For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

डायबिटिज मरीज के लिए पनीर खीर

डायबिटिक रोगी के लिये लो फैट पनीर की खीर बहुत अचछी होती है। आइये जानते हैं इसे बनाने कि विधि-

|

अगर आप मुधमेह रोगी हैं तो हम समझ सकते हैं कि आपको मीठा खाने का कितना मन करता होगा। लेकिन डॉक्‍टर के मना करने के बावजूद भी आप मीठा खाने का कोई न कोई बहाना ढूंढ ही लेते होंगे। आज हम आपको खास मधुमेह रोगियों के लिये ही पनीर की खीर बनाने कि विधि बताएंगे। लो फैट वाली पनीर खीर में शुगर फ्री डाला जाता है जिससे कि यह आपको नुकसान न करे।

आप इस शानदार खीर के गाढ़े रुप और स्वाद का मज़ा आराम से ले सकते हैं। केवल इतना ध्यान रखें कि आपने पनीर को दूध के पूरी तरह ठंडा करने के बाद ही डाला है, जिससे दूध फटेगा नहीं।

Paneer Kheer

सामग्री

3 कप लो फेंट दूध , 99.7% वसा मुक्त
1 कप कसा हुआ लो फॅट पनीर
2 टी-स्पून शुगर सबस्टिट्यूट
एक चौथाई टी-स्पून इलायची पाउडर

विधि
एक चौड़े नॉन-स्टिक पॅन में दूध गरम करें और मध्यम आँच पर 5 से 6 मिनट या दूध के उबलने तक, बीच-बीच में हिलाते हुए पका लें।
पुरी तरह ठंडा करने के लिए एक तरफ रख दें।
पनीर डालकर अच्छी तरह मिला लें। कम से कम1 घंटे के लिए फ्रिज में रखें।
ठंडा परोसें।

English summary

How to Paneer Kheer

This sweet recipe is dedicated to diabetic people to satisfy their sweet tooth with this cardamom-flavoured low fat paneer kheer, made with sugar substitute in replacement to sugar.
Story first published: Thursday, June 22, 2017, 16:50 [IST]
Desktop Bottom Promotion