For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भगवान श्री कृष्ण को प्रिय है पंचामृत, इस आसान पारंपरिक रेसिप से करें तैयार

Posted By:
|

जन्माष्टमी एक ऐसा पर्व है जिसके आने की खुशी सिर्फ बड़ों को ही नहीं बल्कि बच्चों को भी होती है। बाल गोपाल के जन्म उत्सव के तौर पर जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। कृष्ण भक्तों के लिए ये दिन बहुत खास होता है। इस दिन प्रसाद के रूप में कान्हा को नैवेद्य अथवा भोग में पंचामृत चढ़ाने की परंपरा है। माना जाता है कि पांच प्रकार के मिश्रण से बनने वाले पंचामृत से गोपाल प्रसन्न होते हैं। यह एक मीठा पेय होता है जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं पंचामृत तैयार करने की सामग्री और विधि के बारे में।

पंचामृत बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:

पंचामृत बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:

500 ग्राम दूध

1 कप दही

4 तुलसी के पत्ते

1 चम्मच शहद

1 चम्मच गंगाजल

इन चीजों का भी कर सकते हैं प्रयोग:

इन चीजों का भी कर सकते हैं प्रयोग:

100 ग्राम चीनी (पिसी हुई)

एक चम्मच चिरौंजी

2 चम्मच मखाने

1 चम्मच घी

पंचामृत बनाने की विधि

पंचामृत बनाने की विधि

पंचामृत अथवा चरणामृत को तैयार करने से पहले आप मन ही मन कान्हा को याद करें। पवित्र मन से इसे बनाना आवश्यक है क्योंकि ये प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाएगा। आप कोई साफ़ बर्तन लें। अब इसमें सबसे पहले दूध डालें और शहद मिला कर घोल लें। अब गंगाजल और तुलसी के पत्ते डाल दें। अंत में दही डालकर मिला लें। आपके कान्हा के लिए पंचामृत तैयार है। आप चाहें तो विकल्प के तौर पर दी हुई सामग्री भी आप इसमें डाल सकते हैं।

English summary

Janmashtami Special: Easy Recipe Of Charnamrit Or Panchamrit In Hindi

Charanamrit is an authentic sweet drink that is prepared during festivals, especially Janmashtami and offered to Lord Krishna as naivedyam.
[ of 5 - Users]
Desktop Bottom Promotion