For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लौकी की खीर बनाने की सरल विधि

|

लौकी से आप कई तरह की डिश तैयार कर सकती हैं। अगर आपके यहां लौकी रखी हुई है तो आप उससे स्‍वादिष्‍ट खीर बना सकती हैं। यह बिल्‍कुल गाजर के खीर की तरह बनाई जा सकती है।

 नारियल और चावल की खीर नारियल और चावल की खीर

लौकी की खीर बनाना काफी आसान है। इस खीर को बनाने के लिये आपको बहुत ही मुलायम लौकी लेनी होगी जिससे वह जल्‍दी गल जाए। आप इसमें ढेर सारे मेवे डाल सकती हैं और गरमा गरम या फिर ठंडा कर के सर्व कर सकती हैं। आइये देखते हैं लौकी की खीर बनाने की विधि-

lauki kheer recipe, how to make lauki kheer

कितने- 3-4 सदस्‍यों के लिये
तैयारी में समय- 5 मिनट
पकाने में समय- 25 मिनट

सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच घी या तेल
  • कप घिसी लौकी
  • 2.5 कप फुल फैट मिल्‍क
  • 1 चुटकी केसर
  • ¼ छोटा चम्मच इलायची पाउडर
  • 5 बड़े चम्मच चीनी
  • 5 - 6 सूखी गुलाब की पंखुड़ियां
  • 1 से 2 चम्मच गुलाब जल (वैकल्पिक)
  • 12 - 15 काजू
  • 1 बड़ा चम्मच किशमिश

विधि -

  1. एक कढाई या पैन में 1 चम्‍मच घी गरम करें। फिर उसमें घिसी हुई लौकी डाल कर धीमी आंच पर 5 मिनट तक पकाएं।
  2. फिर उसमें 2.5 कप दूध मिलाएं और चलाती रहें।
  3. 5-6 मिनट के बाद दूध में चुटकीभर केसर मिलाएं।
  4. इसे चलाइये और दूध को पकाती रहिये।
  5. जब दूध पक कर थोड़ा सा कम हो जाए तब इसमें 4-5 चम्‍मच शक्‍कर मिलाइये।
  6. फिर इसे चलाइये और इसमें इलायची पावडर मिक्‍स कर के ऊपर से काजू डालिये।
  7. अब इसे 3 मिनट तक पकाइये।
  8. आखिर में आंच बंद कर के इसमें गुलाबी की पंखुडियां डालिये और गरमा गरम सर्व कीजिये।

English summary

lauki kheer recipe

To make lauki kheer, use the same method as carrot kheer. The recipe is very simple and even a beginners can cook.
Story first published: Tuesday, August 16, 2016, 17:08 [IST]
Desktop Bottom Promotion