For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ईद पर बनाइये स्‍पेशल बिरयानी रेसीपी

|

भारत एक ऐसा देश है जहां पर हर महीने अलग-अलग तरह के त्‍योहार होते हैं। अभी दुर्गा पूजा खत्‍म ही हुई थी कि ईद ने लोंगो के मुंह पर मुसकान बिखेर दी।

जहां नवरात्र में हम मुंह बांध कर केवल कुछ ही फलाहार तक सीमित रहते हैं वहीं पर ईद में इसका उल्‍टा होता है, जहां पर बिना स्‍वादिष्‍ट पकवानों के ईद मन ही नहीं सकती। ईद खुशियों का त्‍योहार है जिसको प्रकट करने के लिये हर घर में तरह-तरह के पकवान और व्‍यंजन बनाये जाते हैं।

READ: ईद के मौके पर पहने कुछ खास, देखें क्‍या है ट्रेंड में...

इस पाक मौके पर कबाब, बिरयानी, शीरा आदि जैसे कुछ खास व्‍यंजन हैं जो लगभग हर घरों में बनाए जाते हैं। हर राज्‍य में बिरयानी बनाने का अपना अलग ही अंदाज होता है।

ईद के इस मुबारक मौके पर आज हम आपके लिये कुछ खास तरीके की स्‍वादिष्‍ट बिरयानी ले कर आए हैं। यह बिरयानी अलग-अलग राज्‍यों से हैं जो कि आपको बहुत पसंद आएगी।

हैदराबादी दम बिरयानी

हैदराबादी दम बिरयानी

हैदराबादी दम बिरयानीहैदराबादी दम बिरयानी

कोलकाता की बिरयानी

कोलकाता की बिरयानी

बिरयानी पसंद करने वालों के लिये कोलकाता एक तीर्थस्‍थान बन चुका है। कोलकाता की बिरयानी हर किसी को जरुर आजमानी चाहिये। यह बिरानी लगभग लखनऊ की बिरयानी की तरह बनाई जाती है।

एग बिरयानी

एग बिरयानी

अंडा पसंद करने वालों के लिये एग बिरयानी जन्‍नत है। चिकन और मटन बिरयानी के बाद इसी का नाम आता है।

हांडी बिरयानी

हांडी बिरयानी

घर पर कोई महमान आया हो या फिर आपका ही कभी कुछ अलग सा खाने का दिल कर रहा हो, तो बिना देर किये हुए बनाइये हंडी बिरयानी। जो लोग वेज के शौकीन हैं उनके लिये यह वेज हंडी बिरयानी किसी अमृत से कम नहीं होगी।

फिश बिरयानी

फिश बिरयानी

मछली से तरह-तरह के व्‍यंजन बनाएं जाते हैं, जैसे फिश करी, फिश कीमा आदि। आज हम आपको बनाना सिखाएंगे फिश बिरयानी, जिसे खाते ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा।

वेजीटेबल बिरयानी

वेजीटेबल बिरयानी

रोज रोज अगर आप एक ही तरह का खा-खाकर बोर हो गये हैं तो आप आज ही घर में वेजीटेबल बिरयानी बना कर नये स्वाद का मजा ले सकते है इसके सुगंध मात्र से ही घरवालों की भूख और भी बढ़ जाएगी।

English summary

Biryani Recipes For Bakra Eid | ईद पर बनाइये स्‍पेशल बिरयानी रेसीपी

Biryani recipes are novelty when it comes to the festival of Eid. Here are some the must try recipe for Eid. Choose from these types of biryani to feast..
Desktop Bottom Promotion