For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चखिये कोलकाता की लाजवाब बिरयानी का स्‍वाद

|

बिरयानी पसंद करने वालों के लिये कोलकाता एक तीर्थस्‍थान बन चुका है। कोलकाता की बिरयानी हर किसी को जरुर आजमानी चाहिये। यह बिरानी लगभग लखनऊ की बिरयानी की तरह बनाई जाती है। अगर आप नॉन वेज के शौकीन हैं तो कोलकाता की स्‍पेशल बिरयानी को जरुर बनाएं। इसमें खूब सारे मसाले पड़ते हैं, जो कि इस बिरयानी का स्‍वाद बढा़ देते हैं। तो आइये जानते हैं इसको बनाने की विधि को।

लोगों के लिये: 6
पकाने का समय: 1 घंटा

kolkata biryani

सामग्री:
चिकन - 500 ग्राम (मध्यम आकार के टुकड़े)
बासमती चावल - 4 कप (धोया और सोखा
आलू - 4 छीला और दो टुकडो़ में कटा
दही - 2 कप
लाल मिर्च पाउडर - 1 टी स्‍पून
हल्दी पाउडर - 1 टी स्‍पून
एक प्याज - 2 (बारीक कटा हुआ)
अदरक - 1 इंच
लहसुन - 8
हरी मिर्च - 5
हरी इलायची - 4
तेज पत्ते - 4
दालचीनी - 1
लौंग - 5
केसर - 1 चुटकी
दूध - 1 कप
गुलाब जल - 1 टी स्‍पून
केवडा़ जल - 1 टी स्‍पून
नमक - स्‍वादअनुसार
तेल - 2 चम्‍मच
घी - 4 चम्‍मच

विधि-

दही, लाल मिर्च पाउडर, हल्‍दी और नमक के साथ चिकन को मैरिनेट कर लें। दो कटोरे में आधा कप दूध डालिये और उसमें केवड़ा और केसर मिलाइये।

चावल को हल्‍की आंच पर 10 मिनट के लिये तेज पत्‍ता और इलायची डाल कर पकाना होगा। उसके बाद चावल का पानी निकाल कर उसे कुछ समय के लिये एक किनारे रख दें।

अब गरम मसाले की सारी सामग्रियों को इकट्ठे पैन में डाल कर 30 सेकेंड के लिये भून लें। फिर जब यह ठंडा हो जाए तब इसे बारीक पीस लें।

एक पैन लीजिये, उसमें तेल डालिये और 2 कटे हुए प्‍याज डालिये। प्‍याज हो जाने के बाद उसके बाद उसमें अदरक, लहसुन और हरी मिर्च का पेस्‍ट मिलाइये और मध्‍यम आंच पर भूनिये। फिर एक चम्‍मच भर कर तैयार गरम मसाले का पाउडर डालिये।

अब मैरिनेट किया हुआ चिकन पैन में डाल कर चलाएं। इसके बाद पैन को ढंक दें और आंच को एक दम हल्‍का कर दें। चाहें तो पानी भी मिला सकती हैं।

जब तक किचन हो रहे हों, तब तक एक पैन में कटे हुए प्‍याज को घी में डीप फ्राई कर लीजिये और एक किनारे रख दीजिये। इसी तरह से कटे हुए आलुओं को भी फ्राई कीजिये।

अब खाने का एक बडा़ सा कटोरा लीजिये और उसमें चारों ओर घी लगा दीजिये। उसमें एक परत चावल की फैला दीजिये, फिर चिकन ग्रेवी को फैलाइये और फिर 2 आलुओं को रख दीजिये।

इसके ऊपर थोडा़ गरम मसाला छिड़किये, फ्राई किये हुए प्‍याज, गुलाब जल, केवडा़ और दूध में मिला हुआ केसर डालिये। इसी तरह से जब तक सारी सामग्रियां समाप्‍त नहीं हो जाती तब तक इसी प्रकार की लेयर बनाती जांए। लेकिन सबसे ऊपर चावल की परत होनी चाहिये।

अब इस कटोरे का मुंह गेहूं के आटे दा्रा सील कर दीजिये जिससे भाप बाहर ना निकले। उसके बाद इसको 10 से 15 मिनट तक के लिये पकाइये कम आंच पर पकाइये।

अब आपकी बिरयानी बिल्‍कुल तैयार है, इसे रायते या हलीम के साथ सर्व कीजिये।

English summary

Authentic Kolkata Biryani Recipe | चखिये कोलकाता की लाजवाब बिरयानी का स्‍वाद

The special features of the Kolkata biryani is that spices are much milder than other biryani recipes. Also, potato is an integral vegetable of this Bengali recipe.
Desktop Bottom Promotion