For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बंगाली बैंगन भाजा की रेसिपी

Posted By: Lekhaka
|

बंगाल के पारम्प​रिक साइड में से एक 'बैंगन भाजा', हर बंगाली घर में इसे खूब चाव खाया जाता है। नमक, हल्दी, मिर्च पाउडर जैसे आम मसालों से बनने वाली यह डिश पारम्परिक तौर पर डीप फ्राई की जाती है। लेकिन अगर आफ फिटनेस फ्रिक है तो, आप इसे शैलो फ्राई या फिर ग्रील भी कर सकते है।

बाहर से क्रंची और अंदर से मुलायम बैंगन के भाजा में मसालों का उम्दा स्वाद आता है। आमतौर पर इसे सरसों के तेल में ही पकाया जाता है, जिससे इसे तीखापन और हटकर स्वाद मिलता है।

लेकिन ऐसा नहीं है कि इसे सिर्फ सरसों के तेल में ही पकाया जा सकता है, आप चाहें तो अपने स्वाद अनुसार कोई सा भी कुकिंग आॅइल का इस्तेमाल कर सकती है।

इस बंगाली डिश को बनाना भी बहुत ही सरल है। अगर आप भी इस बार कुछ नई साइड डिश की तलाश में है तो हम आपके लिए लाए है, बैंगन भाजा की रेसिपी। इतना ही नहीं आप काम और आसान हो जाए, इसलिए हम आपसे शेयर कर रहें है इसकी स्टेप बाई स्टेप विधि, रेसिपी वीडियो और फोटोज।

begun bhaja recipe
बैंगन भाजा की रेसिपी|बंगाली बैंगन भाजा की रेसिपी|बैंगन फ्राई|बंगाली बैंगुन भाजा की रेसिपी
बैंगन भाजा की रेसिपी|बंगाली बैंगन भाजा की रेसिपी|बैंगन फ्राई|बंगाली बैंगुन भाजा की रेसिपी
Prep Time
5 Mins
Cook Time
10M
Total Time
15 Mins

Recipe By: मीना भंडारी

Recipe Type: साइड डिश

Serves: 6-7 पीस

Ingredients
  • बैंगन - 1

    नमक - 1 टेबिल स्पून

    हल्दी पाउडर - 1 टी स्‍पून

    लाल मिर्च पाउडर - ½ टेबिल स्पून

    सरसों का तेल - तलने के लिए

Red Rice Kanda Poha
How to Prepare
  • 1. सबसे पहले बैंगन के गोल और मोटे पीस काट लीजिए।

    2. इन्हें एक बाउल में रखें।

    3. अब इसमें नमक मिलाएं।

    4. फिर हल्दी और मिर्च पाउडर मिला दें।

    5. अब इन्हें अच्छे से मिलाएं और यह बैंगन के सभी पीसेज पर मसाला पूरी तरह के मल लें।

    6. एक पैन में तलने के लिए सरसों का तेल गर्म करें।

    7. जब यह अच्छे से गर्म हो जाए तो, इसमें बैंगन के पीसेज डाल दें।

    8. एक तरफ से फ्राई होने के बाद, इनकी साइड बदल दें, ताकि यह दोनों ओर से पक जाए।

    9. जब तक यह दोनों साइड से ब्राउन न हो जाए, तब तक इन्हें फ्राई करें।

    10. इन्हें पैन से निकाल कर, गर्मा-गर्म परोसे।

Instructions
  • 1. ध्यान रहें कि सरसों का तेल इतना बढ़िया से गर्म हो जाए कि उसमें से धुआ निकलने लगे।
  • 2. पारम्परिक तौर पर इस डिश में बैंगन के पीसेज को डीप फ्राई किया जाता है, लेकिन आप चाहें तो इसे शैलो फ्राई या फिर ग्रील भी कर सकते है।
  • 3. अगर आप इसे और क्रिस्प बनाना चाहते है तो इसके लिए आप थोड़ा चावल के आटे का इस्तेमाल कर सकते है।
Nutritional Information
  • सर्विंग साइज - 2 pieces
  • कैलोरीज - 300 cal
  • फैट - 15 g
  • प्रोटीन - 3 g
  • कार्बोहाइड्रेट्स - 27 g
  • फाइबर - 0.6 g

स्टेप बाई स्टेप - कैसे बनाएं बैंगन भाजा

1. सबसे पहले बैंगन के गोल और मोटे पीस काट लीजिए।

begun bhaja recipe

2. इन्हें एक बाउल में रखें।

begun bhaja recipe

3. अब इसमें नमक मिलाएं।

begun bhaja recipe

4. फिर हल्दी और मिर्च पाउडर मिला दें।

begun bhaja recipe
begun bhaja recipe

5. अब इन्हें अच्छे से मिलाएं और यह बैंगन के सभी पीसेज पर मसाला पूरी तरह के मल लें।

begun bhaja recipe

6. एक पैन में तलने के लिए सरसों का तेल गर्म करें।

begun bhaja recipe

7. जब यह अच्छे से गर्म हो जाए तो, इसमें बैंगन के पीसेज डाल दें।

begun bhaja recipe

8. एक तरफ से फ्राई होने के बाद, इसकी साइड बदल दें, ताकि यह दोनों ओर से पक जाए।

begun bhaja recipe

9. जब तक यह दोनों साइड से ब्राउन न हो जाए, तब तक इन्हें फ्राई करें।

begun bhaja recipe

10. इन्हें पैन से निकाल कर, गर्मा-गर्म परोसे।

begun bhaja recipe
begun bhaja recipe
English summary

Begun Bhaja Recipe | Bengali Baingan Bhaja Recipe | Baingan Fry | Bengali Begun Bhaja Recipe

Begun bhaja is a traditional Bengali recipe that is commonly prepared as a side dish. Watch the video recipe. Read and follow the step-by-step procedure.
[ 4.5 of 5 - 100 Users]
Desktop Bottom Promotion