For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मकर संक्रांति स्पेशल: ऐसे बनाएं कुरकुरे मूंग दाल के पकोड़े, अंगुलिया चाटते रह जायेंगे आप

Posted By:
|

मकर संक्रांति का त्यौहार आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। आमतौर पर मकर संक्रांति के पर्व पर लोग तिल के लड्डू, गजक और चिक्की बनाते हैं। लेकिन बहुत जगह पर मूंग दाल पकौड़ा भी बनाये जाते हैं। वैसे मकर संक्रांति के समय थोड़ा थोड़ा ठंड का मौसम होता है और ऐसे में क्रिस्पी और गर्मागर्म पकौड़ा खाने को मिल जाए तो मजा आ जाता है, इसलिए आज हम आपको मूंग दाल पकौड़ा रेसिपी बता रहे हैं।

makar sakranti

आवश्यक सामग्री

- 500 ग्राम मूंग दाल
- एक बड़ा चम्मच लहसुन-अदरक पेस्ट
- 2 से 3 हरी मिर्च बारीक कटी
- आधा कप हरा धनिया बारीक कटा
- एक चुटकी हींग
- एक छोटा चम्मच चाट मसाला
- एक छोटा चम्मच गरम मसाला पाउड
- स्वादानुसार नमक
- तेल

इस छठ पूजा पर आप भी घर में बनाएं बिहार का स्पेशल ठेकुआ

Makar Sankranti 2021 : गुरुवार को मकर संक्रांति, क्या खिचड़ी खाना होगा शुभ? । Boldsky

विधि
- मूंग की दाल साफ करके धो लें और इसे एक बर्तन में 7 से 8 घंटे के लिए पानी में भिगो कर रख दें।
- जब दाल फूल जाए तो उसे दोनों हाथों से रगड़कर उसका छिलका अच्छी तरह अलग करके दाल को पानी से निकाल लें. आप चाहें तो बिना छिलके वाली मूंग दाल इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
- अब मूंग दाल को मिक्सर में थोड़ा मोटा पीस लें. दाल का पेस्ट गाढ़ा रहना चाहिए और ध्यान रखें कि यह पेसट पतला न हो।
- इसके बाद दाल के पेस्ट में हींग, गरम मसाला पाउडर, चाट मसाला, अदरक-लहसुन का पेस्ट, हरी मिर्च, हरी धनिया और नमक डालकर एक चम्मच से चलाते हुए अच्छी तरह मिक्स कर लें।
- दाल के मिक्सचर को हैंड ब्लेंडर या चम्मच से चलाते हुए अच्छी तरह फेंट लें।
- अब गैस पर एक कड़ाही में तेल गर्म करें और हाथ में दाल का मिक्सचर लेकर मिश्रण के पकौड़े बनाकर तेल में डालें। एक बार में 6 से 7 पकौड़े तेल में ालकर मध्यम आंच पर सेकें।
- पकौड़ों को एक बड़े चम्मच से पलट-पलट कर चारों तरफ से हल्के ब्राउन होने तक फ्राई करें और फिर उन्हें कड़ाही से निकालकर एक प्लेट में टिश्यू पेपर लगाएं। उसमें पकौड़े रख लें।
- इसी तरह पूरे मिश्रण से गर्मागर्म मूंग दाल की मंगौड़ी बनाकर हरी चटनी और सॉस के साथ सर्व करें।

शिल्पा शेट्टी से सीखें क्रिसमस के मौके पर हेल्दी फ्रूट केक बनाना

English summary

Moong Dal Pakoda ki Recipe

Moong Dal pakode are most inviting when cooked right. Perfectly cooked Moong Dal Pakora should have crispy exterior and will remain fluffy & soft inside.
Story first published: Wednesday, January 13, 2021, 18:31 [IST]
[ of 5 - Users]
Desktop Bottom Promotion