टेप बाय स्‍टेप
बनाना एंड जैम केक रेसिपी, कैसे बनाएं बनाना एंड जैम केक, बनाना एंड जैम केक रेसिपी वीडियो, बनाना एंड जैम केक स्‍टेप बाय स्‍टेप
Prep Time
25 Mins
Cook Time
50M
Total Time
1 Hours15 Mins

Recipe By: मीरा भंडारी

Recipe Type: डेज़र्ट

Serves: 8-10

Ingredients
  • मैदा : 1 ½ कप

    दूध : 1 कप

    चीनी : 1 कप

    मिल्‍क पाउडर : 1 कप

    मक्‍खन : ¾ कप

    बड़ा केला : 1 ( मसला हुआ )

    अखरोट : एक मुट्ठी

    चॉको चिप्‍स : एक मुट्ठीभर

    जैम : 2 चम्‍मच

    बेकिंग सोडा : 1 टेबलस्‍पून

    दालचीनी पाउडर : ½ टेबलस्‍पून

    बेकिंग पाउडर : 1 टेबलस्‍पून

Red Rice Kanda Poha
How to Prepare
  • 1. एक कटोरी लें और उसमें एक कप दूध, एक कप चीनी और 1 कप मक्‍खन डालें।

    2. इसे अच्‍छी तरह से फेंट लें ताकि घोल में कोई गुठलियां ना रह जाएं।

    3. अब इसमें मिल्‍क पाउडर डालें।

    4. दोबारा फेंट लें।

    5. छलनी के साथ एक और कटोरा लें।

    6. इसमें मैदा मिलाएं और फिर बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा डालें।

    7. अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें।

    8. इसे घोल में डालकर अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें।

    9. मैश किया हुआ केला डालें।

    10. जैम डालकर मुट्ठी भर अखरोट ( छोटे आकार में कटे हुए ) और मुट्ठीभर चॉको चिप्‍स डालें।

    11. अब दालचीनी पाउडर डालें।

    12. इसे अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर घोल तैयार कर लें।

    13. बेकिंग ट्रे लें और उसमें ब्रश से मक्‍खन लगाएं।

    14. इस पर एक चुटकी मैदा छिड़कें।

    15. घोल को बेकिंग ट्रे पर डज्ञलें और मिश्रण को स्‍पैच्युला की मदद से फैला दें।

    16. तब तक ओवन को 160 डिग्री पर 10 मिनट के लिए प्री हीट कर लें।

    17. ओवन में बेकिंग ट्रे रखें और केक को 45-50 मिनट के लिए 160 डिग्री सेल्‍सियस पपर बेक कर लें।

    18. इसके बाद, केक बेक हुआ या नहीं चैक करने के लिए उसमें एक फोर्क डिप करें।

    19. बेकिंग ट्रे से केक निकाल लें।

    20. पीस काटकर सर्व करें।

Instructions
  • ध्‍यान रहे घोल में बिलकुल भी गुठले नहीं बनने चाहिए।
Nutritional Information
  • सर्विंग साइज़ - 1 पीस
  • कैलोरी - 159 कैलोरी
  • फैट - 6.0 ग्राम
  • प्रोटीन - 2.7 ग्राम
  • कार्बोहाइड्रेट - 23.8 ग्राम
  • फाइबर - 2.0 ग्राम

स्‍टेप बाय स्‍टेप - कैसे बनाएं

1. एक कटोरी लें और उसमें एक कप दूध, एक कप चीनी और 1 कप मक्‍खन डालें।

बनाना एंड जैम केक रेसिपी
बनाना एंड जैम केक रेसिपी
बनाना एंड जैम केक रेसिपी

2. इसे अच्‍छी तरह से फेंट लें ताकि घोल में कोई गुठलियां ना रह जाएं।

बनाना एंड जैम केक रेसिपी

3. अब इसमें मिल्‍क पाउडर डालें।

बनाना एंड जैम केक रेसिपी

4. दोबारा फेंट लें।

बनाना एंड जैम केक रेसिपी

5. छलनी के साथ एक और कटोरा लें।

बनाना एंड जैम केक रेसिपी

6. इसमें मैदा मिलाएं और फिर बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा डालें।

बनाना एंड जैम केक रेसिपी
बनाना एंड जैम केक रेसिपी
बनाना एंड जैम केक रेसिपी

7. अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें।

बनाना एंड जैम केक रेसिपी

8. इसे घोल में डालकर अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें।

बनाना एंड जैम केक रेसिपी

9. मैश किया हुआ केला डालें।

बनाना एंड जैम केक रेसिपी

10. जैम डालकर मुट्ठी भर अखरोट ( छोटे आकार में कटे हुए ) और मुट्ठीभर चॉको चिप्‍स डालें।

बनाना एंड जैम केक रेसिपी
बनाना एंड जैम केक रेसिपी
बनाना एंड जैम केक रेसिपी

11. अब दालचीनी पाउडर डालें।

बनाना एंड जैम केक रेसिपी

12. इसे अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर घोल तैयार कर लें।

बनाना एंड जैम केक रेसिपी

13. बेकिंग ट्रे लें और उसमें ब्रश से मक्‍खन लगाएं।

बनाना एंड जैम केक रेसिपी

14. इस पर एक चुटकी मैदा छिड़कें।

बनाना एंड जैम केक रेसिपी

15. घोल को बेकिंग ट्रे पर डज्ञलें और मिश्रण को स्‍पैच्युला की मदद से फैला दें।

बनाना एंड जैम केक रेसिपी

16. तब तक ओवन को 160 डिग्री पर 10 मिनट के लिए प्री हीट कर लें।

बनाना एंड जैम केक रेसिपी

17. ओवन में बेकिंग ट्रे रखें और केक को 45-50 मिनट के लिए 160 डिग्री सेल्‍सियस पपर बेक कर लें।

बनाना एंड जैम केक रेसिपी

18. इसके बाद, केक बेक हुआ या नहीं चैक करने के लिए उसमें एक फोर्क डिप करें।

बनाना एंड जैम केक रेसिपी

19. बेकिंग ट्रे से केक निकाल लें।

बनाना एंड जैम केक रेसिपी

20. पीस काटकर सर्व करें।

बनाना एंड जैम केक रेसिपी
बनाना एंड जैम केक रेसिपी
English summary

बनाना एंड जैम केक रेसिपी, कैसे बनाएं बनाना एंड जैम केक, बनाना एंड जैम केक रेसिपी वीडियो, बनाना एंड जैम केक स्‍टेप बाय स्‍टेप

banana-and-jam-cake-recipe
[ 5 of 5 - 78 Users]
Desktop Bottom Promotion