For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कभी खाई है आपने जामुन से बनी आईसक्रीम, यहां पढ़ें रेसिपी

Posted By:
|

गर्मी का मौसम हो और आइसक्रीम देखकर जी ना ललचा जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। आमतौर पर हम समर्स में तरह-तरह की आईसक्रीम खाना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी जामुन के फल से बनी आईसक्रीम टेस्ट की है। जामुन के फल से बनी यह स्वादिष्ट आइसक्रीम खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। आप इसे घर पर सिर्फ 15 मिनट में तैयार कर सकते हैं और फिर इसे कुछ देर के लिए जमने के लिए रख दें। गर्मी में इस ठंडी-ठंडी आईसक्रीम को खाने का अपना एक अलग ही आनंद है। इसके लिए आपको व्हीप्ड क्रीम की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आपकी घर की ताजी मलाई, दूध, चीनी और कॉर्न फ्लोर की मदद से इसे तैयार कर सकते हैं। इसे पार्टियों में परोसें या खाने के बाद डेसर्ट के रूप में खाएं और आनंद लें। इस रेसिपी को ज़रूर ट्राई करें, और हमें बताएं कि यह कैसी बनी। तो चलिए शुरू करते हैं इसे बनाना-

Jamun Ice Cream

जामुन आइसक्रीम की सामग्री


4 सर्विंग्स

• 2 कप जामुन

• 1/2 कप कंडेंस्ड मिल्क

• 6 पुदीने के पत्ते

• 1 बड़ा चम्मच कॉर्न फ्लोर

• 1/2 कप फ्रेश क्रीम

• 1/2 कप चीनी

• 2 बड़े चम्मच गुनगुना दूध

स्टेप 1 जामुन की प्यूरी बना लें

जामुन को डी-सीड करें और ग्राइंडर में डालें। जामुन प्यूरी बनाने के लिए ब्लेंड करें।

स्टेप 2 मिश्रण तैयार करें

एक बर्तन में ताजी क्रीम, कंडेंस्ड मिल्क और चीनी डालें। कॉर्नफ्लोर को गुनगुने दूध में मिलाकर घोल बना लें। घोल को बर्तन में डालें। बर्तन को मध्यम आँच पर रखें और अच्छी तरह मिलाएँ ताकि कोई गांठ न रह जाए। अच्छी तरह मिलाएं और इसे कुछ मिनट के लिए तब तक पकने दें जब तक आपको गाढ़ा मिश्रण न मिल जाए।

स्टेप 3 इसे जमने दें

आंच बंद कर दें और मिश्रण को एक एयरटाइट कंटेनर में डालें। इसे ठंडा होने दें और फिर फ्रीजर में रख दें। इसे 2 घंटे के लिए जमने के लिए रख दें।

स्टेप 4 परोसने के लिए है तैयार

पूरी तरह से जमने के बाद पुदीने की पत्तियों से सजाकर निकाल लें और परोसें।

English summary

Easy Jamun Ice Cream Recipe At Home In Hindi

Here is the simple and delicious jamun ice cream recipe in hindi. Know more.
[ of 5 - Users]
Desktop Bottom Promotion