For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्रिस्पी फलाफल बनाने की रेसिपी है बेहद आसान, आज ही करें ट्राई

Posted By:
|

फलाफल एक बहुत ही बढ़िया डिश है। इसकी मजेदार बात ये है कि फलाफल की बाहरी लेयर क्रिस्पी होती है और अंदर से ये उतना ही नरम होता है। इसे सफेद चना या फिर बाकला से तैयार किया जाता है। इसे शाम के स्नैक्स ऑप्शन के तौर पर रख सकते हैं या फिर आप इसे साइड डिश की तरह भी शामिल कर सकते हैं।

Crispy Falafel Recipe in Hindi

आप फलाफल को टिक्की की तरह अपने सैंडविच या बर्गर में भी लगा सकते हैं। आमतौर पर फलाफल को डीप फ्राई किया जाता है, मगर आप इसे और ज्यादा हेल्दी तथा टेस्टी बनाने के लिए बेक कर सकते हैं। चलिए बिना देर किये जानते हैं फलाफल बनाने की रेसिपी।

फलाफल बनाने की सामग्री

1 कप भीगे हुए सफ़ेद चने
4 लहसुन की कलियां
1 चम्मच जीरा
1 चम्मच धनिया के बीज
1 ¼ चम्मच तेल
¾ चम्मच बेकिंग पाउडर
½ कप कटा प्याज
½ चम्मच पीसी इलायची
½ कप कटा ताजा धनिया के पत्ते
½ कप पार्सले या फिर पुदीना के पत्ते भी प्रयोग कर सकते हैं
¼ चम्मच ताजा पिसी हुई काली मिर्च
नमक स्वादानुसार

फलाफल बनाने की विधि

Crispy Falafel Recipe in Hindi

1. सबसे पहले भिगाये सफेद चने को पानी से धो लें और पंखे की हवा में सुखा लें।
2. अब काबुली चने के साथ कटा प्याज, जीरा, धनिया के बीज, इलायची, धनिया, पार्सले या पुदीना, नमक, बेकिंग पाउडर, लहसुन और काली मिर्च को मिक्सर में डालें। अच्छा पेस्ट बनाकर इसे बाउल में निकल लें।
3. हाथों में थोड़ा सा तेल लगा लें और और फलाफल मिश्रण का थोड़ी थोड़ी मात्रा लेकर इसे टिक्की या फिर गोल आकार दे दें।
4. इस पूरे मिश्रण से अपने मनचाहे आकार बना लें।
5. अब इन फलाफल को थोड़ा सेट करने के लिए 15 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें।
6. आप तब तक ओवन को 375 फारेनहाईट पर सेट करें और पैन पर ¼ चम्मच तेल लगा लें।
7. अब 25-30 मिनट तक फलाफल को बेक करें और इस बीच फलाफल को पलट लें ताकि दोनों तरफ से पके।
8. जब फलाफल का रंग दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन हो जाये तब ओवन बंद कर दें और फलाफल को बाहर निकाल लें।
9. इसे आप गर्मागर्म अपनी मनपसंद चटनी के साथ एंजॉय करें। यदि आप इसे बाद में खाना चाहते हैं तो फ्रिज में रख लें।
10. आप ओवन के अलावा फलाफल को डीप फ्राई भी कर सकते हैं। इसके लिए पैन में पांच से छह चम्मच तेल गर्म करें। तेल के अच्छे से गर्म हो जाने पर इसे दोनों तरफ गोल्डन ब्राउन हो जाने तक फ्राई करें।
आपका टेस्टी फलाफल सर्व करने के लिए तैयार है।

English summary

Crispy Falafel Recipe in Hindi

In today’s recipe, we are going to tell, how you can prepare crispy and tasty falafel at your home.
[ of 5 - Users]
Desktop Bottom Promotion