For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्वीट लवर्स नवरात्रि के दिनों में बना सकते हैं काजू कतली की यह क्विक और ईजी रेसिपी

Posted By:
|

जिन लोगों को मीठा खाना काफी पसंद होता है, उन्हें हर दिन कुछ ना कुछ मीठा खाने की क्रेविंग होती है। वैसे अब जब कई त्योहार बस आने को हैं, तो ऐसे में आपको भी कुछ दिनों पहले से ही मीठा खाने की इच्छा होने लगी होगी। विशेष रूप से, अगर आपने नवरात्रि के दिनों में व्रत रखा है और आप घर पर ही एक बेहद डिलिशियस स्वीट डिश अर्थात् काजू कतली बना सकते हैं। यह एक ऐसी स्वीट डिश है, जो हर किसी को बेहद पसंद आती है। आमतौर पर लोगों को इसे बनाने में काफी समय लगता है, लेकिन अगर आप आसान तरीके से इसे बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आप मिल्क पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको मिल्क पाउडर की मदद से बनने वाली काजू कतली की रेसिपी के बारे में बता रहे हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप भी इसे एक बार तो जरूर ट्राई करना चाहेंगे। पूरी रेसिपी पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करते रहें-

easy kaju katli with milk powder for navratri in hindi

मिल्क पाउडर काजू कतली की सामग्री

• 500 ग्राम मिल्क पाउडर

• 2 कप काजू रात भर भीगे हुए

• 150-200 ग्राम पिसी हुई चीनी

• 1/2 छोटा चम्मच पिसी हुई हरी इलायची

• 1 कप दूध

• 1 छोटा चम्मच घी

काजू कतली बनाने की विधि-

• सबसे पहले, आप एक नॉन-स्टिक पैन लें और उसमें दूध व मिल्क पाउडर डाल दें।

• इसे अच्छी तरह से मिलाने के लिए हिलाते रहें और लगभग 5-7 मिनट तक उबलने दें।

• अब एक एक ब्लेंडर जार में भीगे हुए काजू को थोड़े से पानी के साथ डालें और एक महीन पेस्ट बना लें।

• जब मिल्क पाउडर गाढ़ा होने लगे तो उसमें काजू का पेस्ट व पिसी हुई चीनी डालकर अच्छी तरह मिला लें।

• अब, इसमें घी डालें और एक बार फिर से चलाएं। ध्यान रखें कि आप इसे चलाते रहें, अन्यथा मिश्रण चिपक सकता है।

• अंत में, इसमें हरी इलायची पाउडर डालें और इसे अच्छी तरह मिलाएं।

• अब आप आंच को बंद कर दें।

• वहीं दूसरी ओर, एक प्लेट को थोडा़ सा घी लगाकर चिकना कर लें।

• अब तैयार काजू का मिश्रण उस पर फैला दें।

• इसे फैलाने में थोड़ी परेशानी हो सकती है। ऐसे में आप एक बटर पेपर पर इसे निकालकर बेलन की मदद से हल्के हाथों से बेल लें।

• साथ ही चांदी के वर्क को भी चारों तरफ लगाएं और इसे अच्छी तरह सेट होने दें।

• आपकी डिलिशियस काजू कतली बनकर तैयार है। आप इसे डायमंड या अपनी पसंद की शेप में काट सकते हैं।

English summary

easy kaju katli with milk powder for navratri in hindi

Here is the simple and delicious kaju katli with milk powder recipe for navratri in hindi. Know more.
Story first published: Friday, October 1, 2021, 18:26 [IST]
[ of 5 - Users]
Desktop Bottom Promotion