For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कुकर में ऐसे बनाइये ऑरेंज केक

|

ऑरेंज केक को बनाने के लिये असली संतरे का प्रयोग किया जाता है। यह टेस्‍टी केक बिना माइक्रोवेस-ओवन के भी बनाया जा सकता है। इस रेसिपी में हम अंडे और बेकिंग पावडर का प्रयोग करेंगे।

केक को कुकर में बेक करने के लिये बालू या नमक की जरुर नहीं पड़ती। इसकी जगह पर आप इडली स्‍टैंड या माइक्रोवे सेफ बाउल का प्रयोग बेकिंग ट्रे को रखने के लिये कर सकती हैं। अब आइये जानते हैं ऑरेंज केक को कुकर में बनाने की विधि।

READ: यम्‍मी ओरियो चीज़केक रेसिपी

Orange Cake In Cooker Recipe With Egg

कितना- 1/2 किलो ऑरेंज केक
तैयारी में समय- 5 मिनट
पकाने में समय- 37 मिनट

सामग्री-

  • मैदा- 3/4 कप (1 Cup = 240 ML)
  • पावडर शक्‍कर- 3/4 कप
  • अंडे- 2
  • वेनीला एसेंस- 1 चम्‍मच
  • तेल- 1 चम्‍मच
  • बेकिंग पावडर- 1-1/2 चम्‍मच
  • संतरे का पल्‍प- 1 कप

विधि -

  1. एक कटोरे में अंडे को फोड़ कर उसमें 1 चम्‍मच वेनीला एसेंस मिलाएं। फिर शक्‍कर मिलाएं।
  2. इसे बीटर से मिक्‍स करें। अब इसमें तेल, मैदा, बेकिंग पावडर डाल कर मिक्‍स करें।
  3. अब इसमें मैदा और बेकिंग पावडर डाल कर फिर से बीटर से मिक्‍स करें।
  4. जब मिश्रण अच्‍छी से मिक्‍स हो जाए तब इसमें ऑरेंज पल्‍प मिक्‍स कर के बीटर से मिक्‍स करें।
  5. ध्‍यान रहे कि केक के मिश्रण में ज़रा सा भी पल्‍प ना रहे।
  6. आपका केक पेस्‍ट तैयार है, अब हम बेकिंग की तैयारी करेंगे।
  7. केक का टिन एल्युमिनियम का बना होना चाहिये। यह काफी अच्‍छा होता है।
  8. अगर आप स्‍टील का बेकिंग टिन प्रयोग करेंगी तो आपका केक जल सकता है।
  9. बेकिंग ट्रे को तेल और 1 चम्‍मच मैदा छिड़क कर तैयार कर लें।
  10. अब आप केक का पेस्‍ट इस ट्रे में उडे़ल सकती हैं।
  11. केक को 37 मिनट तक कुकर में 37 मिनट तक बेक करना है।
  12. एक बड़ा सा कुकर लें, जिसमें केक का टिन आराम से समा जाए।
  13. अब उसमें इडली स्‍टैंड रखें, फिर उसके ऊपर केक टिन को रखें। इससे आपका केक जलेगा नहीं।
  14. अब कुकर की सीटी निकाल कर कुकर का ढक्‍कन लगा दें। आंच को तेज कर दें।
  15. 2 मिनट के बाद आंच को धीमा कर दें और 25 मिनट तक ऐसे ही रहनेदें।
  16. 25 मिनट के बाद आंच बंद रहने दें। फिर लिड को हटा कर केक को चेक करें।
  17. केक को चेक करने के लिये उसमें टूथ पिक लगाएं, अगर वह सफाई से बाहर निकल आए तो केक पक गया होगा।
  18. नहीं तो आप केक को 5-7 मिनट तक और पका सकती हैं।
  19. अब केक पूरी तरह से पक जाए तब लिड को दुबारा लगा दें और कुकर को 10 मिनट के लिये ठंडा होने दें।
  20. 10 मिनट के बाद टिन को कुकर से बाहर निकालें। केक को आराम से चाकू की सहायता से बाहर निकालें।
  21. आखिर में केक को फेंटी हुई क्रीम से सजाइये और सर्व कीजिये।

English summary

Orange Cake In Cooker Recipe With Egg

Orange Cake is made with real orange pulp. Baking in cooker without Sand or Salt. Uses Egg with Baking Powder.
Story first published: Tuesday, September 8, 2015, 12:20 [IST]
Desktop Bottom Promotion