Just In
- 1 hr ago
डे आउटिंग के लिए एकदम परफेक्ट है कीर्ति का यह डेनिम लुक
- 4 hrs ago
बिग बॉस 14 की स्ट्रांग कंटेस्टेंट होने के साथ-साथ बेहद फैशनेबल हैं रूबीना दिलैक
- 6 hrs ago
कॉन्टेक्ट लेंस का करती हैं इस्तेमाल, तो मेकअप करते समय इन बातों का रखें ध्यान
- 11 hrs ago
26 जनवरी राशिफल: धनु राशि वालों को मिलेगी आज बड़ी सफलता, इन राशियों का भी दिन रहेगा खास
Don't Miss
- Sports
गौतम गंभीर ने कहा- शुभमन गिल की हुई शानदार शुरुआत, लेकिन पांव अभी जमीन पर रखने होंगे
- News
Budget 2021: किसानों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है सरकार, 19 लाख करोड़ तक मिलेगा कृषि लोन
- Movies
26 जनवरी 2021 Pics: अबराम ने गाया हम होंगे कामयाब, सोहा की बेटी इनाया का प्यारा ट्रिब्यूट
- Finance
इन बिजनेस लीडर्स को मिला पद्म पुरस्कार
- Automobiles
सर पर बाइक उठाए मजदूर का वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने दी प्रतिक्रिया
- Education
Republic Day 2021 Speech: 72वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का भाषण
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
सुबह का नाश्ता या फिर शाम की चाय, मूंग टोस्ट है परफेक्ट स्नैक
ब्रेकफास्ट या स्नैक्स ऑप्शन के तौर पर मूंग टोस्ट काफी पसंद किया जाता है। मूंग दाल और ब्रेड से तैयार होने वाली ये रेसिपी हेल्दी होने के साथ स्वाद में भी काफी मजेदार होती है। शाकाहारी लोग जो ब्रेड ऑमलेट नहीं खा सकते हैं ये उनके लिए परफेक्ट नाश्ता है। मूंग दाल में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। आप खासतौर से सर्दियों के मौसम में गर्मागर्म मूंग टोस्ट का स्वाद ले सकते हैं। आइये बिना देर किये जानते हैं मूंग टोस्ट बनाने की रेसिपी।

मूंग टोस्ट बनाने के लिए सामग्री:
सफेद ब्रेड स्लाइस - 4
मूंग दाल 1 कप
हरी मिर्च 3 से 4
नमक स्वादानुसार
बेसन 1½ चम्मच
बेकिंग पाउडर 1 चम्मच
तेल 3 से 4 चम्मच
नींबू का रस 1½ चम्मच
बारीक़ कटा धनिया ½ कप

मूंग टोस्ट बनाने की विधि
1. आप एक से दो घंटे पहले ही मूंग दाल को पानी में भीगा कर रख दें।
2. मूंग दाल के फूल जाने पर उसमें से पानी अलग कर दें। अब इसमें तीन हरी मिर्च डालें।
3. मूंग दाल का एक अच्छा पेस्ट तैयार कर लें।
4. एक बाउल में पेस्ट निकाल लें और इसमें बेसन, बेकिंग पाउडर, नमक, नींबू का रस और धनिया के पत्ते मिलाकर अच्छे से मिक्स करें।
5. अब ब्रेड लें और उसके एक तरफ इस मिश्रण को अच्छे से लगाएं। इसी तरह बाकी ब्रेड में भी आप ये पेस्ट अच्छे से लगा लें।
6. अब एक पैन लें और उसे गर्म करें।
7. अब ब्रेड के जिस तरफ मूंग दाल का पेस्ट लगा है उसे नीचे की तरफ रखकर पैन में पकाएं। थोड़ा सा तेल भी लगा लें।
8. अब ब्रेड के दूसरी तरफ भी आप ये पेस्ट लगा लें।
9. ब्रेड को पलटकर दूसरी तरफ भी क्रिस्पी और हल्का ब्राउन होने दें।
10. जब ब्रेड दोनों तरफ से ब्राउन और क्रिस्पी हो जाये तो इसे प्लेट में निकाल लें।
11. इसे आप अपनी मनपसंद चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।

नोट:
अगर आप झटपट टोस्ट तैयार करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मूंग दाल एक-दो घंटे पहले से भीगा कर रखना जरुरी है।
Boldsky लाइफस्टाइल की सारी खबरें यहां पाएं | Subscribe to Hindi Boldsky.