For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

माइक्रोवेव चॉकलेट केक

|

माइक्रोवव ना केवल खाना गरम करने के ही काम आता है बल्‍कि आप इसमें मन चाहा चॉकलेट केक भी बना सकती हैं। माइक्रोवेव में केक बनाना कोई साइंस नहीं है बल्‍कि यह तो बच्‍चों का खेल है।

अगर आपको केक बनाना आता है तो बहुत ही अच्‍छी बात है क्‍योंकि यह आज जो हम केक की रेसिपी बताएंगे वह बिल्‍कुल वैसे ही बनेगी। बस फर्क इतना होगा कि यह ओवन की जगह पर माइक्रोवेव में बनेगा। आइये जानते हैं कि यह चॉकलेट केक माइक्रोवेव में बनाया कैसे जाता है।

कुकर में ऐसे बनाइये ऑरेंज केककुकर में ऐसे बनाइये ऑरेंज केक

रेसिपी पकाने में समय- 30 मिनट

Microwave Chocolate Cake

सामग्री-

  • 2 कप मैदा
  • 1 3/4 कप कैस्‍टर या पावडर वाली शक्‍कर
  • 2/3 कप तेल या बटर
  • 2/3 कप कोकोआ बटर
  • 1 कप पानी
  • 1 चम्‍मच वैनीला एसेंस
  • 1.5 चम्‍मच बेकिंग सोडा
  • 1/2 चम्‍मच बेकिंग सोडा
  • 1 चम्‍मच नमक
  • 3 अंडे
  • माइक्रोवेव केक डिश

विधि -

  1. टिन के बेस पर बटर पेपर लगा कर उस पर तेल या बटर अच्‍छी तरह से लगा दें। उसके बाद मैदा या चीनी से अच्‍छे से कोटिंग कर दें।
  2. आटा, कोकोआ, बेकिंग सोडा और पावडर को छान कर एक मिक्‍सिंग बाउल में डाल लें।
  3. फिर उसमें नमक, शक्‍कर, फैट, पानी और वैनीला मिक्‍स करें।
  4. इसे अच्‍छी तरह से किसी लकड़ी के चम्‍मच या बीटर से फेंटे।
  5. अब एक एक कर के अंडे फोड़ कर केक वाले मिश्रण में डाल कर दुबारा फेंटे।
  6. अब मिश्रण को केक के कंटेनर में डालें।
  7. इसे फुल पावर पर पकाएं और जब यह हो जाए तब इसे 5 मिनट के लिये माइक्रोवेव में ही रहने दें और फिर निकाल कर ठंडा कर लें।
  8. फिर इसे चाकू से काटें और सर्व करें।

Read more about: cake केक
English summary

माइक्रोवेव चॉकलेट केक

Learn how to make Microwave Chocolate Cake ecipe here.
Story first published: Tuesday, March 29, 2016, 10:04 [IST]
Desktop Bottom Promotion