For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Holi Recipe: होली पर ठंडाई का मजा करना है दोगुना, इस आइस्क्रीम रेसिपी को करें ट्राई

|
Thandai Icecream

होली का दिन रंगों के साथ टेस्टी पकवान खाने का भी दिन है। कई लोग होली के दिन भाग की ठंडाई पीते और पिलाते हैं। होली मनाने के लिए आप अपनी घर में बहुत सारी रेसिपीज जैसे गुझिया, मिठाई तैयार करती होंगी। लेकिन इस होली आप एक यूनीक रेसिपी ट्राई कर सकती हैं, यह है ठंडाई की आइस्‍क्रीम, जो आप अपने घर में आने वाले महमानों के लिए तैयार कर सकते हैं। आइये जानते हैं ठंडाई आस्‍क्रीम बनाने की व‍िधि-

सर्विंग - 8 लोग
बनाने में समय - 20 मिनट

ठंडाई आइस्क्रीम बनाने के लिए सामग्री-

  1. दूध- 1 लीटर
  2. चीनी- 300 ग्राम
  3. कार्नफ्लोर- 1/2 कप
  4. ताजी क्रीम- 1 1/2 कप
  5. केसर- थाड़ी सी
  6. बादाम- 1/2 कप
  7. सौंफ- 1 चम्‍मच
  8. इलायची- 3-4 पाउडर

RECIPE: ब्रेड वॉलनट आइसक्रीम


रेसिपी-

1. एक कटोरे में कार्नफ्लोर को एक कप ठंडे पानी के साथ मिक्‍स कर के रख दें।

2. अब दूसरे कटोरे में दूध गरम करें और उसमें केसर मिला कर साइड में रख दें।

3. अब एक गहरा पैन लें, उसमें एक लीटर दूध डालकर उबालें और फिर चीनी डाल दें।

4. कुछ देर के बाद उसमें कार्नफ्लोर वाला मिश्रण डाल कर लगातार चलाते रहें।

5. अब गैस की आंच बंद कर दें और इसे ठंडा होने के लिए रख दें।

6. अब इस ठंडे दूध में बादाम, सौंफ और इलायची को अच्‍छे से मिलाएं।

7. फिर इसमें केसर वाला दूध मिक्‍स करें।

8. मिक्‍स करने के बाद ठंडाई वाले मिश्रण को फ्रीजर में रख दें। इसे 6 घंटों के लिये डीप फ्रीज करें।

9. आपकी ठंडाई आइसक्रीम तैयार है। अपने मेहमानों को सर्व करें।

English summary

Thandai Ice Cream: Holi Recipe

If you are planning to prepare thandai, you can also try a lip smacking and delicious thandai ice cream. Ice creams can enjoy and relish the taste of thandai in the icy form. The recipe to prepare this Holi recipe is also simple. Take a look...
Desktop Bottom Promotion